IPL 2023 GT vs MI Qualifier 2 Highlights: गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हराकर फाइनल का टिकट कटा लिया है. अब 28 मई दिन रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात का सामना महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. क्वालीफायर दो में टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने शुभमन गिल के शतक के दम पर 233 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में मुंबई इंडियंस की पूरी टीम 18.2 ओवर में 171 के स्कोर पर ढेर हो गयी. गुजरात लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो गया.
डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने शुक्रवार को मुंबई इंडियंस को 62 रन से हराकर लगातार दूसरी बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में प्रवेश किया. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर शुभमन गिल के 129 रन की मदद से तीन विकेट पर 233 रन बनाये. इसके जवाब में मुंबई की टीम 18.2 ओवर में 171 रन पर आउट हो गयी. गुजरात की टीम रविवार को फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी. गुजरात की ओर से मोहित शर्मा ने 5 विकेट चटकाये. उन्होंने अपने दो ओवर में 4 विकेट चटकाये. मोहित ने 2.2 ओवर गेंदबाजी की और पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.
मोहित शर्मा ने दूसरी बार एक ही ओवर में दो विकेट चटकाये हैं. उन्होंने पहले क्रिस जॉर्डन को दो रनों पर पवेलियन भेजा और उसके बाद पीयूष चावला को शून्य पर आउट कर दिया. स्टार बल्लेबाज ईशान किशन आज के महत्वपूर्ण मैच में बल्लेबाजी करने नहीं आये. गुजरात ने मैच पर पूरी तरह पकड़ बना ली है.
मोहित शर्मा ने एक ही ओवर में दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाकर मैच का रुख बदल दिया है. सूर्यकुमार यादव अर्धशतक बनाकर बोल्ड हो गये. उसके बाद विष्णु विनोद भी हार्दिक के हाथों कैच होकर पवेलियन लौट गये हैं. क्रीज पर इस समय क्रिस जॉर्डन और टिम डेविड मौजूद हैं. मुंबई को जीत के लिए अब भी 5 ओवर में 78 रनों की जरूरत है.
कैमरन ग्रीन 30 के निजी स्कोर पर आउट हो गये हैं. जोशुआ लिटल ने उन्हें बोल्ड कर दिया है. मुंबई इंडियंस को 124 के स्कोर पर चौथा झटका लगा है. जीत के लिए अब भी मुंबई को 100 से ज्यादा रनों की दरकार है. नये बल्लेबाज के रूप में विष्णु विनोद क्रीज पर आये हैं. दूसरे छोर पर सूर्यकुमार यादव हैं.
गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने 234 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है. गुजरात ने 20 ओवरों में तीन विकेट पर 233 रन बनाए. टीम के लिए शुभमन गिल ने 129 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि साई सुदर्शन ने 43 रन बनाए. वहीं, अकाश मधेवाल और पीयूष चावला ने 1-1 विकेट चटकाए.
शुभमन गिल शतक बनाकर आउट हो गये हैं. उन्होंने 60 गेंद पर 129 रनों की शानदार पारी खेली. 192 के स्कोर पर गुजरात टाइटंस को दूसरा झटका लगा है. गिल ने अपनी पारी में 7 चौके और 10 छक्का जड़ा. आकाश मधवाल की गेंद पर टिम डेविड ने गिल का कैच पकड़ा. नये बल्लेबाज के रूप में कप्तान हार्दिक पांड्या क्रीज पर आये हैं.
गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाला क्वालीफायर 2 मुकाबला अगर रद्द होता है तो गुजरात टाइटंस को इसका फायदा होगा और सीधे फाइनल में प्रवेश कर जाएगी. दरअसल, इसका कारण लीग चरण में गुजरात का शानदार खेल और मुंबई से ज्यादा प्वाइंट होना है. लीग चरण में गुजरात के 20 अंक रहे थे. जबकि मुंबई के सिर्फ 16 अंक थे. ऐसे में लीग स्टेज में ज्यादा अंक होने का फायदा गुजरात को मिलेगा और वह मैच रद्द होने पर सीधा फाइनल में प्रवेश कर जाएगी.
IMD की वेबसाइट के अनुसार अहमदाबाद में आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा, वहीं अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा. क्रिकेट फैन्स के लिए खुशखबरी ये है कि गुजरात और मुंबई के बीच एक जोरदार मुकाबला फैंस को देखने को मिलेगा.
आईपीएल इतिहास में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अबतक कुल 3 बार आमना-सामना हुआ है. इसमें मुंबई का पलड़ा भारी रहा है. मुंबई ने गुजरात को 2 मुकाबले में मात दी है. जबकि गुजरात के नाम एक मैच में मुंबई को मात दी है. हालांकि इस बार टक्कर क्वालीफायर की है और दोनों टीमें कमाल की फॉर्म में चल रही है. ऐसे में इस मैच में किसका पलड़ा भारी रहेगा यह कहना मुश्किल है.
कैमरन ग्रीन, रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल
गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 का क्वालीफायर मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग 'जियो सिनेमा' एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, दासुन शनाका, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, साई सुदर्शन, श्रीकर भरत, जयंत यादव, शिवम मावी, जोशुआ लिटिल, प्रदीप सांगवान, मैथ्यू वेड, अभिनव मनोहर, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, रविश्रीनिवासन साई किशोर, उर्विल पटेल, यश दयाल
इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडॉर्फ, नेहल वढेरा, विष्णु विनोद, रमनदीप सिंह, संदीप वारियर, कुमार कार्तिकेय, रिले मेरेडिथ, शम्स मुलानी, अर्जुन तेंदुलकर, डुआन जानसेन, अरशद खान, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, राघव गोयल
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला आज (26 मई) गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो वाला मुकाबला है. मैच जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी. इस मुकाबले को जीतकर हार्दिक पंड्या की नजर लगातार दूसरी बार फाइनल में एंट्री करने पर होगी. वहीं रोहित शर्मा की टीम छठी बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए जोर लगाएंगे.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए