India vs South Africa Women Highlights: भारत और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के बीच आज (2 फरवरी) टी20 ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला गया. दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पांच विकेट से हराकर यह सीरीज जीत ली. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रन बनाये. दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने 18 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. मैच ईस्ट लंदन के बफैलो पार्क में खेला गया. दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही इस सीरीज में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय ग्रुप राउंड में कोई मैच नहीं हारी थी. दक्षिण अफ्रीका में ही 9 फरवरी से आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से ये सीरीज उनके लिए काफी अहम था.
दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पांच विकेट से हराकर त्रिकोणीय सीरीज पर कब्जा कर लिया है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका टीम को जीत के लिए 110 रनों का लक्ष्य दिया था. दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट गंवाकर 18 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.
दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे इस ट्राई सीरीज में भारत, दक्षिण अफ्रीका के अलावा वेस्टइंडीज की टीम भी शामिल थी. भारतीय टीम ग्रुप राउंड में कोई मैच नहीं हारी. उसने तीन मैच जीते जबकि एक मैच बारिश के कारण धुल गया. दक्षिण अफ्रीका ने चार में से दो मैच जीते और वो एक मुकाबला हारी. वहीं वेस्टइंडीज की टीम चार में से एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी और फाइनल की रेस से बाहर हो गई.
भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के बीच टी20 ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला आज (2 फरवरी) ईस्ट लंदन के बफैलो पार्क में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 06:30 बजे शुरू होगा. वहीं टॉस 6 बजे किया जाएगा. भारत में इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर होगा. वहीं आप इसकी लाइव-स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देख जा सकते हैं. वहीं मैच की लाइव अपडेट्स आप prabhatkhabar.com पर पढ़ सकते हैं.
भारत ने फाइनल से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मुकाबले खेले थे. जिसमें से एक मैच में जीत मिली तो वहीं दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. सीरीज के पहले ही मैच में ही भारत का सामना मेजबान टीम से हुआ. पहले मैच में भारतीय टीम ने अफ्रीका को 27 रन से हराया और सीरीज में विजयी आगाज किया था. भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 147 रन बनाए. यास्तिका भाटिया 35, दीप्ति शर्मा 33 और अमनजोत कौर ने 41 रन बनाए. भारत ने 148 रन का लक्ष्य दिया जो साउथ अफ्रीका के लिए मुश्किल साबित हुआ. दक्षिण अफ्रीका की टीम नौ विकेट पर 120 रन ही बना सकी और 27 रन से मैच हार गई. दीप्ति शर्मा ने तीन और देविका वैद्य ने दो विकेट लिए.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए