मुख्य बातें
India vs South Africa Women Highlights: भारत और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के बीच आज (2 फरवरी) टी20 ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला गया. दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पांच विकेट से हराकर यह सीरीज जीत ली. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रन बनाये. दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने 18 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. मैच ईस्ट लंदन के बफैलो पार्क में खेला गया. दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही इस सीरीज में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय ग्रुप राउंड में कोई मैच नहीं हारी थी. दक्षिण अफ्रीका में ही 9 फरवरी से आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से ये सीरीज उनके लिए काफी अहम था.
