India vs Australia 3rd Test Highlights: इंदौर में खेले गये भारत और ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 76 रन के लक्ष्य को तीसरे दिन के पहले ही सेशन में हासिल कर सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 197 रन बनाए और भारत पर 88 रनों की बढ़त हासिल की. इससे पहले भारत की पहली पारी महज 109 रन पर सिमट गई थी. वहीं, भारत ने दूसरी पारी में 167 रन बनाये. इस जीत के साथ ही मेहमान टीम ने 1-2 से सीरीज में वापसी कर ली है.
टी-ब्रेक होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी स्थिती मजबूत कर ली है. ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 71 रन बना लिए हैं. ख्वाजा (33) और लाबुशेन (17) बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. फिलहाल वह भारत से 38 रन पीछे है.
ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट में जीत हासिल कर ली है. ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए मिले 76 रन के लक्ष्य को 18.5 ओवर में एक विकेट गंवा कर हासिल कर लिया. टीम के लिए ट्रेविस हेड ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा नाबाद 49 रन बनाये. मार्नुस लाबुशेन ने नाबाद 28 रन का योगदान दिया. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया चार मैचों की सीरीज में 1-2 से वापसी कर ली है.
इंदौर टेस्ट के तीसरे दिन का खेल रोमांचक होने वाला है. भारतीय टीम दूसरे दिन अपनी दूसरी पारी में 163 रन ही बना सकी. जिससे ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रन का लक्ष्य मिला. अब भारत पर हार का संकट मंडरा रहा है. हालांकि, भारतीय फैंस को स्पिनर्स से चमत्कार की उम्मीद है.
टीम इंडिया दूसरी पारी में 163 रन ही बना सकी. इस प्रकार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रनों का लक्ष्य दिया है. आज खेल का दूसरा दिन था. दो दिनों में ही तीन पारियों का खेल हो चुका है. अब तीसरे दिन जब ऑस्ट्रेलिया खेलना शुरू करेगी तो उसका लक्ष्य 76 रन बनाकर यह मुकाबला जीतना होगा. वहीं, भारतीय स्पिनर मेहमान टीम को पहले सेशन में शुरुआती झटके देकर दबाव बनाना चाहेंगे.
इंदौर टेस्ट के दूसरे दिन सुबह ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 197 रनों पर समाप्त हुई. इसी के साथ कंगारुओं ने भारत पर 88 रनों की बढ़त हासिल की. इससे पहले भारतीय टीम की पहली 109 रन पर सिमट गई थी. उमेश यादव और आर अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए दूसरे दिन 3-3 विकेट हासिल किए. अश्विन ने आखिरी विकेट के रूप में नाथन लियोन (5) को आउट किया.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. भारत के 109 पर आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले दिन 4 विकेट खोकर 47 रनों की बढ़त बना ली थी. कंगारू टीम बड़ी बढ़त की ओर बढ़ रहा है. फिलहाल कैमरून ग्रीन (6) और पिटर हैंड्सकॉम्ब (7) की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है.
इंदौर टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट खोकर 156 रन बना लिए हैं. इससे पहले भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रन पर ढेर हो गई थी. कंगारुओं को फिलहाल 47 रनों की बढ़त हासिल है. क्रीज पर कैमरून ग्रीन (6) और पिटर हैंड्सकॉम्ब (7) की जोड़ी मौजूद है.
इंदौर में खेले जा रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट गवां कर 156 रन बनाए हैं. इससे पहले भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रन पर ढेर हो गई थी. कंगारुओं ने 47 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट हासिल किए.
भारत की पहली पारी 109 रन पर ही सिमट गई. भारतीय टीम सिर्फ 33.2 ओवर्स का सामना ही कर पाया. भारत का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया. विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाये. जबकि पांच भारतीय बल्लेबाज 10 का आंकड़ा भी नहीं छू सके. ऑस्ट्रेलिया के लिए कुह्नमैन सर्वाधिक पांच विकेट झटके. नाथन लॉयन ने भी तीन विकेट हासिल किए.
पहले दिन लंच ब्रेक होने तक भारत ने 84 के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए हैं. यह सेशन ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर्स के नाम रहा. इस दौरान विराट कोहली, शुभमन गिल और केएस भरत ने क्रीज पर कुछ देर टिकने की कोशिश की, लेकिन उन्हें भी जबरदस्त टर्न वाली इस पिच पर ज्यादा देर कामयाबी नहीं मिल पाई. अश्विन और अक्षर की जोड़ी मैदान पर है. इन दोनों से भारत को 100 के स्कोर तक पारी को बढ़ाने की उम्मीद होगी. मौजूदा हालात देखकर लग रहा है कि इस मैच का नतीजा भी तीन दिन में ही आ जाएगा.
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स भारतीय बल्लेबाजों कर कहर बनकर बरस रहे हैं. भारतीय पारी को एक के बाद एक पांच झटके लग चुके हैं. रवींद्र जडेजा (4) के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. मैथ्यू कुह्नमैन और नाथन लॉयन ने अब तक क्रमश: 3 और 2 विकेट चटका चुके हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रीकर भरत क्रीज पर आए हैं.
इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने नियमित कप्तान पैट कमिंस और अनुभवी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के बिना उतरेगी. दरअसल, कमिंस अपनी मां की तबियत खराब होने के कारण ऑस्ट्रेलिया वापस लौट गए हैं. वहीं वॉर्नर दूसरे टेस्ट में लगी चोट के बाद सीरीज से बाहर हो गए हैं.
इंदौर टेस्ट में केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा या नहीं इस पर संशय बरकरार है. राहुल पिछले लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि इंदौर टेस्ट में राहुल के जगह युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को मौका प्लेइंग इलेवन में मिल जाए.
इंदौर की पिच लाल मिट्टी से बनी है. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होगा, क्योंकि फ्रेश पिच पर गेंद में उछाल होगी. इस तरह टॉस की भूमिका अहम हो जाती है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे. इंदौर की विकेट पर तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. पिच पर टेस्ट मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 353 रन रहा है. बता दें कि भारतीय टीम इंदौर में आखिरी बार साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेली थी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गॉवस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच सुबह 9 बजे शुरू होगा. इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. इसके अलावा आप डीडी स्पोर्ट्स पर भी लाइव ब्रॉडकास्ट देख सकेंगे. वहीं Disney+ Hotstar पर भी आप सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे. हालांकि, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा, लेकिन डीडी स्पोर्ट्स पर आप फ्री में लाइव मैच का आनंद उठा सकते हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला आज से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत शुरुआती दो टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-0 से आगे है. टीम इंडिया ने नागपुर में पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से हराया जबकि दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. भारतीय टीम अब इंदौर टेस्ट में जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए