Breaking News: जम्मू और कश्मीर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने जैश-ए-मोहम्मद के एक सदस्य को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आतंकी की पहचान कुपवाड़ा जिले के मोहम्मद उबैद मलिक के रूप में हुई है. मोदी और सुनक हिरोशिमा में जी7 देशों के शिखर सम्मेलन के मौके पर मिले. पिछले नवंबर में इंडोनेशिया में जी20 शिखर सम्मेलन के बाद से उनकी दूसरी निजी बैठक में देशों देशों के बीच गहरे संबंधों पर चर्चा हुई. इससे पहले पीएम मोदी हिरोशिमा पीस मेमोरियल पार्क पहुंचकर हिरोशिमा पीड़ितों की याद में श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, आज सीबीआई ने समीर वानखेड़े को भ्रष्टाचार और रंगदारी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है.
डब्ल्यूएफआई प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए तैयार हैं. हालांकि इसके लिए उन्होंने एक शर्त भी रख दी है. उन्होंने ट्वीट किया और लिखा, मैं अपना नारको टेस्ट और पॉलीग्राफी टेस्ट कराने के लिए तैयार हूं. लेकिन मेरी शर्त है कि मेरे साथ विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का भी टेस्ट कराया जाए. उन्होंने कहा, अगर दोनों पहलवान इसके लिए तैयार हैं, तो प्रेस बुलाकर घोषणा करें, मैं वचन देता हूं कि मैं भी तैयार हूं.
76वीं विश्व स्वास्थ्य सभा के लिए PM मोदी ने वीडियो संदेश जारी किया. उन्होंने कहा, मैं WHO को मानवता की सेवा में 75 साल पूरे करने के ऐतिहासिक मौके पर बधाई देता हूं. कोविड-19 ने हमें स्वास्थ्य क्षेत्र में आपसी सहयोग की जरूरत को उजागर किया है. भारत में आयुष्मान भारत योजना के तहत विश्व सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना उपलब्ध कराई जा रही है. भारत WHO के साथ मिलकर ऐसी पहलों के माध्यम से कम और मध्यम आय वाले देशों का सहयोग सहयोग करने के लिए तत्पर है.
जम्मू-कश्मीर में रियासी जिले के कटरा के मुरी इलाके में एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 23 लोग घायल हो गए. एडीजीपी जम्मू, मुकेश सिंह ने बताया, चालक के अनुसार तेज मोड़ के कारण वाहन से नियंत्रण खो देने के बाद दुर्घटना हुई.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर आसमानी बिजली गिरने की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि पुरी से हावड़ा आ रही ट्रेन पर जाजपुर स्टेशन के पास वैतरणी नदी पार करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बिजली गिरने से ड्राइवर केबिन और कुछ डिब्बों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गये. ट्रेन अभी वहीं रुकी हुई है, जिससे यात्रियों को परेशान का सामना करना पड़ रहा है.
योजना भवन के डीओआईटी विभाग में शुक्रवार को करोड़ों की नकदी मिलने और 1 किलो सोना मिलने की घटना में पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर और स्टोर इंचार्ज वेद प्रकाश यादव को गिरफ्तार किया है. जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया, पुलिस द्वारा खंगाले गए सीसीटीवी फुटेज में वेद प्रकाश यादव अलमारी खोलकर बेग रखते व निकालते नजर आये हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ब्रिटिश समकक्ष ऋषि सुनक ने रविवार को मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए दोनों देशों के बीच चल रही वार्ता की समीक्षा की. डाउनिंग स्ट्रीट (ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का आधिकारिक निवास) ने कहा कि दोनों नेताओं ने जापान में वार्ता के दौरान ‘महत्वाकांक्षी’ एफटीए के लिए काम करने पर सहमति जताई. मोदी और सुनक हिरोशिमा में जी7 देशों के शिखर सम्मेलन के मौके पर मिले. पिछले नवंबर में इंडोनेशिया में जी20 शिखर सम्मेलन के बाद से उनकी दूसरी निजी बैठक में देशों देशों के बीच गहरे संबंधों पर चर्चा हुई.
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जापान दौरे में शांति स्मारक संग्रहालय का दौरा किया. यहां उन्होंने प्रलेखित प्रदर्शनों का अवलोकन किया और आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर किए. पीएम मोदी ने जापान के हिरोशिमा में पीस मेमोरियल पार्क में हिरोशिमा पीड़ितों की याद में श्रद्धांजलि अर्पित की.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए