Jharkhand Panchayat Chunav Third Phase Voting Live Updates: झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग शांतिपूर्ण संपन्न हुई. नक्सल प्रभावित प्रखंडों में वोटिंग होने के बावजूद कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. मंगलवार को सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोटिंग हुई. 31 मई को काउंटिंग है.
मेदिनीनगर (अजीत मिश्रा) : पलामू जिला अंतर्गत तरहसी प्रखंड के बूथ संख्या-तीन के पीठासीन पदाधिकारी युगेश्वर सिंह द्वारा निजी वाहन से मतपेटी लेकर मेदिनीनगर जाने की सूचना मिलने पर ग्रामीण और प्रत्याशियों ने पीठासीन पदाधिकारी को पकड़ कर बंधक बना लिया. जानकारी के अनुसार, पीठासीन पदाधिकारी श्री सिंह मतदान का समय समाप्त होने के बाद सील बंद मतपेटी को लेकर अपनी कार (JH 03J 2200) से मेदिनीनगर आने के लिए निकले थे. जैसे ही इसकी जानकारी ग्रामीण और प्रत्याशियों को मिली, तत्काल पीठासीन पदाधिकारी को पकड़ कर बंधक बना लिया और बीडीओ सच्चिदानंद महतो को सूचना दिया गया. ग्रामीणों का आरोप है कि मतपेटी बदलने के उद्देश्य से ही निजी वाहन से पीठासीन पदाधिकारी द्वारा मतपेटी ले जाया जा रहा था. सूचना मिलते ही बीडीओ सच्चिदानंद महतो एवं सीओ केदारनाथ सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर मतपेटी का जांच किया. जांच के दौरान पाया गया कि मतपेटी पूरी तरह से सील है. इसके बावजूद ग्रामीण बूथ संख्या-तीन पर फिर से मतदान कराने को अड़े थे. पीठासीन पदाधिकारी युगेश्वर सिंह ने बताया की उनके घर में किसी की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने पर जल्दबाजी में मेदिनीनगर में मतपेटी जमा करके घर जाने के लिए वे अपने निजी वाहन का इस्तेमाल किये. इधर, सीओ श्री सिंह ने ग्रामीण एवं प्रत्याशियों को बुधवार को बैरिया में आकर अपनी शिकायत दर्ज कराने की बात कही. जिसके बाद ग्रामीणों ने पीठासीन पदाधिकारी को छोड़ा.
धनबाद (संजीव कुमार) : झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो की बहू रीना कुमारी जिला परिषद चुनाव हारी गयी है. जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या-21 से लड़ रही श्री महतो की बहू को भाजपा महुदा मंडल के अध्यक्ष शेखर सिंह की पत्नी शारदा सिंह ने हराया. शारदा सिंह डेढ़ हजार से ज्यादा मतों से विजयी हुई है.
लातेहार/सिमडेगा : झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग मंगलवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुई. इस दौरान लातेहार के तीन प्रखंड में और सिमडेगा जिले के दो प्रखंड में वोटिंग हुई. लातेहार जिले के तीन प्रखंड में 69.34 फीसदी और सिमडेगा जिला के दो प्रखंड कोलेबिरा और जलडेगा में 64.62 फीसदी वोटिंग हुई.
लोहरदगा (गाेपी कृष्ण कुंवर) : झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. लोहरदगा जिला के दो प्रखंड में वोटिंग हुई. कुड़ू प्रखंड में 69.40 फीसदी और सेन्हा प्रखंड में 68.47 फीसदी वोटिंग हुई. शांतिपूर्ण वोटिंग को लेकर मतदान केंद्रों में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए थे. खुद डीसी-एसपी मतदान केंद्रों का बाइक से भ्रमण करते दिखे. सभी मतपेटियां कृषि उत्पादन बाजार समिति में सुरक्षित रखे गए हैं.
रांची : झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. राज्य के 19 जिलों में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोटिंग हुई. इस दौरान मतदाताओं में वोट को लेकर काफी उत्साह देखा गया. वहीं, पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था के कारण नक्सल प्रभावित बूथों में भी ग्रामीण बेखौफ वोटिंग करते दिखे.
दोपहर एक बजे तक की वोटिंग प्रतिशत
हजारीबाग के छह प्रखंड में वोटिंग की स्थिति
प्रखंड : वोटिंग प्रतिशत
चुरचू : 62.44
इचाक : 55.02
विष्णुगढ़ : 52.41
डाडी : 59.00
टाटीझरिया : 50.65
दारू : 55.30
सरायकेला-खरसावां जिले के पांच प्रखंड में वोटिंग की स्थिति
प्रखंड : वोटिंग प्रतिशत
सरायकेला : 69.22
खरसावां : 64.94
कुचाई : 60.59
राजनगर : 65.70
गम्हरिया : 62
साहिबगंज जिले के तीन प्रखंड में वोटिंग की स्थिति
प्रखंड : वोटिंग प्रतिशत
उधवा : 65.01
तालझारी : 60.71
मंडरो : 63.89
बोकारो जिला के दो प्रखंड में वोटिंग की स्थिति
प्रखंड : वोटिंग प्रतिशत
चंद्रपुरा : 53.95
नावाडीह : 65.92
धनबाद (प्रवीण) : एग्यारकुंड प्रखंड की मेढ़ा पंचायत के वार्ड-11 के मतदान केंद्र संख्या- 77 में बोगस वोटिंग की शिकायत मिली है. जानकारी मिलते ही मुखिया प्रत्याशी विकास बाउरी एवं उसके समर्थकों द्वारा विरोध किया गया. दोपहर एक बजे तक 76 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं, दूसरी ओर इसके विरोध में ग्रामीण बैलेट बॉक्स नहीं ले जाने की मांग पर अड़े रहे.
झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है. दोपहर तीन बजे तक वोटिंग होगी. दोपहर एक बजे तक चतरा के इटखोरी प्रखंड में 59.90 फीसदी, रांची के नामकुम में 57.10% एवं लातेहार में 63.29% मतदान हुआ है.
रांची के अनगड़ा में 69.73% मतदान
ओरमांझी - 66.58%
नामकुम - 57.10%
अनगड़ा - 69.73%
सिल्ली - 62.67%
बोकारो के नावाडीह में 65.92 प्रतिशत मतदान
चंद्रपुरा : 53.95%
नावाडीह: 65.92%
लातेहार में 63.29 फीसदी वोटिंग
हेरहंज -----------61.39%
बारियातु-----------66.00%
बालूमाथ---------------62.20%
कुल -----63.29%
गुमला जिले के चैनपुर, डुमरी एवं जारी में शांतिपूर्ण वोटिंग हो रही है. इन तीनों प्रखंडों में 114 बूथ अतिसंवेदनशील हैं, जहां चुनाव कराना चुनौती थी, परंतु पुलिस एवं सुरक्षा बल शांतिपूर्ण मतदान कराने में जुटे हैं. गुमला डीसी सुशांत गौरव व एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए विशेष रणनीति बनायी है. इसलिए इन तीनों प्रखंडों के लिए स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना केंद्र चैनपुर में ही बनाया गया है, ताकि मतदानकर्मियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो. दोनों अधिकारी सुबह से ही बूथों का जायजा ले रहे हैं. चैनपुर के कुरुमगढ़, तबेला व सिविल में बूथ है. वोटर तीन किमी से लेकर 10 किमी पैदल चलकर बूथ तक पहुंच रहे हैं और वोट कर रहे हैं.
झारखंड के बोकारो जिले के नक्सल प्रभावित ऊपरघाट के कंजकिरो, बुडगड्डा, गोनियाटो, धवैया एवं पेंक के मतदान केंद्रों पर 50 फीसदी मतदान हुआ है. पलामू में 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत
मनातू: 47.54%
तरहसी: 46.04%
नीलांबर-पीतांबरपुर(लेस्लीगंज): 34.39
सतबरवा:43.82%
पांकी: 49.43%
कुल मतदान: 44.48
देवघर में 11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
मधुपुर-43.77%
सारवां- 47.24%
सोनारठाढी-51.62%
करौं- 48.17%
झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में रांची जिले के 4 प्रखंडों में मतदान जारी है. ओरमांझी, नामकुम, अनगड़ा और सिल्ली के विभिन्न मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से ही मतदान हो रहा है. मतदान प्रक्रिया की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची छवि रंजन जायजा लेने कंट्रोल रूम पहुंचे. इस दौरान रांची के उपविकास आयुक्त विशाल सागर भी उपस्थित थे.
पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा ने तीसरे चरण के अंतर्गत विभिन्न नक्सल प्रभावित एवं अति नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों एवं क्लस्टरों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही पुलिस बलों का मनोबल बढ़ाते हुए मतदाताओं से शांतिपूर्ण तरीके से वोट कराने की अपील की.
केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा ने लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लिया. उन्होंने सरायकेला जिले के खरसावां की हरिभंजा पंचायत के खेलारीसाही गांव में बनाये गये बूथ नंबर 108 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट डालने के लिए अन्य लोगों के साथ वे कतार में खड़े दिखे. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि उन्होंने अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग किया है.
झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे चरण को लेकर वोटिंग जारी है. बोकारो के नव प्राथमिक विद्यालय कुम्हियाबेड़ा में सुबह नौ बजे तक 30 फीसदी मतदान हुआ है.
हजारीबाग जिले के के सभी छह प्रखंडों में सुबह 9:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत इस प्रकार है-
चुरचू = 20.14%
इचाक = 20.19%
विष्णुगढ़ = 20.13%
डाडी = 18%
टाटीझरिया = 19.18%
दारू = 20.85%
रांची जिले में सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत इस प्रकार है-
ओरमांझी - 21.74%
नामकुम - 19.15%
अनगड़ा - 22.94%
सिल्ली - 21.78%
सरायकेला खरसावां जिले में सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत इस प्रकार है-
सरायकेला - 23.42 %
खरसावां - 22.89%
कुचाई - 21.89%
राजनगर - 22.99%
गम्हरिया - 19.27%
झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग जारी है. सुबह 7 बजे से 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत इस प्रकार है-
बोकारो (चंद्रपुरा/ नावाडीह):
चंद्रपुरा : 17.28%
नावाडीह: 20.62%
चाईबासा में सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत इस प्रकार है-
चाईबासा- 8%
खुंटपानी- 16.22%
झींकपानी- 21%
तांतनगर- 16%
मंझारी- 8%
जिला का औसत- 13.84%
सिमडेगा (रविकांत साहू) : सिमडेगा में तीसरे चरण का पंचायत चुनाव कोलेबिरा और जलडेगा में हो रहा है. कोलेबिरा और जलडेगा के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. महिला और पुरुष अलग-अलग लाइन में खड़े होकर मतदान कर रहे हैं. सुरक्षा को लेकर मतदान केंद्रों के आसपास सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. जलडेगा और कोलेबिरा के 270 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण वोटिंग जारी है.
पलामू (चंद्रशेखर सिंह) : पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड क्षेत्र के सेहरा मध्य विद्यालय बूथ संख्या 9, 10,11 पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ी है. झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में पांकी प्रखंड के तेतराई बूथ पर मतदाताओं की कतार लगी हुई है. सतबरवा प्रखंड क्षेत्र की पोंची पंचायत के मध्य विद्यालय हलुमांड की बूथ संख्या 20 पर 115 वर्षीया गौरवा कुंवर ने मतदान किया.
धनबाद (प्रवीण) : झारखंड पंचायत चुनाव 2022 के तीसरे चरण में धनबाद जिले के बलियापुर, कलियासोल एवं एगारकुंड में सुबह 7:00 बजे से सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया. एगारकुंड प्रखंड की शिवलीबाड़ी पूरब पंचायत में एक भी सरकारी भवन नहीं है. इस कारण सभी 12 मतदान केंद्र का मतदान टेंट में अस्थाई तौर पर कराया जा रहा है. बलियापुर में 52922 पुरुष, 48603 महिला, कलियासोल में 41094 पुरुष, 38020 महिला व एक थर्ड जेंडर तथा एगारकुंड में 47401 पुरुष, 43234 महिला व एक थर्ड जेंडर को लेकर कुल 2 लाख 71 हजार 276 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग आज करेंगे.
रांची के ओरमांझी में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 69265 मतदाता 191 बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. दो जिला परिषद सदस्य, 18 मुखिया, 19 पंचायत समिति सदस्य का पद है. इसमें एक पंचायत समिति सदस्य चुटुपालू से अनुपमा देवी निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गयी हैं. इसी तरह 191 वार्ड सदस्यों में से 86 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये हैं. 97 वार्ड सदस्य पद के लिए चुनाव हो रहा है, जिसमें 211 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
लोहरदगा (गोपी कुंवर) : लोकतंत्र के महापर्व को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. सुबह सात बजे से ही लोहरदगा के सेन्हा एवं कुड़ू प्रखंड के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार लग गई है. चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. ड्रोन कैमरे से मतदान केंद्रों पर निगरानी की जा रही है. अधिकारी सुबह से ही विभिन्न मतदान केन्द्रों का जायजा ले रहे हैं.
साहिबगंज (नवीन कुमार) : झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में आज मण्डरो, तालझारी व उधवा प्रखण्ड क्षेत्र में जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया व वार्ड सदस्य के लिए 655 बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सुबह 07 बजे से मतदान शुरू हुआ. वोटरों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. मण्डरो व उधवा प्रखण्ड क्षेत्र के बूथों पर ड्रोन कैमरे की नजर है. मण्डरो व उधवा में सुरक्षा व्यवस्था में दो एसएसबी कम्पनी की तैनाती की गयी है.
खरसावां (शचीन्द्र दाश) : झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले के खरसावां व कुचाई के विभिन्न बूथों पर पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ. खरसावां प्रखंड की 13 पंचायतों में 176 तथा कुचाई के 10 पंचायतों में 129 बूथ बनाये गये हैं. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्य के लिए मतदान किया जा रहा है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है. तेज धूप व गर्मी के कारण मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं.
चतरा (विजय शर्मा) : झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग जारी है. चतरा जिले के इटखोरी में तय समय पर वोटिंग शुरू हुई. बूथ पर मतदाता पहुंच रहे हैं और मतदान कर रहे हैं. सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. इस दौरान 95 वर्षीया बुजुर्ग महिला ने मतदान किया.
हजारीबाग (जमालउद्दीन) : झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में हजारीबाग जिले के छह प्रखंड इचाक, दारू, टाटीझरिया, विष्णुगढ़, डाड़ी और चुरचू में सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो गया है. 82 पंचायतों में मतदान शांतिपूर्वक हो रहा है. 1004 मतदान केंद्रों में तीन लाख 84 हजार 678 मतदाता मतदान में करेंगे. इस दौरान महिला वोटरों का उत्साह देखते ही बन रहा है.
गिरिडीह (मृणाल कुमार) : गिरिडीह में झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गया. सरिया, बिरनी और राजधनवार में कुल 1310 पदों के लिए आज मतदान हो रहा है, जिसमें कुल 2446 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बैलेट बॉक्स में बंद हो जाएगा. बूथों में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है. हर बूथ में बुजुर्ग, महिलाएं और युवक-युवतियों की भीड़ है. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी अमित रेणु की हर गतिविध पर नजर है.
झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग जारी है. बोकारो के चंद्रपुरा में वोटिंग निर्धारित समय पर शुरू हुआ. जिला परिषद क्षेत्र संख्या 9 की प्रत्याशी फुलमति देवी ने अपना वोट डाला. आदर्श बूथ पर पहला वोट देने वाले वोटर का फूल देकर स्वागत किया गया.
रांची (रोहित लाल महतो) : झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग शुरू हो गयी है. रांची जिले के ओरमांझी प्रखंड के 191 बूथों पर वोटिंग का कार्य शुरू हो गया है. इस दौरान मतदान केंद्र पर मतदाता पहुंच रहे हैं और मतदान कर रहे हैं. कुमारी सुषमा महतो ने पहली बार वोटिंग की और अपने मतदान केंद्र पर पहला वोट डाला.
बोकारो (राकेश वर्मा) : झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग को लेकर बोकारो जिले के नावाडीह के मतदान केन्द्र पर मतदान शुरू करने की तैयारी की जा रही है. इस दौरान प्रत्याशी के एजेंट को पीठासीन पदाधिकारी ने खाली बक्सा दिखाया.
हजारीबाग (सलाउद्दीन) : हजारीबाग जिले के दारू प्रखंड की इरगा पंचायत के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़वारा इरगा में 4 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. यहां मतदान केंद्र संख्या 88 ,89,90 एवं 91 शामिल हैं. यहां पर पंचायत के इरगा,चिरूवा गांव के मतदाता मतदान करने पहुंचते हैं. मंगलवार की सुबह करीब करीब 5.45 बजे सभी मतदान कर्मी अपने अपने मतदान केंद्रों पर बैठने और मतदान कराने की तैयारी में जुटे हैं.
Jharkhand Panchayat Chunav Third Phase Voting Live Updates: झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज वोट डाला जायेगा. 19 जिलों के 70 प्रखंडों की 1,047 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा. निर्विरोध और शून्य नामांकन के बाद इस चरण में कुल 8,704 पदों के लिए चुनाव कराया जायेगा. जिन पदों के लिए चुनाव कराया जा रहा है, उनमें ग्राम पंचायत सदस्य के 6,370, मुखिया के 1,043, पंचायत समिति सदस्य के 1,165 व जिला परिषद सदस्य के 126 पद शामिल हैं. इन पदों के लिए कुल 27,343 प्रत्याशी चुनावी दंगल में हैं.
देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, मोबाइल, गैजेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए