25.1 C
Ranchi
Tuesday, March 19, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Jharkhand Breaking News LIVE: रांची के बुंडू टोल प्लाजा से पार करना होगा महंगा, बढ़ी दरें एक अप्रैल से लागू

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

रांची के बुंडू टोल प्लाजा से पार करना हुआ महंगा, बढ़ी दरें एक अप्रैल से लागू

बुंडू : रांची-टाटा राष्ट्रीय मार्ग 33 पर बुंडू समीप के टोल प्लाजा में हर साल की भांति इस साल भी वाहनों से टैक्स की वसूली बढ़ा दी गई है. टोल प्लाजा के प्रभारी तपन कुमार प्रधान ने नई वृद्धि दर जारी की है. नयी टोल टैक्स एक अप्रैल, 2023 से लागू होगी. इसके तहत कार, जीप, वेन से पांच रुपये की वृद्धि करते हुए अब 115 रुपये लिये जाएंगे. वहीं, व्यवसायिक छोटे वाहन और मिनी बस से 10 रुपये वृद्धि करते हुए 190 रुपये, ट्रक से 395 रुपये, व्यवसायिक वाहनों पर 20 रुपये की वृद्धि करते हुए 430 रुपये, चार और छह एचसीएम और ईएमएमएभीभी भारी वाहनों पर 30 रुपये की वृद्धि कर 415 रुपये और भारी व्यवसायिक वाहनों के लिए 35 रुपये की बढ़ोतरी करते हुए 750 रुपये की गई है. इसके अलावा वाहनों की सुविधा में कोई बदलाव नहीं है. टैक्स बढ़ाये जाने के साथ सुविधा नहीं मिलने से लोगों में रोष व्याप्त है.

रामनवमी जुलूस क दौरान हल्दीपोखर में हंगामा, मुखिया व सीओ सहित आधा दर्जन लोग घायल

कोवाली : पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत कोवाली थाना क्षेत्र के अति संवेदनशील मानेवाले हल्दीपोखर में रामनवमी जुलूस के दौरान झंडा को आगे बढ़ने से रोकने के दौरान झंडे के आगे का हिस्सा टूट जाने से जमकर हंगामा हुआ. इसके बाद पथराव किये जाने से हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत के मुखिया और पोटका सीओ सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये हैं. वहीं, इस मामले के विरोध में शनिवार को हल्दीपोखर बंद का ऐलान किया है.

रांची नगर निगम में बजट पर चर्चा से पहले पार्षदों का हंगामा, आश्वासन के बाद शुरू हुई बैठक

रांची : रांची नगर निगम बोर्ड की बैठक में बजट पर चर्चा शुरू होने से पहले ही पार्षदों ने जोरदार हंगामा करना शुरू कर दिया. पार्षदों ने मांग की कि बोर्ड कमिटी भंग होने से पहले जनता की आम समस्याओं को लेकर बैठक की जाए. इसे लेकर सभी पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. आश्वासन के बाद बैठक शुरू हो सकी.

Jharkhand Breaking News Live: रांची के बुंडू टोल प्लाजा से पार करना होगा महंगा, बढ़ी दरें एक अप्रैल से लागू
Jharkhand breaking news live: रांची के बुंडू टोल प्लाजा से पार करना होगा महंगा, बढ़ी दरें एक अप्रैल से लागू 1

बंदगांव में परसाबहाल स्कूल के शिक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत

बंदगांव प्रखंड के परसाबहाल स्कूल के प्रधानाध्यापक 59 वर्षीय सुसेन महतो की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. घटना शुक्रवार की सुबह साढ़े 8 बजे की हैं. इस सम्बंध में शिक्षक के बेटा माहित महतो ने बताया कि रोजाना की तरह शुक्रवार की सुबह मोटरसाइकिल से परसाबहाल स्कूल जा रहे थे. तभी साढ़े 8 बजे बेनटांगर गांव के पास दो बाइक की टक्कर हो गई. बाइक की टक्कर में गिरने से उनके सर में गंभीर चोट आई. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां जांच के बाद चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शिक्षक प्रखंड की ओटार पंचायत के बष्टमपदा गांव निवासी हैं. घटना की सूचना मिलने पर मृतक शिक्षक के परिजन अनुमंडल अस्पताल पहुच घटना की जानकारी ली.

चाईबासा में महिला आरपीएफ की सड़क हादसे में मौत

चाईबासा : 45 वर्षीय महिला आरपीएफ चाईबासा जाने के दौरान चक्रधरपुर- चाईबासा मुख्य मार्ग उलीडीह पेट्रोल पंप के समीप भारी वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई. स्कूटी में सवार होकर ड्यूटी करने जा रही थी.

गिरिडीह में चोरों का उत्पात जारी, तीन घरों को एक साथ बनाया निशाना

बिरनी में चोरों का उत्पात जारी है. तीन घरों को एक साथ निशाना बनाया है. पौने दो लाख नगदी समेत जेवरात पर हाथ साफ किया है. इस चोरी से लोग दहसत में है.

आज सेवानिवृत्त होंगे अभियंता प्रमुख पांडेय

रांची. पथ निर्माण विभाग के प्रभारी अभियंता प्रमुख अरविंद पांडेय 31 मार्च को रिटायर होंगे. श्री पांडेय को तीन महीने पहले विभाग का प्रभारी अभियंता प्रमुख बनाया गया था. वह अधीक्षण अभियंता स्तर के इंजीनियर हैं. लेकिन उन्हें अभियंता प्रमुख का प्रभार दिया गया था. अभी तक भवन निर्माण विभाग में अभियंता प्रमुख और मुख्य अभियंता नहीं हैं. पथ निर्माण विभाग ने दोनों पदों के लिए इंजीनियरों की सेवा दे दी है, लेकिन भवन विभाग ने उनकी पोस्टिंग नहीं की है. ऐसे में भवन विभाग का दोनों पद खाली पड़े हैं.

पलामू में तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में एक की मौत

पलामू में सुबह-सुबह कई हादसे हुए हैं. चियांकि में बोलेरो और टीवीएस में सीधी टक्कर हुई. जिसमें टीवीएस चालक की मौके पर ही हुई मौत. सद्दीक मंजिल चौक पर 65 वर्षीय समाजसेवी श्री संघाई को मॉर्निंग वॉक के समय बाइक ने टक्कर मार दी. जिससे वह घायल हो गया. फिलहाल, स्थिति गंभीर है. वहीं, बैरिया चौक पर बाइक और टोटो में सीधी टक्कर हो गई. जिससे टोटो क्षतिग्रस्त हो गया. बाइक सवार की हालत गंभीर है. साहित्य समाज चौक के पास दो बाइक आपस में भिड़े. दोनों बाइक सवार घायल हो गया.

पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने रामनवमी जुलूस के दौरान झामुमो नेता के साथ मारपीट

पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने रंका में रामनवमी जुलूस के दौरान झामुमो नेता और कंचनपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य शंकर राम के साथ मारपीट की. दोनों तरफ से थाना में आवेदन दिया गया है.

रमजान माह के दूसरे जुमे की नमाज आज

रांची. रमजान माह के दूसरे जुमे की नमाज शुक्रवार को विभिन्न मस्जिदों में अदा की जायेगी. इसके लिए सभी मस्जिदों में तैयारी पूरी कर ली गयी है. 12:15 बजे अजान शुरू होने के बाद से ही नमाज पढ़ने और तकरीर सुनने के लिए लोग मस्जिदों में प्रवेश करने लगेंगे. जामा मस्जिद बरियातू में दिन के 1.30 बजे से नमाज शुरू होगी. यहां मौलाना डॉ असगर मिसबाही नमाज अदा करायेंगे. उन्होंने कहा कि वे जकात के महत्व पर प्रकाश डालेंगे. उन्होंने लोगों से कहा कि समय पर जकात निकालकर दे दें, ताकि जरूरतमंद इसका उपयोग समय पर कर सकें. उन्होंने कहा कि सोमवार से दूसरा असरा मगफिरत का शुरू हो जायेगा. इस असरे में रोजेदारों के गुनाहों को माफ किया जाता है. इसलिए अधिक से अधिक समय नेकी करने में लगायें.

रांची नगर निगम 13 अप्रैल को करेगा दुकान की बंदोबस्ती

रांची नगर निगम आर अली बिल्डिंग मेन रोड के सामने की दुकान की बंदोबस्ती करेगा. इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है़ 13 अप्रैल को इसके लिए बोली लगायी जायेगी. इस संबंध में अपर नगर आयुक्त ने आम सूचना जारी की है. बताया गया कि जो भी व्यक्ति इस दुकान के लिए सर्वाधिक बोली लगायेगा, उसे ही दुकान आवंटित कर दी जायेगी. जानकारी के अनुसार, दुकान की बंदोबस्ती एक साल के लिए की जायेगी.

रांची नगर निगम बोर्ड की बैठक आज

रांची नगर निगम बोर्ड की आपात बैठक 31 मार्च को होगी. बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-2024 का बजट पेश किया जायेगा. लगभग 2900 करोड़ रुपये का बजट पेश होने की संभावना है. इस बार बजट में सभी घरों में 24 घंटे जलापूर्ति व शहर को स्वच्छ बनाने की घोषणा हो सकती है. पिछले वित्तीय वर्ष में 2707 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया था. उल्लेखनीय है कि नगर निगम बोर्ड के पांच वर्षों का कार्यकाल 27 अप्रैल को समाप्त हो जायेगा. वार्ड पार्षद चुनाव में जाने के पूर्व बजट व योजनाएं पारित कराने की तैयारी में हैं.

9600 करोड़ की वसूली कर लक्ष्य किया पूरा

झारखंड में खान विभाग द्वारा अब तक की सबसे अधिक राजस्व वसूली की गयी है. विभाग द्वारा 30 मार्च तक 9600 करोड़ रुपये राजस्व की वसूली की गयी है. जो एक रिकाॅर्ड है. विभाग के निदेशक अमीत कुमार ने बताया कि अभी फाइनल आंकड़ा आना बाकी है. लक्ष्य 9600 करोड़ का है, जिसे पा लिया गया है. उम्मीद है कि इससे भी अधिक राजस्व की प्राप्ति 31 मार्च तक हो जायेगी.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें