29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: चैती दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस में हुई पत्थरबाजी, SDPO सहित दर्जनों घायल

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

चैती दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस में हुई पत्थरबाजी, SDPO सहित दर्जनों घायल

साहिबगंज के रसूलपुर दहला चैती दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस में कुलीपाड़ा में हुई पत्थरबाजी के दौरान माहौल बिगड़ गया. मेडिकल में इलाज करा रहे दहला निवासी घायल संजीव कुमार ने बताया कि शांतिपूर्वक निर्धारित समय से एलसी रोड क्रॉस करके स्टेशन होते हुए कृष्णनगर बड़ी दुर्गा मंदिर समीप पहुंची. वही मीट बाजार समीप विसर्जन जुलूस का अखाड़ा पहुंचते ही घरों और गलियों से अचानक अखाड़ा में पत्थरबाजी शुरू हो गया.

चक्रधरपुर में सड़क हादसा, बाइक सवार दो लोग घायल

चक्रधरपुर-रांची मुख्य मार्ग एनएच-75(ई) अनुमंडल अस्पताल के समीप तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से सेताकाहा गांव के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों युवकों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबाकि सेताकाहा गांव निवासी गुलाब टोप्पो व राजेश टोप्पो बाइक पर सवार होकर चेकनाका चौक से प्रखंड कार्यालय की ओर जा रहे थे. इस क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने इन्हें अपनी चपेट में ले लिया.

कोडरमा में पेड़ से झूलता शव बरामद, हत्या की आशंका

कोडरमा बाजार : कोडरमा थाना क्षेत्र की छतरबर पंचायत के चिलीडीह जंगल में शनिवार को पुलिस ने पेड़ पर लटका 35 वर्षीय युवक का शव बरामद किया. जानकारी के मुताबिक कुछ ग्रामीणों ने जंगल में एक पेड़ पर शव लटका देखा. तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच करते हुए शव को पेड़ से उतार कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा.

झारखंड आंदोलनकारी देवाशीष नायक का निधन, अंतिम संस्कार कल

रांची: झारखंड आंदोलनकारी देवाशीष नायक का आज निधन हो गया. सदर अस्पताल में वे इलाजरत थे. किडनी और लीवर का इलाज चल रहा था. वे शिबू सोरेन व सूर्य सिंह बेसरा के साथ झारखंड आंदोलन में शामिल रहे हैं. इन्होंने झारखंड आंदोलन का बिगुल फूंका था. कल अंतिम संस्कार होगा. इससे पहले अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर बिरसानगर संडे मार्केट के पास 12 बजे रखा जाएगा. सभी लोग वहां उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करेंगे. इसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

जमशेदपुर के चौहरे हत्याकांड में दीपक दोषी करार

कदमा तीस्ता रोड क्वार्टर नंबर 97/99 में पत्नी दो बेटी समेत ट्यूशन शिक्षिका की हत्या के आरोपी दीपक कुमार को शनिवार को एडीजे 4 की अदालत ने दोषी करार दिया है. कोर्ट ने सजा के बिंदु पर 6 अप्रैल को तिथि मुकर्रर की है. कोर्ट ने दीपक कुमार को हत्या दुष्कर्म और मारपीट में दोषी करार दी है. अभियोजन पक्ष की ओर से एपीपी राजीव कुमार के अलावा अधिवक्ता जोली दास कार्तिक डे, हरविलास दास, दिलीप गोराई और जयंत कुमार ने कोर्ट में पैरवी की. घटना 12 अप्रैल 2021 की है. आरोपी दीपक कुमार टाटा स्टील अग्निशमन विभाग में कार्यरत था.

पाकुड़ में 60-40 नियोजन नीति के खिलाफ सड़क पर उतरे युवा

पाकुड़ में भी सरकार द्वारा लागू किये गये नियोजन नीति 60-40 के खिलाफ आदिवासी छात्र-छात्राओं ने शनिवार को शहर में सांकेतिक बंदी की. इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने रविंद्र चौक से सिदो-कान्हो मुर्मू पार्क तक रैली निकाली. सिदो-कान्हू मुर्मू पार्क के पास सड़क जाम कर विरोध किया.

दुमका में हाइवा की टक्कर में खलासी की मौत

दुमका जिले के काठीकुंड में अहले सुबह 2 हाइवा की टक्कर में एक खलासी की जान चली गयी. यह घटना दुमका-पाकुड़ मुख्य पथ के काठीकुंड थाना क्षेत्र स्थित सनमत कल्याण अस्पताल से कुछ दूरी पर दर्दनाक हादसा हुआ.

दुमका में आदिवासी युवा का बाइक रैली

दुमका के दुधानी टावर चौक में जाम का नजारा देखने को मिल रहा है. बंद कराने को लेकर आदिवासी युवा बाइक लेके रैली पर निकल गए हैं और नियोजन नीति को लेकर विरोध कर रहे हैं.

Jharkhand Breaking News Live: चैती दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस में हुई पत्थरबाजी, Sdpo सहित दर्जनों घायल
Jharkhand breaking news live: चैती दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस में हुई पत्थरबाजी, sdpo सहित दर्जनों घायल 1

गिरिडीह के नगर पुलिस ने पूर्व वार्ड पार्षद सह भाजपा नेता को किया गिरफ्तार

गिरिडीह. जिला बदर (तड़ीपार) होने के बाद भी भाजपा नेता सह पूर्व वार्ड पार्षद शिवम आजाद पिछले तीन दिनों से बक्सीडीह रोड़ स्थित अपने घर में आराम फरमा रहा था, हालांकि जैसे ही इसकी सूचना नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी को मिली तो पुलिस शिवम के घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया.

दुमका रेल खंड के अंतर्गत कई ट्रेनों का परिचालन रद्द

पूर्व रेलवे के हंसडीहा - दुमका रेल खंड के अंतर्गत विकास कार्य के लिए ब्लॉक लिया जाएगा रांची रेल मंडल से परिचालित निम्नांकित ट्रेनों का आंशिक समापन / प्रारंभ होगा. ट्रेन संख्या 18619 रांची - गोड्डा एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 31/03/2023 का दुमका स्टेशन पर आंशिक समापन होगा और ट्रेन का दुमका से गोड्डा के बीच परिचालन रद्द रहेगा. वहीं, ट्रेन संख्या 18620 गोड्डा - रांची एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 01/04/2023 का दुमका स्टेशन से आंशिक प्रारंभ होगा और गोड्डा से दुमका के बीच परिचालन रद्द रहेगा.

हजारीबाग झंडा चौक पर राम भक्तो का जनसैलाब

हजारीबाग में राम नवमी दशमी जुलूस को लेकर शनिवार की सुबह हजारीबाग के सड़कों पर भीड़ उमड़ पड़ी. लाखों की संख्या में जुलूस में ढोल ताशा के धुन पर नाचते गाते लाठी तलवार भाला का करतब दिखाते दिखे.

साहिबगंज में नियोजन नीति को लेकर विरोध, सरकार के खिलाफ नारेबाजी

साहिबगंज में नियोजन नीति को लेकर बंदी समर्थक बंदी कराने निकले हैं. मुख्य मार्ग में बैठ कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. बता दें कि पूरे संथाल परगना में विरोध किया जा रहा है.

Jharkhand Breaking News Live: चैती दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस में हुई पत्थरबाजी, Sdpo सहित दर्जनों घायल
Jharkhand breaking news live: चैती दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस में हुई पत्थरबाजी, sdpo सहित दर्जनों घायल 2

बीएयू पेंशनर्स कल्याण संघ का चुनाव आज

रांची. बीएयू पेंशनर्स कल्याण संघ की कार्यकारिणी का चुनाव एक अप्रैल (शनिवार) को कृषि विहार, अरसंडे के सामुदायिक भवन में दिन के 11 बजे से होगा. इसकी जानकारी संघ के अध्यक्ष डॉ डीके झा ने दी. सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि वह लोग समय पर उपस्थित होकर चुनाव में भाग लें. डॉ झा ने कहा है कि बीएयू में पेंशनर्स के लिए सप्तम वेतनमान लागू कर दिया गया है. सभी सदस्यों का पेंशन निर्धारण हो चुका है. अब शीघ्र बकाया भुगतान की भी उम्मीद है. डॉ झा ने सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि बकाया भुगतान के लिए अंडरटेकिंग फार्म भर कर शीघ्र पेंशन सेल में जमा कर दें.

महावीर आई हॉस्पिटल का उद्घाटन कल

रांची. भगवान महावीर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की ओर से महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर दो अप्रैल को बरियातू रोड स्थित महावीर भवन में भगवान महावीर आइ हॉस्पिटल खोला जा रहा है. अध्यक्ष पूरनमल जैन सेठी ने कहा कि यहां पर गरीब मरीजों के नि:शुल्क इलाज, ऑपरेशन, दवाई, भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था की गयी है. संस्था 18 साल से नि:शुल्क आइ कैंप लगा कर मोतियाबिंद का ऑपरेशन करा रही है. उन्होंने कहा कि मई 2014 में रांची में 240 बेड का भगवान महावीर मेडिका सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल खोला गया. जैन समाज की बच्चियों के लिए एक गर्ल्स हॉस्टल शुरू किया गया है. रांची में उच्च स्तरीय आवासीय विद्यालय खोलने की योजना है. इसके लिए जमीन खरीद ली गयी है.

आज से सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव

रांची. राज्य के सरकारी स्कूलों के समय में एक अप्रैल से बदलाव होगा. विद्यालय प्रात: 6.45 बजे से एक बजे तक चलेगा. एक से दो बजे तक खेलकूद का निर्देश दिया गया है. शिक्षक संगठनों ने गर्मी के कारण दोपहर में खेलकूद कराने का निर्णय वापस लेने का आग्रह किया है. शिक्षा सचिव ने इसमें बदलाव का आश्वासन दिया है.

आइजी भी अब बन सकेंगे एसीबी के प्रमुख

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) को पुनर्गठित करने के संबंध में शुक्रवार को मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. इसके अनुसार अब एसीबी प्रमुख के पद पर डीजी या एडीजी रैंक के अधिकारी के नहीं रहने पर आइजी स्तर के अधिकारी एसीबी प्रमुख का काम करेंगे. आइजी ही एसीबी प्रमुख को दी गयी अन्य शक्ति कार्यों का निर्वहण करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें