Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...
रांची के वार्ड नंबर 17 की पार्षद शबाना खातून के पति मो फिरोज उर्फ रिंकू की अपराधियों ने दो गोली मारी थी. इस गोलीबारी में पार्षद पति की मौत हो गयी थी. इस घटना को बाइक में सवार दो अपराधियों ने शनिवार की शाम को अंजाम दिया था. इधर, रविवार को पोस्टमार्टम में पार्षद पति को दो गोली लगने का खुलासा हुआ है. हालांकि, दोनों गोली शरीर में कहां-कहां लगी है, इसकी जानकारी पोस्टमार्टम सूत्रों ने देने से इनकार किया है. दूसरी ओर, घटना के बाद से पुलिस जांच पड़ताल तेज कर दी है. CCTV फुटेज समेत कई अन्य सूत्रों के आधार पर पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ में तेजी से जुट गयी है.
रांची के नामकुम स्थित पलांडू के पास सड़क दुर्घटना में घायल हुए बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गयी. बता दें कि रविवार की दोपहर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे तत्काल पुलिस इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया, जहां के दौरान उसकी मौत हो गयी.
रांची जिला के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित पलाण्डू में सड़क दुघर्टना हुई. तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी. टक्कर मारने के कारण बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बाइक सवार को तत्काल अस्पताल भिजवाया.
देवघर के त्रिकूट रोपवे हादसा मामले में रोपवे को अनिश्चितकालीन सील किया गया है. डीसी के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है. बता दें पिछले दिनों हुए हादसे में विभिन्न ट्रॉली में फंसे 46 लोगों को सुरक्षित निकाला गया था, वहीं तीन पर्यटकों की मौत हो गयी थी. इस मामले में पीएम मोदी ने बचाव दल के सदस्यों से बात कर उनका हौसला अफजाई किये थे, वहीं झारखंड सरकार ने मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने और घायलों को सरकारी खर्च पर इलाज कराने की घोषणा की थी.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए