लाइव अपडेट
एयरपोर्ट पर फैन ने दिए सारा अली खान को चिप्स
अनुशा दांडेकर का सिजलिंग लुक
मलाइका अरोड़ा का ग्लैमरस लुक
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर
द ग्रेट इंडियन म्यूजिकल लॉन्च में अंबानी फैमिली
कल्चरल सेंटर में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने कही ये बात
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने मुंबई के नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में इंटरव्यू लिया. निक जोनस ने इस दौरान कहा कि वह यहां परफॉर्म करना पसंद करेंगे.
Tweet
अक्षय कुमार ने फैन के साथ किया प्रैंक
दलजीत कौर ने बेबी प्लैनिंग पर कही ये बात
अभिनेत्री दलजीत कौर ने पिछले महीने मुंबई में केन्या के व्यवसायी निखिल पटेल से शादी की. वह हाल ही में अपने बेटे जेडन के साथ नैरोबी चली गई, और दोनों अब निखिल और उनकी पिछली शादी से बेटियों के साथ रहते हैं. दलजीत ने शनिवार को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर प्रशंसकों के सवालों के जवाब देने वाले वीडियो पोस्ट किए. उसने एक प्रशंसक से कहा कि वह अपने पति के साथ यात्रा करना चाहती है, और वे अपने परिवार को बढ़ाने की योजना नहीं बना रहे हैं. दलजीत ने कहा कि वह अपने तीन बच्चों की मां बनकर बहुत खुश हैं. एक प्रशंसक के पूछने पर कि 'क्या आप दोनों फिर से बच्चे पैदा करोगे', दलजीत ने कहा, "देखो तीन बच्चे हैं हमारे. मुझे नहीं लगता है कि अब कोई और गुंजाइश है. मुझे लगता है कि हम दोनों अब यात्रा करना चाहते हैं.
कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा संग शेयर की फोटोज
आलिया भट्ट की अदाओं पर फैंस हुए फिदा
आकांक्षा दुबे की ग्लैमरस रील्स
रमजान पर सबा इब्राहिम ने बनाई ये खास डिश
अरमान मलिक ने पायल संग बनाई रील
अब्दु-स्टेन की लड़ाई पर क्या बोले साजिद खान
बिग बॉस 16 के प्रतियोगी और फिल्म निर्माता साजिद खान बीते दिनों अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी के साथ दिखाई दिए. मीडिया से बातचीत करते हुए, साजिद खान ने अपने मंडली सदस्यों एमसी स्टेन और अब्दु रोजिक की लड़ाई के बारे में बात की. उन्होंने अपनी बातचीत के दौरान कहा कि दोस्तों के बीच लड़ाई-झगड़ा आम बात है और एक बार अब्दु भारत वापस आ जाए तो साथ बैठेंगे और खाना खाएंगे.
ऑनस्क्रीन बेटी से मिले अजय देवगन
ईशा देओल बनी अप्रैल फूल
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए कार्तिक आर्यन
भोला का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ‘भोला’ के ट्रेलर को देखकर फैंस काफी इम्प्रेस हो गए थे, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका जादू कम होता दिख रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसने 6.50 करोड़ रुपये का बिजनेस दूसरे दिन किया. फिल्म का कुल कलेक्शन अब 17.7 करोड़ हो गया है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड पर इसकी कमाई में इजाफा होगा. अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में भोला बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाए रखती है या नहीं.
अहान शेट्टी की गर्लफ्रेंड तानिया शेट्टी की बर्थडे पार्टी
गिरते-गिरते बची रेखा
Christian Dior’s Fall 2023 फैशन शो में रेखा कांजीवरम साड़ी में नजर आई. हैवी गोल्डन ज्वेलरी, बालों में गजरा, मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ी पहने वो बेहद खूबसूरत दिखी. इस दौरान रेखा ने पैपराजी को खुशी-खुशी पोज दिया. इस दौरान वो हाथ जोड़े प्रणाम करती है और पीछे की ओर झुकती है. एक्ट्रेस इतना अधिक पीछे की ओर झुक जाती है कि उनका बैंलेस बिगड़ जाता है और वो गिरते-गिरते बचती है.
शाहरुख खान सूट-बूट में लगे बेहद स्मार्ट
इवेंट में पत्नी संग दिखे जेठालाल
कृति-वरुण की मस्ती
कपूर फैमिली का स्वैग
आमिर खान का पूरा परिवार
इवेंट में अकेली आई अथिया शेट्टी
शाहिद कपूर-मीरा राजपूत दिखे साथ-साथ
ऐश्वर्या राय ब्लैक ड्रेस में दिखी बेहद खूबसूरत
अपनी बेटी के साथ दिखीं हेमा मालिनी
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का दिलकश अंदाज
कुछ समय से फैंस को लग रहा कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा. लेकिन ये वीडिये देखकर सबकुछ क्लियर हो जाएगा कि उनके बीच सब कुछ ठीक है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का प्यारा अंदाज
आर्यन खान के साथ दिखे सलमान खान
करीना कपूर- सैफ अली खान का दिखा स्वैग
शाहरुख खान के परिवार संग सलमान खान ने खिंचवाई फोटो
नीता मुकेश अंबानी के कल्चरल सेंटर के उद्घाटन समारोह में गौरी खान अपने दोनों बच्चों सुहाना खान और आर्यन खान के नजर आई. इस दौरान गौरी ने अपनी फैमिली के साथ पैपराजी को पोज दिया. बेज कलर के गाउन में गौरी बेहद खूबसूरत लगी. जबकि सुहाना रेड आउटफिट में काफी हसीन दिखी. वहीं, आर्यन सूट-बूट में हैंडसम हंक लगे. फोटोज क्लिक करवाने के बाद वो लोग जैसे ही जाने लगे, सलमान खान ने उन्हें फोटो के लिए बुलाया.
करण जौहर से मिली प्रियंका चोपड़ा
हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड छोड़ने के पीछे चौंकाने वाला खुलासा किया था. इसमें उन्होंने अपने और करण जौहर के रिश्ते को लेकर भी बात की थी. जिसके बाद करण को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया कि उनकी वजह से वो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से दूर हुई. हालांकि नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र इवेंट में दोनों साथ में बातचीत करते दिखे. ऐसा लगता है उनके बीच की कड़वाहट समय की वजह से दूर हो गई.