Entertainment News: वैसे तो बॉलीवुड गलियारों में हर दिन कुछ न कुछ होता ही रहता है. कभी किसी सेलेब्स की जमकर लड़ाई होती है, तो कोई किसी संग डेटिंग की खबरों के कारण सुर्खियों में आ चुका है. आज खबर है कि आमिर खान के बेटे जुनैद खान जल्द ही खुशी कपूर संग रोमांस करने वाले हैं. जी हां आपने सही सुना दोनों स्टारकिड जल्द ही लव टुडे की रीमेक में एक साथ दिखाई देंगे. इसके अलावा दिग्गज अभिनेत्री नीलू कोहली के पति का बाथरूम में फिसलकर निधन हो गया है.
ड्रीम 11 ने एक नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है. इसमें आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी नजर आ रहे है, जो क्रिकेटर के आउटफिट में दिख रहे है. वो इसमें कहते दिख रहे है, वे क्रिकेट के मैदान में उतरेंगे. वीडियो में माधवन कहते है, आज कल क्रिकेटर्स एक्टिंग में कुछ ज्यादा ही दिलचस्पी ले रहे है. जिसके बाद शरमन कहते है, जब भी टीवी ऑन करो, वो कहते दिखते है, ये मैं कर लेता हूं वो कर लेता हूं.
उर्वशी रौतेला का एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है और इसपर यूजर्स रिएक्ट कर रहे है. वीडियो में एक रिपोर्टर उनसे ऋषभ पंत से जुड़ा सवाल पूछता है. पहले तो एक्ट्रेस वो सुनती है और फिर चुप रहती है. उसके बाद उर्वशी कहती है, 'आपको क्या चाहिए मुझसे ये जरा बताएं, सिर्फ टीआरपी और टीआरपी, नहीं नहीं आप बोलें क्या चाहिए टीआरपी और वो मैं आपको देने से रहीं.' इस वीडियो को इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.
जैकलीन फर्नांडिस के नाम सुकेश चंद्रशेखर ने रोमांटिक लेटर अपने जन्मदिन पर लिखा है. सुकेश ने लिखा, मेरे बोम्मा, मैं अपने जन्मदिन के इस दिन आपको बहुत याद कर रहा हूं. मुझे आपकी एनर्जी मेरे चारों ओर याद आती है. मेरे पास कोई शब्द नहीं है, लेकिन मुझे पता है कि मेरे लिए आपका प्यार कभी खत्म नहीं वाला. मुझे पता है कि आपके खूबसूरत दिल में क्या है. मुझे सबूत की जरूरत नहीं है और मेरे लिए यह सब मायने रखता है.
अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर ने अपनी दिवंगत मां मोना शौरी कपूर को उनकी 11वीं पुण्यतिथि पर याद किया. अर्जुन ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा. एक्टर लिखते है, मैं अब भी तुम्हारे बिना यह खोया हुआ बच्चा हूं मां... मैं तुम्हें हर जगह ढूंढता हूं क्योंकि मैं इस तस्वीर की तरह खो गया हूं, लेकिन मुझे हमेशा विश्वास है कि तुम इस तस्वीर की तरह मुस्कुरा रही हो और मेरा ख्याल रख रही हो... हम जल्द ही किसी दिन मिलेंगे.
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा को बीते दिनों एक अवॉर्ड मिला. उन्होंने इसे कियारा को डेडिकेट किया. अब कियारा ने सिड की एक फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की और लिखा, इनके पास मेरा पूरा दिल है. अभिनेता के फैन पेज द्वारा ट्विटर पर साझा की गई क्लिप में, सिद्धार्थ ने अपना पुरस्कार स्वीकार किया और कहा, "धन्यवाद... यह वास्तव में मेरी शादी के बाद मेरा दूसरा पुरस्कार है ... पहला वाला अभिनय के लिए था और दूसरा वाला स्टाइल के लिए हैं.
अभिनेता-कॉमेडियन कपिल शर्मा हाल ही में अभिनेता करीना कपूर द्वारा आयोजित व्हाट वीमेन वांट के एक एपिसोड में दिखाई दिए. शो में, कपिल ने करीना के कई सवालों का जवाब दिया कि क्या महिलाएं भी मजाकिया होती हैं. प्रश्नों में से एक भारत में कॉमेडी की वर्तमान स्थिति के बारे में भी था और आजकल हास्य कलाकारों को अपने शब्दों के साथ अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ती है. करीना ने कपिल से पूछा, "हम एक समाज के रूप में विकसित हो रहे हैं, कॉमेडी जो 10 साल पहले मजाकिया हुआ करती थी, लोग अब इसे बहुत बुरा मान रहे हैं. तो फिर जब आप कोई स्क्रिप्ट लिखते हैं या अपनी टीम के साथ बैठते हैं, तो क्या आप इस बात को ध्यान में रखते हैं कि हम फलां स्थिति का मजाक नहीं बना सकते?” कपिल बोले कि चैनल हमें पागल शब्द का भी इस्तमाल करने से परहेज करवाते हैं.
Bheed Box Office Collection Day 1: राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर का लॉकडाउन ड्रामा 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. अनुभव सिन्हा द्वारा अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म उस समय की कहानी है, जब प्रवासी मजदूर फंसे हुए थे और इधर से उधर जाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे थे. अब 'भीड़' फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है और ये बेहद कम है. आने वाले दिनों में इसकी और अच्छी कमाई की उम्मीद है. पहले दिन Bheed सिर्फ 0.15 करोड़ भारतीय नेट की कमाई करने में कामयाब रही. शुक्रवार, 24 मार्च, 2023 को फिल्म की कुल मिलाकर 5.48 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी थी.
फिल्म अभिनेता और फिल्म निर्माता फरहान अख्तर ने अपनी अगली फिल्म ‘जी ले जरा’ की शूटिंग राजस्थान में करने में दिलचस्पी दिखाई है. अख्तर ने शुक्रवार को प्रमुख सचिव पर्यटन गायत्री राठौर से मुलाकात कर योजनाओं पर चर्चा की. एक विज्ञप्ति के अनुसार फरहान ने फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति शुरू करने के लिए राजस्थान सरकार की सराहना की है, जिसका उद्देश्य राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देना है. नीति यह सुनिश्चित करती है कि राजस्थान फिल्म निर्माताओं के लिए एक पसंदीदा स्थान बने और उन्हें राज्य में अपनी फिल्मों की शूटिंग करने के लिए प्रोत्साहित करे. इस कदम से राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत, लोक संगीत, कला और हस्तशिल्प की सुंदरता को प्रदर्शित करके पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. राठौर ने कहा, ‘‘प्राकृतिक सुंदरता, आकर्षक इतिहास और विविध संस्कृति के मामले में राज्य के पास देने के लिए बहुत कुछ है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यहां एक फिल्म की शूटिंग करना एक समृद्ध अनुभव होगा.’’
वरिष्ठ अभिनेत्री नीलू कोहली, जिन्होंने कई हिट टेलीविजन शो और लोकप्रिय फिल्मों में अभिनय किया है, उनके पति हरमिंदर सिंह कोहली का निधन हो गया. घटना दोपहर के समय हुई. नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वह बिल्कुल ठीक थे, लेकिन आज दोपहर गुरुद्वारे से लौटने के बाद बाथरूम में मृत पाए गए. उनकी मृत्यु के समय, उनके घर पर केवल एक घरेलू सहायिका मौजूद थी. हरमिंदर सिंह जाहिर तौर पर गुरुद्वारे से आने के बाद बाथरूम गया था, जब वह वापस नहीं लौटा तो हेल्पर ने उसकी तलाश की और उसे बाथरूम के फर्श पर पड़ा पाया और जब तक उन्हें अस्पताल ले जाया जा सकता था, तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
बॉलीवुड में जल्द ही नए स्टार किड्स की एंट्री होने वाली है. शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, बोनी कपूर-श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और कई और जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. आमिर खान के बेटे जुनैद खान भी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. कथित तौर पर, उन्होंने पहले ही यशराज के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर ली है, जो रिलीज होने वाली है और अब यहां एक और रिपोर्ट है जो बताती है कि जुनैद खान और खुशी कपूर को पहले ही अपने दूसरे प्रोजेक्ट मिल चुके हैं. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, जुनैद खान और खुशी कपूर ने लव टुडे के हिंदी रीमेक के लिए हामी भर दी है. 2022 में रिलीज हुई तमिल फिल्म में प्रदीप रंगनाथन और इवाना प्रमुख भूमिकाओं में थे. रिपोर्ट बताती है कि फिल्म का हिंदी रीमेक फैंटम स्टूडियो द्वारा निर्मित किया जाएगा.
राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर स्टारर अनुभव सिन्हा की फिल्म 'भीड़' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. कहानी उस अराजकता की है, जो लॉकडाउन लागू होने के बाद हुई थी. यह एक ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म है, जिसे हर तरफ से सकारात्मक समीक्षा मिली है. यह एक हार्ड-हिटिंग फिल्म है, जो प्रवासी श्रमिकों की दुर्दशा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें यात्रा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद से लॉकडाउन के बीच वास्तव में कठिन समय का सामना करना पड़ा था. हालांकि अब फिल्म ऑनलाइन लीक हो गया है. India.com की रिपोर्ट के मुताबिक, राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म को पायरेसी का कीड़ा काट लिया गया है. इसे पाइरेसी साइट्स जैसे Tamilrockers, Telegram, Movierulz और अन्य वेबसाइटों पर एचडी क्वालिटी में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध कराया गया है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए