बिहार में नीतीश कैबिनेट का पहला विस्तार आज राजभवन में हुआ. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान नेसुबह साढ़े ग्यारह बजे 31 विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. जदयू अपने कोटे से पुराने चेहरों को ही दोहराया है, जबकि राजद ने सभी जाति और धर्म के लोगों को कैबिनेट में प्रतिनिधत्व देने का प्रयास किया है. दोपहर बाद मंत्रियों को विभाग आवंटित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री गृह विभाग अपने पास रखे हैं, जबकि तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, पथ निर्माण और नगर विकास विभाग दिया गया है. हर अपडेट के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ.
मंत्रियों के विभागों की सूची


हर जाति, हर क्षेत्र का ख्याल रखा गया है
बिहार कैबिनेट के विस्तार पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि राजद का हर विधायक, हर कार्यकर्ता इस कैबिनेट का हिस्सा है, भले ही नाम से वे इस कैबिनेट में न हों. इतना तय है कि सभी की भागीदारी है. पूरी कैबिनेट बिहार के सरोकार को प्रतिबिंबित करती है. हर जाति, हर क्षेत्र का ख्याल रखा गया है.
लालू की सेहत खराब, शपथ ग्रहण में नहीं होंगे शामिल
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का पटना आना अंतिम समय में स्थगित हो गया है. लालू यादव अब पटना नहीं आ रहे हैं. कल तक उनके पटना आने की खबर थी, लेकिन अब लालू की तबीयत ठीक नहीं होने के कारण उनका पटना आना कैंसिल हो गया है. लालू अब शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पायेंगे.
लालू के करीबी को भी कैबिनेट में जगह
बाहुबली अनंत सिंह के करीबी कार्तिक मास्टर जो कि कुछ दिनों पहले ही एमएलसी बने हैं को भी राजद कोटे से मंत्री बनाया जा रहा है. लालू के करीबी माने जाने वाले मगध इलाके के कद्दावर नेता और बेलागंज विधायक सुरेंद्र यादव, आलोक मेहता, समीर महासेठ जैसे चेहरों को भी तेजस्वी यादव ने साथ लेकर बखूबी जातिगत समीकरण साधने की कोशिश की है.
राजद रखेगा सबका ख्याल
कैबिनेट विस्तार के अंदर लगातार जातीय समीकरण का भी ख्याल रखा जा रहा है. राष्ट्रीय जनता दल में लगभग सभी जातियों को प्रतिनिधित्व देने की रणनीति बनाई है. यादव आरजेडी को अब ए टू जेड की पार्टी बनाना चाहते हैं, इसलिए यादव और मुस्लिम के साथ-साथ भूमिहार जाति से आने वाले चेहरे को भी कैबिनेट में आरजेडी कोटे से जगह दी जा रही है.
जदयू ने पुराने चेहरों को दिया मौका
सीएम नीतीश कुमार ने पिछली सरकार में मंत्री रहे अपने पुराने तमाम लोगों को फिर से मौका दिया है. जदयू कोटे से जो लोग मंत्री पद की शपथ लेंगे उनमें विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, संजय झा, लेसी सिंह, जमां खान, जयंत राज, सुनील कुमार, मदन सहनी, शीला मंडल शामिल हैं.
विधायकों को आने लगे फोन
जिन विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलायी जानी है, उनको राजभवन से फोन भी जा चुके हैं. हम के विधायक और जीतनराम मांझी के पुत्र संतोष सुमन में बताया है कि उन्हें राज भवन में फोन आ चुका है. वो आज मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. निर्दलीय विधायक सुमित सिंह ने भी फोन आने की बात कही है. नीतीश कुमार समर्थक एक निर्दलीय विधायक सुमित सिंह जो कि पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के बेटे हैं, को भी राजभवन से मंत्री पद के लिए शपथ लेने संबंधी फोन आया है.
Prabhat Khabar App :
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए