Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...
आरा के संदेश थाना क्षेत्र के अखगांव गांव निवासी कौशल सिंह का पुत्र अजीत कुमार सिंह की गुरुग्राम हरियाणा में हत्या कर दी गयी है. अजीत हरियाणा के गुरूग्राम में पेगान पेंट्स प्राइवेट लिमिटेड में सिक्योरिटी गार्ड का नौकरी करता था. 25 मई को ड्यूटी कर अपने रूम पर लौटा था, उसी रात को पूर्व के विवाद में 12 बागी कराटा के संचालक और दो अन्य सहयोगी ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. अजीत कुमार को ईलाज के लिए अस्पताल ले गया. इलाज के क्रम में ही अजीत कुमार की मौत हो गई.
बीते 24 मई को पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के गुंडा चौक के समीप जिला परिषद उपाध्यक्ष छोटू सिंह और आदिवासियों के बीच जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट और गोलीबारी में पुलिस ने दो आरोपियों को धर दबोचा है. पकड़े गए आरोपी जिप उपाध्यक्ष छोटू सिंह पक्ष की ओर से मारपीट और फायरिंग के आरोपी हैं. वहीं समूचे घटनाक्रम के बाद से फरार चल रहे मामले के मुख्य आरोपी जिप उपाध्यक्ष छोटू सिंह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियारों का लाइसेंस रद्द किये जाने की कर्रवाई की जा रही है. साथ ही जिप उपाध्यक्ष की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी जारी है. सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि फायरिंग मुख्य आरोपी छोटू सिंह गोलीकांड के बाद से फरार है. साथ ही हथियार के लाइसेंस को रद्द किए जाने को लेकर पुलिसिया कार्रवाई जारी है.
बेतिया से बड़ी खबर आ रही है. जहां एक घर पर अपराधियों ने बम से हमला कर दिया. हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है. पीड़ित परिवार खौफ और दहशत में हैं. घटना नौतन थाना क्षेत्र के खलवा खाफ टोला की है. सभी लोग घर में सोये हुए थे तभी अपराधियों ने बम से हमला कर दिया. घर पर बम से हमला होते ही पूरा इलाका दहल गया. पीड़ित परिवार ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
सरकारी कार्य का विरोध करना माले विधायक महबूब आलम को महंगा पड़ गया. बारसोई अनुमंडल के निबंधन कार्यालय में कार्य में बाधा डालने और धरना प्रदर्शन करने के आरोप में माले विधायक महबूब आलम पर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है. अवर निबंधन कार्यालय के प्रधान लिपिक के द्वारा स्थानीय थाने में अज्ञात बड़ी संख्या में लोगों के साथ-साथ विधायक के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा और अनाधिकृत रूप से धरना प्रदर्शन किए जाने के विरोध में मामला दर्ज करवाया गया है. 22 मई को धरना प्रदर्शन किया गया था, जिसको लेकर अब प्राथमिकी दर्ज हो गई है.
पूर्व सांसद मोनाजिर हसन ने जदयू से इस्तीफा दे दिया है. अभी उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वो किस दल में शामिल होंगे. उन्होंने रविवार को पार्टी अध्यक्ष को अपना इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा है कि अब पार्टी के अंदर उन जैसे लोगों की कोई जरुरत नहीं रही है.
पटना में नई संसद भवन का पीएम मोदी के द्वारा उद्घाटन के विरोध में जदयू नेताओं ने अनशन शुरू किया है. अनशन से पहले नेताओं ने जदयू ऑफिस से अम्बेडकर गोलंबर तक पैदल पैदल मार्च किया. इस मार्च में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा समेत कई नेता शामिल हुए.
आरा के फस्सिल थाना क्षेत्र के भेलडुमरा गांव में एक लड़के की बादमाशों ने हत्या कर दी है. पुलिस ने रविवार की सुबह शव को बरामद किया है. बताया जा रहा है कि लड़के को पहले शाम में किसी ने मिलने के लिए बुलाया. इसके बाद धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी. लोगों का कहना है कि प्रेम प्रसंग में हत्या की गयी है. हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है. लड़के के शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
भागलपुर में देवर और भाभी का शव एक कमरे में मिला है. घटना की सूचना मिलते ही, पुलिस ने तुरंत पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है. बताया जा रहा है कि देवर और भाभी दोनों किराये के मकान में रहते थे. उनका शव बंद कमरे से बरामद किया गया है. पुलिस हत्या या आत्महत्या के एंगिल से जांच कर रही है. मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुंची जांच कर रही है. मामला मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मदनुचक का है.
भारत नेपाल सीमा पर पूर्वी चंपारण जिला के महुआवा एसएसबी में जवानों को एक बड़ी कामयाबी मिली है. एसएसबी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर सीमावर्ती क्षेत्र के छोड़ादानो नारायण चौक के पास से 6 किलो गांजा बरामद किया है. भारत-नेपाल की सीमा क्षेत्र के महुआवा एसएसबी द्वारा पकड़े गये एक तस्करों को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया. महुआवा एसएसबी कैंप प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के पहचान बरवा गांव निवासी चंदेश्वर महतो के रूप में की गई है.
अररिया के कुआड़ी ओपी क्षेत्र के कुआड़ी बाजार वार्ड संख्या 08 में शनिवार की रात अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से घर में अकेली महिला की गला रेत कर हत्या कर दी. हत्या के बाद अपराधी 05 लाख रुपये से अधिक की लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. नेपाल का सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण मृतका का पति मो शमशाद नकद लेन-देन का भी कारोबार करता था. परिजनों के अनुसार अपराधी के द्वारा पांच लाख से अधिक की लूट की गई है. इधर घटना की सूचना पाकर डीएसपी रामपुकार सिंह, कुआड़ी ओपी अध्यक्ष अवधेश कुमार सदल बल पहुंचे.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए