Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...
पश्चिम चंपारण जिले के बगहा अनुमंडल में 24 अगस्त तक इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी लगा दी गयी है. गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने मंगलवार को इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया. आदेश के मुताबिक 22 अगस्त की दोपहर 2 बजे से 24 अगस्त की दोपहर दो बजे तक सोशल मीडिया नेटवर्क व अन्य माध्यमों से संदेशों के आदान-प्रदान पर पूर्णत: रोक रहेगी. वाट्सअप, फेसबुक, ट्विटर सहित अन्य मैसेजिंग एप नहीं चलेंगे. बगहा एसपी द्वारा क्षेत्र में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल किये जाने की आशंका को देखते हुए उनकी अनुशंसा पर यह पाबंदी लगायी गयी है. हालांकि सरकारी सेवाओं को इससे छूट रहेगी.
पटना. राज्य में गंगा, गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती, कमला बलान, कोसी और घाघरा सहित मुख्य नदियों के जलस्तर में मंगलवार सुबह कमी के संकेत मिले. हालांकि सुबह करीब 10 बजे गंडक नदी का जलस्तर गोपालगंज के डुमरियाघाट और कोसी नदी का खगड़िया जिले के बलतारा में खतरे के निशान से ऊपर दर्ज किया गया. बाढ़ से सुरक्षा के लिए जल संसाधन विभाग के अधिकारी एवं अभियंता अलर्ट हैं. जल संसाधन विभाग के अनुसार सुपौल के वीरपुर स्थित कोसी बराज पर एक लाख 45 हजार 685 क्यूसेक जलस्राव दर्ज किया गया. इसकी प्रवृत्ति बढ़ने की है. बराज में कुल 56 में से 19 गेट खुले थे. वाल्मीकिनगर स्थित गंडक बराज पर एक लाख दो हजार 100 क्यूसेक जलस्राव दर्ज किया गया. इसकी प्रवृत्ति स्थिर है. बराज के सभी 36 गेट खुले थे.
पटना. यारपुर में शोषित समाज दल के प्रदेश कार्यालय में शोषित समाज दल के संस्थापक रामस्वरूप वर्मा की 100वीं जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता शोषित समाज दल युथ के पटना जिला अध्यक्ष सूरज कुमार ने की. मुख्य अतिथि शोषित समाज दल के राष्ट्रीय महामंत्री प्रो उमाकांत राही ने रामस्वरूप वर्मा के जीवन व कृतित्व पर प्रकाश डाला. वे कहते थे कि बगैर सामाजिक परिवर्तन के राजनीतिक परिवर्तन नहीं होगा. राजनीतिक परिवर्तन नहीं होने पर आर्थिक परिवर्तन नही होगा. शोषित समाज दल युथ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि आज महापुरुषों का विचार व सिद्धांत खतरे में है.
पूर्णिया. मौसम केंद्र पूर्णिया में पोर्टो केबिन का उद्घाटन केंद्र के प्रभारी डीके भारती ने किया. इस अवसर पर सहायक वैज्ञानिक राकेश कुमार मौजूद थे. पोर्टा केबिन शुरू होने के बाद अब मौसम केंद्र के भवन निर्माण कार्य में तेजी आयेगी. वर्तमान में जिस जगह पर मौसम विभाग का ऑफिस है, वह भवन निर्माण के लिए प्रस्तावित स्थल के बीचों-बीच है. ऐसे में बिना ऑफिस को पोर्टा केबिन में शिफ्ट किये निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सकता था. मौसम केंद्र का नया भवन बनने के बाद ही डोपलर व रडार के साथ-साथ कई बड़े उपकरण भी लगाये जायेंगे. पोर्टा केबिन शुरू होने के बाद 24 घंटे मौसम की जानकारी केंद्र और राज्य सरकार को उपलब्ध करायी जायेगी. पोर्टा केबिन लगने के बाद से यहां पदाधिकारियों की संख्या बढ़ेगी. वर्तमान समय में सुबह से शाम तक के मौसम का अपडेट यहां से भेजा जाता है.
मधुबन. राजेपुर थाना क्षेत्र के फाजिलपुर गांव से होकर गुजरने वाली कनहां नदी के उपधारा में पांच वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत हो गयी है. मृतका फाजिलपुर गांव के विकास कुमार यादव की पुत्री तन्नू कुमारी है. जानकारी के अनुसार तन्नू बच्चों संग खेल रही थी. इसी दौरान नदी की उपधारा में फिसलकर गिर गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. बच्चों के द्वारा शोरगुल के बाद तन्नू को आसपास के लोगों ने नदी से बाहर निकाला. सूचना पर राजेपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया. थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. इधर, घटना के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है. मृतका की मां व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
सासाराम. रोहतास स्थानीय शहर के कोटा गांव के घर पर ठनका गिरने से एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से झुलस गई. झुलसी महिला को स्थानीय सदर अस्पताल में इलाज के लिए परिजनों ने भर्ती कराया. झुलसी महिला कोटा गांव की लक्षिया कुंवर बताई जाती है. उक्त महिला घर पर सीढ़ी के पास बैठी हुई थी इस दौरान तेज मूसलाधार बारिश के साथ गर्जन के बीच ठनका गिर पड़ा, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. उसका इलाज स्थानीय सदर अस्पताल में चल रहा है.
सिकटा. स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पूर्व से खड़ी एक ट्रेन इंजन पर चढ़ कर सेल्फी लेना एक युवक को महंगा पड़ गया. रेलवे के बिजली के हाई टेंशन तार की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से झुलस कर जख्मी हो गया है. झुलसे युवक की पहचान कंगली थानाक्षेत्र के सेनवरिया गांव निवासी मकसूद मिया के पुत्र बख्तियार आलम (16)के रूप में की गई है. स्टेशन पर खड़े लोगों ने आनन-फानन में उसे टांग कर इलाज के लिए सिकटा अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देख चिकित्सा प्रभारी डॉ अनवार अहमद ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बेतिया भेज दिया. वहां से भी उसको पटना रेफर कर दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सिकटा रेलवे स्टेशन पर दो रेल इंजन पहले से खड़ी था. एक इंजन पे उपर चढकर सेल्फी ले रहा था. इसी बीच रेल परिचालन होने वाले पच्चीस हजार वॉल्ट(25 केवी) के बिजली सप्लाई वाली तार के चपेट में आकर झुलस नीचे गिर गया. इससे उसके सिर पर भी चोट लग गया. जख्मी के भाई जमाल ने बताया कि उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेतिया से पटना रेफर कर दिया है.
मदनपुर. मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवनाथ बिगहा गांव में आपसी विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई, जिसमें पति-पत्नी सहित तीन लोग जख्मी हो गये. ज़ख्मियों में उक्त गांव निवासी जितेंद्र चौधरी, पत्नी विंध्याचल देवी व हिमांशु कुमार शामिल हैं. तीनों जख्मियों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है. इस मामले की सूचना मदनपुर थाना की पुलिस को दी गयी है.
बिस्फी : प्रखंड क्षेत्र की रघौली पंचायत के हसनपुर टोल में एक बच्चे की पानी में डूब जाने के कारण मौत हो गयी. विजय सदाय के आठ वर्षीय पुत्र विशाल कुमार घर के नजदीक नदी किनारे सोमवार की देर शाम गया और वह पानी में फिसल गया जिससे उसकी मौत पानी में डूबने से हो गई. मृतक विशाल कुमार का शव देर रात तक खोजने के बाद नहीं मिल पाया. जबकि मंगलवार की सुबह लोगों ने नदी में शव को उपलाते देखा और उसे बाहर निकाला. सूचना मिलने पर बिस्फी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है. सीओ नसीन निशांत कुमार ने परिवार वालों को सांत्वना देते हुए कहा कि मृतक के परिवार को सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा.
हसपुरा. हसपुरा पुलिस ने नाबालिग लड़की को भगाने के मामले में दाउदनगर थाना क्षेत्र के एक गांव से आरोपित को गिरफ्तार किया है. अंतत: कागजी प्रक्रिया पूरी कर उसे जेल भेज दिया गया है. बताया जाता है आरोपित के खिलाफ नाबालिग को बहला-फुसला कर भगाने का मामला दर्ज था. थानाध्यक्ष अजय शंकर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को न्यायालय में समर्पित कर जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया की नाबालिग लड़की का कोर्ट में बयान दर्ज कर उसे अभिभावक को सौंप दिया गया है.
छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उमधा फोरलेन के समीप पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. मृतक भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नई बस्ती निवासी मुखी राय का पुत्र जयप्रकाश उर्फ सिंटू बताया जाता है. इस संदर्भ में प्रशिक्षु डीएसपी विवेक दीप ने बताया कि फोरलेन के समीप से एक युवक जिसके गले पर वार कर हत्या कर दी गई है. वहीं उन्होंने बताया कि हत्या के संदर्भ में जानकारी जुटाए जा रही है. शव के मिलने के महज कुछ मिनट पहले ही प्रशिक्षण डीएसपी व मुफसिल थाना की गस्ती गाड़ी 12 बजे उधर से गुजरी थी. लेकिन शव को किसी ने भी नहीं देखा हालांकि 10 मिनट के अंदर ही सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले कर जांच मे जुट गयी हैं. बताया जाता हैं की युवक एक माह पहले गुजरात से अपने घर पहुंचा था.
नालंदा में एक किसान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. रहुई थाना क्षेत्र के एसएच 78 सोनसा सलमाबाद मोड़ के पास अहले सुबह मंगलवार को खेत पटवन के लिए जा रहे किसान को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. जिससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सुबह जब ग्रामीण सड़क पर टहलने के लिए गए तो देखा सड़क पर किसान का शव देखा. वहीं स्थालोगों ने इसकी सूचना रहुई पुलिस को दी.
नालंदा के नगरनौसा थाना क्षेत्र के कैला गांव में सोमवार की देर रात गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर के यहाँ इलाज कराने पहुंचे युवक की मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान गांव के ही कारू पासवान के पुत्र रजनीकांत कुमार के रूप में की गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ़ भेज दिया गया.