Bihar Breaking News Live: बिहार में पुलिसकर्मियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग अब लॉटरी के माध्यम से शुरू हो गयी है. बिहार में राजनीतिक हलचल, क्राइम की बड़ी खबरें और मौसम के अलावा अन्य छोटी-बड़ी जानकारी से अपडेट रहने के लिए जुड़े रहें prabhatkhabar.com के साथ
हाजीपुर के करहटिया बुजुर्ग गांव से अपहृत मासूम को पुलिस ने चंद घंटे के अंदर बरामद कर लिया है. दो बाइक सवार बदमाशों ने करहटिया बुजुर्ग गांव से 8 वर्षीय बच्चे का किया था अपहरण, पुलिस की दबिश से घबरा कर बच्चे को चंवर में छोड़ कर भागेे अपहर्ता.
सिसवन. सिसवन पुलिस ने चैनपुर ओपी, रघुनाथपुर, एमएच नगर सहित अन्य थाना के सहयोग से चोरी, छिनतई व लूट कांड के अप्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेजे दिया. आरोपी की पहचान रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के दीपक यादव के रूप में हुई है. गिरफ्तारी की पुष्टि थानाध्यक्ष कुमार वैभव ने की है.
हाजीपुर के रुस्तमपुर ओपी की जफराबाद पंचायत की विशुनपुर दियारा में गेहूं की फसल में सोमवार की दोपहर अचानक आग लगने से लगभग पांच बिगहा गेहूं जलकर राख हो गयी. अगलगी में किसान चनारिक राय, मुनिलाल राय, शिवन राय, सुरेंद्र राय का लगभग पांच बीघा में लगी गेहूं की फसल जल गया. सूचना पर पहुंचे लोगों ने घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी.
हाजीपुर के जंदाहा थाना के चकमहदीन गांव में दो पक्षों के बीच हुई झड़प में आधा दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गये. सभी का इलाज सदर अस्पताल हाजीपुर में कराया जा रहा है. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए जंदाहा थाना की पुलिस ने दोनों पक्षों के एक एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
नालंदा. सोमवार को हिलसा थाना क्षेत्र के कौशिक नगर गांव में बदमाशों ने एक महिला को डायन बताकर उसे तथा उसके भाई के साथ मारपीट व लूटपाट की. जख्मी की पहचान कौशिक नगर गांव निवासी राजू कुमार के पुत्र ओम कुमार एवं पुत्री शिव पूजा कुमारी के रूप में की गयी है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल करने में जुटी है.
पटना. एमपी-एमएलए के प्रभारी न्यायिक दंडाधिकारी आदिदेव की अदालत ने मोकामा विधायक अनंत सिंह व पत्नी के खिलाफ आरोप का गठन किया. उक्त मामला सचिवालय थाना कांड संख्या 205/19 से संबंधित है. जिसमें अनंत सिंह पर अभियुक्तों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए वर्ष 2019 में मामला दर्ज किया गया था.
पटना. पटना विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार कामेश कुमार व नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर की सोमवार को एक बैठक हुई. बैठक में पीयू कैंपस में मेट्रो के लिए जमीन देने को लेकर विचार विमर्श हुआ. 26 अप्रैल को होने वाली सिंडिकेट की बैठक में प्रस्तावों पर मुहर लगेगी. सिंडिकेट में कई अन्य मामलों को भी रखा जायेगा.
पटना. बर्तन और आभूषण चमकाने के बहाने एक महिला से दो शातिरों ने दो लाख की ज्वेलरी की ठगी कर ली है. मामला राजीव नगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 16 का है, जहां सोमवार को दो शातिरों ने ठगी की घटना को अंजाम दिया है. इस संबंध में महिला बिनिता रंजन ने राजीव नगर थाने में आवेदन दिया है.
बिहार में पुलिसकर्मियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग अब लॉटरी के माध्यम से शुरू हो गयी है. अब कोई भी पुलिसकर्मी मनचाही पोस्टिंग की अर्जी वरीय अधिकारियों के सामने नहीं लगा सकेंगे. पहले फेज में लॉटरी के माध्यम से पटना के अलग-अलग थानों में 80 पुलिस अधिकारियों की पोस्टिंग भी की गयी है. इस संबंध में एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि लॉटरी के माध्यम से ट्रांसफर-पोस्टिंग में पारदर्शिता होती है और किसी भी पुलिसकर्मी को किसी तरह की कोई शिकायत नहीं रहती है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए