13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: पटना में सरेआम बेखौफ अपराधियों ने युवक को मारी गोली, हत्या के बाद फरार

Bihar Breaking News Live: बिहार में पुलिसकर्मियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग अब लॉटरी के माध्यम से शुरू हो गयी है. बिहार में राजनीतिक हलचल, क्राइम की बड़ी खबरें और मौसम के अलावा अन्य छोटी-बड़ी जानकारी से अपडेट रहने के लिए जुड़े रहें prabhatkhabar.com के साथ

लाइव अपडेट

चंद घंटे के अंदर अपहृत मासूम को पुलिस ने किया बरामद

हाजीपुर के करहटिया बुजुर्ग गांव से अपहृत मासूम को पुलिस ने चंद घंटे के अंदर बरामद कर लिया है. दो बाइक सवार बदमाशों ने करहटिया बुजुर्ग गांव से 8 वर्षीय बच्चे का किया था अपहरण, पुलिस की दबिश से घबरा कर बच्चे को चंवर में छोड़ कर भागेे अपहर्ता.

बेतिया के चूड़ा फैक्ट्री में लगी आग 

बेतिया के चनपटिया बाजार में चूड़ा फैक्ट्री में लगी आग, लाखों की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगडे की टीम आग बुझाने में जुटी है.

बिहार में शराब और स्प्रिट सप्लाई करने वाला गिरफ्तार

बिहार में शराब और स्प्रिट सप्लाई करने वाला तस्कर सीताराम यादव को फिरोजाबाद से किया गिरफ्तार किया गया. सीताराम यादव पर पूरे बिहार में दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज है.

गोपालगंज में दीवार गिरने से दो लोगों की मौत 

गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के परसौनी गाँव में हुआ हादसा, जहां दीवार गिरने पर दो लोगों की मौत हो गई. नवनिर्मित मकान की दीवार गिरने से हुई मौत.

पटना हाईकोर्ट ने पॉलिटेक्निक के रिजल्ट को किया रद्द

पटना हाईकोर्ट ने पॉलिटेक्निक के रिजल्ट को किया रद्द, 40 फीसदी आरक्षण का लाभ देकर निकाला गया था रिजल्ट. चीफ जस्टिस की खंडपीठ ने सभी नियुक्तियों को रद्द किया साथ ही मेरिट लिस्ट तैयार कर रिजल्ट देने का आदेश भी दिया.

चार थाने की पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार हुआ आरोपी

सिसवन. सिसवन पुलिस ने चैनपुर ओपी, रघुनाथपुर, एमएच नगर सहित अन्य थाना के सहयोग से चोरी, छिनतई व लूट कांड के अप्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेजे दिया. आरोपी की पहचान रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के दीपक यादव के रूप में हुई है. गिरफ्तारी की पुष्टि थानाध्यक्ष कुमार वैभव ने की है.

अगलगी में पांच बीघे में लगी गेहूं की फसल राख

हाजीपुर के रुस्तमपुर ओपी की जफराबाद पंचायत की विशुनपुर दियारा में गेहूं की फसल में सोमवार की दोपहर अचानक आग लगने से लगभग पांच बिगहा गेहूं जलकर राख हो गयी. अगलगी में किसान चनारिक राय, मुनिलाल राय, शिवन राय, सुरेंद्र राय का लगभग पांच बीघा में लगी गेहूं की फसल जल गया. सूचना पर पहुंचे लोगों ने घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी.

दो पक्षों के बीच मारपीट, छह लोग जख्मी, दो गिरफ्तार

हाजीपुर के जंदाहा थाना के चकमहदीन गांव में दो पक्षों के बीच हुई झड़प में आधा दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गये. सभी का इलाज सदर अस्पताल हाजीपुर में कराया जा रहा है. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए जंदाहा थाना की पुलिस ने दोनों पक्षों के एक एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

डायन बता कर बदमाशों ने भाई-बहन को पीटा

नालंदा. सोमवार को हिलसा थाना क्षेत्र के कौशिक नगर गांव में बदमाशों ने एक महिला को डायन बताकर उसे तथा उसके भाई के साथ मारपीट व लूटपाट की. जख्मी की पहचान कौशिक नगर गांव निवासी राजू कुमार के पुत्र ओम कुमार एवं पुत्री शिव पूजा कुमारी के रूप में की गयी है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल करने में जुटी है.

पटना में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, मौत

पटना के नौबतपुर थाना के प्राथमिक विद्यालय मलाही खंधा स्कूल के पास अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. मृतक की पहचान शंकर यादव के 30 वर्षीय पुत्र सुडु कुमार के रूप में हुई है.

पटना के नौबतपुर में युवक की गोली मारकर हत्या

पटना के नौबतपुर थाना के प्राथमिक विद्यालय मलाही खंधा स्कूल के पास अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. मृतक की पहचान शंकर यादव के 30 वर्षीय पुत्र सुडु कुमार के रूप में हुई है.

बाढ़ में गंगा में डूबने से युवक की मौत

बाढ़ में स्नान करने गया एक युवक गंगा में डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. युवक अपने परिजनों के साथ गंगा में स्नान करने आया था. हादसे के बाद कोहराम मचा है.

बुचेया के युवक की बक्सर में सड़क हादसे में मौत

गोपालगंज . सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचेया गांव के एक युवक की सड़क हादसे में बक्सर जिले के चौसा में मौत हो गयी. युवक का शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक बुचेया गांव निवासी विनोद सोनी बताये गये.

मोकामा विधायक व पत्नी के खिलाफ आरोप तय

पटना. एमपी-एमएलए के प्रभारी न्यायिक दंडाधिकारी आदिदेव की अदालत ने मोकामा विधायक अनंत सिंह व पत्नी के खिलाफ आरोप का गठन किया. उक्त मामला सचिवालय थाना कांड संख्या 205/19 से संबंधित है. जिसमें अनंत सिंह पर अभियुक्तों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए वर्ष 2019 में मामला दर्ज किया गया था.

26 को मेट्रो को जमीन देने पर होगा फैसला

पटना. पटना विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार कामेश कुमार व नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर की सोमवार को एक बैठक हुई. बैठक में पीयू कैंपस में मेट्रो के लिए जमीन देने को लेकर विचार विमर्श हुआ. 26 अप्रैल को होने वाली सिंडिकेट की बैठक में प्रस्तावों पर मुहर लगेगी. सिंडिकेट में कई अन्य मामलों को भी रखा जायेगा.

नवादा में अवैध अभ्रक खदान का चाल धंसा, पांच दबे

नावाद से बड़ी खबर सामने आ रही है. अवैध अभ्रक खदान का चाल धंसने से पांच मजदूर धंस गये है. एक युवती की हादसे में मौत होने की सूचना है. हालांकि मौत की आधिककारिक पुष्टि नहीं हुई है.

बर्तन चमकाने का लालच दे महिला से दो लाख की ज्वेलरी की ठगी

पटना. बर्तन और आभूषण चमकाने के बहाने एक महिला से दो शातिरों ने दो लाख की ज्वेलरी की ठगी कर ली है. मामला राजीव नगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 16 का है, जहां सोमवार को दो शातिरों ने ठगी की घटना को अंजाम दिया है. इस संबंध में महिला बिनिता रंजन ने राजीव नगर थाने में आवेदन दिया है.

पानी भरे गड्ढे में मिला युवक का शव

पटना. दीघा-दीदारगंज मरीन ड्राइव के बीचे सोमवार की सुबह युवक का शव मिला है. मृतक की उम्र 30 वर्ष बतायी जा रही है. देर शाम तक शव की पहचान नहीं हो पायी. थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

पुलिसकर्मियों का तबादला लॉटरी सिस्टम से हुआ शुरू

बिहार में पुलिसकर्मियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग अब लॉटरी के माध्यम से शुरू हो गयी है. अब कोई भी पुलिसकर्मी मनचाही पोस्टिंग की अर्जी वरीय अधिकारियों के सामने नहीं लगा सकेंगे. पहले फेज में लॉटरी के माध्यम से पटना के अलग-अलग थानों में 80 पुलिस अधिकारियों की पोस्टिंग भी की गयी है. इस संबंध में एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि लॉटरी के माध्यम से ट्रांसफर-पोस्टिंग में पारदर्शिता होती है और किसी भी पुलिसकर्मी को किसी तरह की कोई शिकायत नहीं रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें