बिहार में बीपीएससी की परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद अब कार्रवाई तेज हो गयी है. सूबे के अपराध, राजनीति, मौसम व अन्य ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ
जातीय जनगणना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इसको लेकर यहां के सभी दलों के लोग प्रधानमंत्री से जाकर मिले थे. केंद्र सरकार इसे नहीं करेगी, लेकिन कहा है कि राज्य सरकार अपने यहां कर सकती है. यहां सभी दलों के लोग आपस में बातचीत कर लेंगे. कुछ राज्य इसे अपने–अपने ढंग से कर रहे हैं, लेकिन बिहार में जब यह होगी, तो पूरे तौर पर होगी. उसके लिए सब पार्टियों की मीटिंग होगी. आपस में चर्चा होगी. सरकार में इन सब चीजों को लेकर पहले से कन्सेसनेस (सहमति) है.
बीपीएससी पेपर लीक मामले की जांच अब तेज हो गयी है. सोमवार को ईओयू ने करीब 1 दर्जन लोगों से पूछताछ की. वहीं अपने ही थाने में ईओयू ने पटना में केस दर्ज किया है. पूरे मामले की जांच डीएसपी लेवल के अधिकारी के हाथ में सौंपी गयी है. केस का आइओ बनाया गया है.
एमएमएच अरैबिक एंड पर्सियन यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ मोहम्मद हबीबुर रहमान को नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी का रजिस्ट्रार बनाया गया है.
नालंदा ओपन विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ घनश्याम राॅय को पूर्णिया विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार पद पर भेजा गया है.
पूर्णिया विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को रबिंद्रनाथ ओझा को एमएमएच अरैबिक एंड पर्सियन विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार पद दिया गया है. इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
बिहार में भूमिहार जाति पर राजनीति गरमायी हुई है. सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा ने अब चैलेंज किया है कि राजद लालू प्रसाद यादव के उन भाषणों को सार्वजनिक करे जो उन्होंने 1991 से 1997 के बीच दिया है. भूरा बाल साफ करो का दावा लालू यादव के भाषण में जीवेश मिश्रा कर रहे हैं.
बिहार में कोरोना की चौथी लहर की शुरुआत हो चुकी है. पटना में कोरोना के नए आठ मरीज पाये गये है. पटना में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45 हो गयी है. पटना सदर और फुलवारीशरीफ प्रखंड में सबसे अधिक सक्रिय मरीज मिले है. चौथी लहर की शुरुआत में अब तक का सबसे अधिक मरीज रविवार को पाये गये है.
मोतीपुर थाना क्षेत्र के बथना गांव स्थित मनियर नदी में पशु को स्नान कराने के दौरान एक आठवीं कक्षा के छात्र की डूबने से मौत हो गयी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोर के सहयोग से शव को नदी से बाहर निकाला. इधर, साहेबगंज के देवसर असली स्थित स्लूइस गेट के पास देवसर नाला के पानी में डूब जाने के कारण बंगरा निजामत निवासी नागेश्वर साह के पुत्र ललन साह (30) की मौत हो गई.
सीवान. दरौंदा-महाराजगंज मुख्य मार्ग पर नवलपुर गांव के पास सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गयी. जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के गौर बुजुर्ग गांव निवासी धाना रावत उर्फ धाना बिंद और उनके पुत्र जयप्रकाश रावत अपने घर से दरौंदा थाना क्षेत्र के बगौरा गांव में एक अधिवक्ता से मिलने जा रहे थे. इस बीच नवलपुर गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पिता व पुत्र की मौत हो गयी.
पटना. कोतवाली थाने की पुलिस ने पाटलिपुत्र अशोक होटल से जेनरेटर की बैटरी चुरानेवाले दो शातिरों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने होटल से चुरायी गयी बैटरी को भी बरामद कर लिया है. कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार सिंह के मुताबिक पकड़े गये आरोपितों में कमला नेहरू नगर का मो. अफरोज उर्फ मो. नसीम व धवलपुरा बाइपास का डोमन साव शामिल है. ये दोनों बोरिंग कैनाल रोड में किराये के मकान में रहते थे. पूछताछ के बाद दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया.
मुजफ्फरपुर में बारिश की वजह से पिछले सप्ताह का मौसम अच्छा रहा. पारा कम होने से लोगों को गर्मी से बहुत राहत मिली. लेकिन अगले सप्ताह में मौसम का मिजाज बदल सकता है. मंगलवार से चार दिनों तक आसमान में बादल छाये रहेंगे. इस दौरान कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है. वैसे हल्की बारिश की उम्मीद है. 13 से 20 किलोमीटर की रफ्तार से पूरबा हवा चलेगी.
मुजफ्फरपुर. राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआइ) की क्षेत्रीय यूनिट मुजफ्फरपुर ने 236 किलो से अधिक गांजा जब्त किया है. साथ ही ट्रक चालक और एक कैरियर को दबोचा है. ट्रक को भी जब्त किया है. यह खेप असम के गुवाहटी बडगांव से वैशाली के राघोपुर दियरा के लिए चली थी, जिसे डीआरआइ की टीम ने गायघाट के मैठी टॉल प्लाजा पर तलाशी के दौरान पकड़ लिया.
मुजफ्फरपुर. उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के सदरूद्दीन नगर निवासी अजीत कुमार सिंह स्टेशन रोड से गायब हो गया है. वह छह दिन पहले मुजफ्फरपुर जंक्शन पर उतरा था. वहां से मोतीपुर थाना क्षेत्र के नरियार गांव स्थित ससुराल जाना था. काफी खोजबीन के बाद जब कोई जानकारी नहीं मिली तो पत्नी व उसके परिवार के लोग पहले मोतीपुर थाने पहुंचे, वहां से उन्हें जीआरपी थाना भेज दिया गया. जब जीआरपी थाने की पुलिस को पूरी बात बतायी तो सभी को नगर थाना भेज दिया गया. पत्नी आंचल देवी अपने परिवार के सदस्यों के साथ रविवार दोपहर नगर थाना पहुंची. वहां भी उसकी शिकायत नहीं ली गयी. मामला जीआरपी का बताकर उन्हें वापस भेज दिया गया.
मुजफ्फरपुर. स्वाधार गृह कांड में महिला थाने की पुलिस द्वारा ब्रजेश ठाकुर के खिलाफ दायर की गयी चार्जशीट पर सोमवार को विशेष एससी-एसटी कोर्ट में सुनवाई होगी. इसके बाद बालिका गृहकांड में सजा काट रहे मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर के खिलाफ स्वाधार गृह कांड में ट्रायल शुरू हो सकेगी. कोर्ट में सुनवाई के दौरान चार्जशीट पर संज्ञान लिये जाने के बाद स्वाधार गृह से गायब 11 महिलाएं व चार बच्चों के मामले में ब्रजेश ठाकुर, मधु समेत अन्य आरोपितों पर ट्रायल शुरू होगी. मालूम हो कि महिला थाने की पुलिस ने 30 अप्रैल को ब्रजेश ठाकुर के विशेष कोर्ट में चार्जशीट दायर की थी.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए