26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार से दिल्ली तक की पदयात्रा करेंगे तेजस्वी यादव, जातीय जनगणना पर सियासत गरम

बिहार में बीपीएससी की परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद अब कार्रवाई तेज हो गयी है. सूबे के अपराध, राजनीति, मौसम व अन्य ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

बिहार में जब जातीय जनगणना होगी, पूरे तौर पर होगी

जातीय जनगणना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इसको लेकर यहां के सभी दलों के लोग प्रधानमंत्री से जाकर मिले थे. केंद्र सरकार इसे नहीं करेगी, लेकिन कहा है कि राज्य सरकार अपने यहां कर सकती है. यहां सभी दलों के लोग आपस में बातचीत कर लेंगे. कुछ राज्य इसे अपने–अपने ढंग से कर रहे हैं, लेकिन बिहार में जब यह होगी, तो पूरे तौर पर होगी. उसके लिए सब पार्टियों की मीटिंग होगी. आपस में चर्चा होगी. सरकार में इन सब चीजों को लेकर पहले से कन्सेसनेस (सहमति) है.

बीपीएससी पेपर लीक मामले में केस दर्ज

बीपीएससी पेपर लीक मामले की जांच अब तेज हो गयी है. सोमवार को ईओयू ने करीब 1 दर्जन लोगों से पूछताछ की. वहीं अपने ही थाने में ईओयू ने पटना में केस दर्ज किया है. पूरे मामले की जांच डीएसपी लेवल के अधिकारी के हाथ में सौंपी गयी है. केस का आइओ बनाया गया है.

बिहार से दिल्ली तक की पदयात्रा करेंगे तेजस्वी यादव

बिहार में जातीय जनगणना को लेकर एकबार फिर से सियासत गरमाने लगी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अब बिहार से दिल्ली तक की पैदल यात्रा करने की बात कही है.

मुंगेर पुलिस ने 6 बदमाशों को दबोचा

मुंगेर पुलिस ने अपराध की योजना बनाते आधा दर्जन अपराधियों को दबोच लिया. गिरोह विशेष के ये अपराधी अवैध हथियार के साथ पकड़े गये. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार, नगद, मोबाइल और 3 मोटर साइकिल बरामद किया

तीन विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रारों के तबादले

  • एमएमएच अरैबिक एंड पर्सियन यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ मोहम्मद हबीबुर रहमान को नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी का रजिस्ट्रार बनाया गया है.

  • नालंदा ओपन विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ घनश्याम राॅय को पूर्णिया विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार पद पर भेजा गया है.

  • पूर्णिया विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को रबिंद्रनाथ ओझा को एमएमएच अरैबिक एंड पर्सियन विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार पद दिया गया है. इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

बिहार में मंत्रिमंडल का जल्द होगा विस्तार

कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि बिहार में जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. पार्टी हाई कमान और मुख्यमंत्री इसपर फैसला लेंगे. मंत्रिमंडल विस्तार कबतक होगा इसके बारे में कृषि मंत्री ने फिलहाल कुछ नहीं कहा.

आंगबाड़ी सेविका बहाली में बड़ा बदलाव संभव

जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान सोमवार को सीएम नीतीश कुमार के समक्ष एक के बाद एक करके कई शिकायतें आंगबाड़ी सेविका बहाली में गड़बड़ी से जुड़ी आई. जिसके बाद सीएम ने बहाली प्रक्रिया की समीक्षा को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये.

मंत्री जीवेश मिश्रा ने राजद को दिया चैलेंज

बिहार में भूमिहार जाति पर राजनीति गरमायी हुई है. सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा ने अब चैलेंज किया है कि राजद लालू प्रसाद यादव के उन भाषणों को सार्वजनिक करे जो उन्होंने 1991 से 1997 के बीच दिया है. भूरा बाल साफ करो का दावा लालू यादव के भाषण में जीवेश मिश्रा कर रहे हैं.

वैशाली में छेड़खानी के आरोपित शिक्षक की पिटाई

वैशाली जिला से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां छात्रा से छेड़खानी के आरोपित एक शिक्षक को पीड़िता के परिजन और स्थानीय लोगों ने स्कूल से खींचकर पीटा. मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ गया.

अररिया में एजेंट से 6 लाख रुपये की लूट

अररिया जिला के फारबिसगंज थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने प्राइवेट एजेंट से करीब 9 लाख रूपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधी लूट की रकम लेकर फायरिंग करते हुए फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है.

सकरा: रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार

सकरा. पुलिस ने सुजावलपुर चौक पर घेराबंदी कर रंगदारी मांगने के दर्ज मामले में दो वर्ष से फरार आरोपी विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक मछही गांव का निवासी है.

पटना में मिले कोरोना के सर्वाधिक आठ नए मरीज

बिहार में कोरोना की चौथी लहर की शुरुआत हो चुकी है. पटना में कोरोना के नए आठ मरीज पाये गये है. पटना में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45 हो गयी है. पटना सदर और फुलवारीशरीफ प्रखंड में सबसे अधिक सक्रिय मरीज मिले है. चौथी लहर की शुरुआत में अब तक का सबसे अधिक मरीज रविवार को पाये गये है.

अश्लील गाना बजाने पर मारपीट, आधा दर्जन जख्मी

मोतीपुर थाना क्षेत्र के बखरा ओझा टोला गांव में एक धार्मिक जुलूस में भोजपुरी फिल्मों के अश्लील गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग आंशिक रूप से जख्मी हो गए.

मोतीपुर व साहेबगंज में डूबने से दो लोगों की मौत

मोतीपुर थाना क्षेत्र के बथना गांव स्थित मनियर नदी में पशु को स्नान कराने के दौरान एक आठवीं कक्षा के छात्र की डूबने से मौत हो गयी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोर के सहयोग से शव को नदी से बाहर निकाला. इधर, साहेबगंज के देवसर असली स्थित स्लूइस गेट के पास देवसर नाला के पानी में डूब जाने के कारण बंगरा निजामत निवासी नागेश्वर साह के पुत्र ललन साह (30) की मौत हो गई.

बोलेरो ने स्कूटी में मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत

बिहारशरीफ. रहुई थाना के डीहरा गांव के बोलेरो की टक्कर से स्कूटी सवार पिता-पुत्र की मौत हो गयी. घटना में स्कूटी के परखचे उड़ गये. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा. बोलेरो के चालक की पिटाई करते हुए सड़क पर शव को रखकर जाम लगा दिया.

सीवान में सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत

सीवान. दरौंदा-महाराजगंज मुख्य मार्ग पर नवलपुर गांव के पास सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गयी. जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के गौर बुजुर्ग गांव निवासी धाना रावत उर्फ धाना बिंद और उनके पुत्र जयप्रकाश रावत अपने घर से दरौंदा थाना क्षेत्र के बगौरा गांव में एक अधिवक्ता से मिलने जा रहे थे. इस बीच नवलपुर गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पिता व पुत्र की मौत हो गयी.

होटल से बैटरी चुराने वाला दो चोर गिरफ्तार

पटना. कोतवाली थाने की पुलिस ने पाटलिपुत्र अशोक होटल से जेनरेटर की बैटरी चुरानेवाले दो शातिरों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने होटल से चुरायी गयी बैटरी को भी बरामद कर लिया है. कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार सिंह के मुताबिक पकड़े गये आरोपितों में कमला नेहरू नगर का मो. अफरोज उर्फ मो. नसीम व धवलपुरा बाइपास का डोमन साव शामिल है. ये दोनों बोरिंग कैनाल रोड में किराये के मकान में रहते थे. पूछताछ के बाद दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया.

मौसम में बदलाव के आसार, होगी बारिश

मुजफ्फरपुर में बारिश की वजह से पिछले सप्ताह का मौसम अच्छा रहा. पारा कम होने से लोगों को गर्मी से बहुत राहत मिली. लेकिन अगले सप्ताह में मौसम का मिजाज बदल सकता है. मंगलवार से चार दिनों तक आसमान में बादल छाये रहेंगे. इस दौरान कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है. वैसे हल्की बारिश की उम्मीद है. 13 से 20 किलोमीटर की रफ्तार से पूरबा हवा चलेगी.

असम से चला 236 किलो गांजा के साथ ट्रक चालक गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर. राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआइ) की क्षेत्रीय यूनिट मुजफ्फरपुर ने 236 किलो से अधिक गांजा जब्त किया है. साथ ही ट्रक चालक और एक कैरियर को दबोचा है. ट्रक को भी जब्त किया है. यह खेप असम के गुवाहटी बडगांव से वैशाली के राघोपुर दियरा के लिए चली थी, जिसे डीआरआइ की टीम ने गायघाट के मैठी टॉल प्लाजा पर तलाशी के दौरान पकड़ लिया.

ससुराल जा रहा यूपी का युवक स्टेशन रोड से गायब

मुजफ्फरपुर. उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के सदरूद्दीन नगर निवासी अजीत कुमार सिंह स्टेशन रोड से गायब हो गया है. वह छह दिन पहले मुजफ्फरपुर जंक्शन पर उतरा था. वहां से मोतीपुर थाना क्षेत्र के नरियार गांव स्थित ससुराल जाना था. काफी खोजबीन के बाद जब कोई जानकारी नहीं मिली तो पत्नी व उसके परिवार के लोग पहले मोतीपुर थाने पहुंचे, वहां से उन्हें जीआरपी थाना भेज दिया गया. जब जीआरपी थाने की पुलिस को पूरी बात बतायी तो सभी को नगर थाना भेज दिया गया. पत्नी आंचल देवी अपने परिवार के सदस्यों के साथ रविवार दोपहर नगर थाना पहुंची. वहां भी उसकी शिकायत नहीं ली गयी. मामला जीआरपी का बताकर उन्हें वापस भेज दिया गया.

स्वाधार गृह कांड मामले में ब्रजेश की चार्जशीट पर आज होगी सुनवाई

मुजफ्फरपुर. स्वाधार गृह कांड में महिला थाने की पुलिस द्वारा ब्रजेश ठाकुर के खिलाफ दायर की गयी चार्जशीट पर सोमवार को विशेष एससी-एसटी कोर्ट में सुनवाई होगी. इसके बाद बालिका गृहकांड में सजा काट रहे मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर के खिलाफ स्वाधार गृह कांड में ट्रायल शुरू हो सकेगी. कोर्ट में सुनवाई के दौरान चार्जशीट पर संज्ञान लिये जाने के बाद स्वाधार गृह से गायब 11 महिलाएं व चार बच्चों के मामले में ब्रजेश ठाकुर, मधु समेत अन्य आरोपितों पर ट्रायल शुरू होगी. मालूम हो कि महिला थाने की पुलिस ने 30 अप्रैल को ब्रजेश ठाकुर के विशेष कोर्ट में चार्जशीट दायर की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें