12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुंदन के आभूषणों का जादू बरकरार

पिछले साल की तरह इस साल भी कुंदन ज्वेलरी फैशन में है. कुंदन और जरकन जड़ित ज्वेलरी खूब लुभा रही है. इन ज्वेलरीज का लुक एकदम हीरे जैसा होता है, लेकिन दाम बहुत कम होता है. इसी वजह से यह सभी की पहली पसंद बनी हुई है. हां, थोड़े-बहुत बदलाव ज़रूर हुए हैं. क्या हैं […]

पिछले साल की तरह इस साल भी कुंदन ज्वेलरी फैशन में है. कुंदन और जरकन जड़ित ज्वेलरी खूब लुभा रही है. इन ज्वेलरीज का लुक एकदम हीरे जैसा होता है, लेकिन दाम बहुत कम होता है. इसी वजह से यह सभी की पहली पसंद बनी हुई है. हां, थोड़े-बहुत बदलाव ज़रूर हुए हैं. क्या हैं ये बदलाव, आइए जानते हैं .
आजकल बाजार में हैवी ज्वैलरी का चलन है. शादी के मौके पर आप हैवी कुंदन व पोलकी की ज्वैलरी पहनें. जो आजकल फैशन में है. यह बात पिछले साल भी कुंदन ज्वेलरी के साथ थी लेकिन इस साल अगर आप प्लेन साडी पहन रही हैं तो उसके साथ हैवी ज्वैलरी पहनें वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी ट्रेडिशनल कुंदन ज्वैलरी मिक्स करके पहन सकती हैं. यह इस साल का नया बदलाव है.
डिजाइन की बात करे तो प्रिंसेस कट कुंदन हार इस सीजन में सबसे ज़्यादा लुभा रहे हैं. कुंदन चोकर भी आप उसके साथ पहन सकती हैं हैवी मांगटीका के साथ बस अपनी कुंदन ज्वेलरी में थोड़ा कलर भी इस बार मिलायें. आप अपने पसंदीदा रंगों को इस बार कुंदन ज्वेलरी में जोड़ सकती हैं. बड़े लूप्स, शैंडेलियर इयररिंग्स, कॉकटेल इयररिंग्स के साथ कान का टप्स बाली भी अलग अलग अंदाज़ में मिल जाएंगी. इसके अलावा कुंदन और जरकन की पायल और बिछिया की भी मांग खूब है. इस बार मार्केट में दो उंगलियों में एक साथ पहनी जाने वाली रिंग का भी क्रेज दिखाई दे रहा है तो आप उसे भी इस ज्वेलरी के अंदाज़ में अपना सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें