8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परफेक्ट वैनिटी बॉक्स

शादी–विवाह के माहौल में दुल्हन की हर एक चीज को बड़ी ही बारीकी और चाव से देखा जाता है. इस शगुन में बेशकीमती गहने, हैवी वर्क से लिपटी साड़ियों के अलावा दुल्हन का वैनिटी बॉक्स भी आकर्षण का केंद्र होता है. वैनिटी बॉक्स दुल्हन की जरूरत की सभी चीजों में से एक है, इसलिए यह […]

शादी–विवाह के माहौल में दुल्हन की हर एक चीज को बड़ी ही बारीकी और चाव से देखा जाता है. इस शगुन में बेशकीमती गहने, हैवी वर्क से लिपटी साड़ियों के अलावा दुल्हन का वैनिटी बॉक्स भी आकर्षण का केंद्र होता है. वैनिटी बॉक्स दुल्हन की जरूरत की सभी चीजों में से एक है, इसलिए यह जरूरी है कि इसके अंदर कुछ भी मिस न हो. साथ ही मेकअप प्रोडक्ट्स सीजन को ध्यान में रख कर हों. कैसा हो विंटर सीजन में आपका वैनिटी बॉक्स, जानते हैं सौंदर्य विषेशज्ञ भारती तनेजा से.
मसकारा
पलकों को लंबा, घना व कर्ल लुक देने के लिए अपनी किट में वॉल्यूमाइजिंग मसकारा को जरूर शामिल कीजिए. मसकारा खरीदते वक्त ये देख लें कि वो अच्छी क्वॉलिटी का हो. साथ ही उसमें युक्त विटामिन पलकों को नॉरिश भी करे.
टिंटिड मॉश्चराइज़र
सर्दियों के मौसम में अपनी स्किन को फ्लॉलैस व सॉफ्ट लुक देने के लिए टिंटिड मॉश्चराइजर बेस्ट है. एसपीएफ फैक्टर होने के कारण ये सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाता है साथ ही आपको फ्रेश, स्मूद व यंग लुक देता है.
काजल पेंसिल
शादी की थकान को चेहरे से दूर करने और फेस को खूबसूरत लुक देने में काजल पेंसिल बहुत मददगार साबित होती है. आईलिड पर काजल की पतली सी लाइन कुछ ही पलों मेंचेहरे पर खूबसूरती का जादूजगा देती है.
आइ-सीरम या क्रीम
अपनी आंखों को रिलैक्स करने के लिए आई-सीरम या क्रीम को चुनें. इससे आंखों की चमक बरकरार रहेगी और चेहरा भी फ्रेश दिखेगा.
क्रीम ब्लश
नयी दुल्हन के चेहरे पर आया चार्म हर कोई देखना चाहता है. इस चार्म को क्रीमी ब्लश से हाइलाइट करके और भी खूबसूरत बनाया जा सकता है. ये ब्लशऑन आपके फेस को नेचुरल ग्लो देगा.
क्रीमी लिपस्टिक एंड ग्लॉस
इस मौसम में लिपस्टिक ऐसी होनी चाहिए जो
आपके होठों को बिना ड्राय करे एक खूबसूरत उभार दे. मार्केट में इन दिनों लिपस्टिक की ऐसी बहुत सारी वेरॉयटी है जो आपके लिप्स को बेहद सुंदर कलर्स देती हैं साथ ही उन्हें हाइड्रेट भी करती हैं. इसलिए अपने वैनिटी बॉक्स के लिए आप क्रीमी लिपस्टिक को ही चुनें. दिन के टाइम लिप्स पर केवल शाइन लाने के लिए विटामिन–ई युक्त लिपग्लॉस को अपनी किट में शामिल कीजिए.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel