14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माँ बनने का सबसे बड़ा फायदा जानते हैं आप?

माँ बनने का अनुभव हर महिला के लिए खास होता है. बदलते वक़्त में भी इस जिम्मेदारी को उठाने के लिए पति-पत्नी लम्बी प्लानिंग करते हैं और अपने इस एहसास को मिल कर एन्जॉय करते हैं. लेकिन कुछ ऐसी भी महिलाएं हैं जो माँ बनना नहीं चाहती. उनके लिए यह शायद ऐसी जिम्मेदारी होती है […]

माँ बनने का अनुभव हर महिला के लिए खास होता है. बदलते वक़्त में भी इस जिम्मेदारी को उठाने के लिए पति-पत्नी लम्बी प्लानिंग करते हैं और अपने इस एहसास को मिल कर एन्जॉय करते हैं. लेकिन कुछ ऐसी भी महिलाएं हैं जो माँ बनना नहीं चाहती. उनके लिए यह शायद ऐसी जिम्मेदारी होती है जिसे वह बखूबी नहीं निभा सकती.

माँ बनना न सिर्फ आपके परिवार को पूरा करता है बल्कि यह आपको लम्बी उम्र भी देता है. जी हाँ, चौंकिए नहीं! यह सच है. माँ बनने के शायद इस फायदे से शायद आप अनजान होंगे. आइए आपको बताते हैं कैसे आप माँ बन कर अपनी उम्र बढ़ा सकती हैं…

लंदन के इम्पीरियल कॉलेज के वैज्ञानिकों के अनुसार, ब्रेस्ट फीडिंग कराना उम्र को बढ़ाता है यही नहीं यह कैंसर बढ़ाने वाले ऑस्‍ट्रोजेन हार्मोन्स को कम करता है.

इस शोध के परिक्षण के लिए दस यूरोपीय देशों की तीन लाख 22 हजार 973 महिलाओं को लिया गया. यह 13 साल से लगातार चलने वाला शोध था. इसके निष्कर्षों में वो महिलाएं भी शामिल की गयीं जिन्हें कोई संतान नही थी, जो हार्ट पेशेंट थी और जिन्हें कैंसर था.

वैज्ञानिकों का कहना है कि ब्रेस्ट फीडिंग कराने के कारण महिलाओं में कैंसर के साथ ही दिल की बिमारियां होने की संभावनाएं भी कम हो जाती हैं. यही नहीं ब्रेस्ट फीडिंग महिलाओं को अधिक खुश, संतुष्ट और शांत बनाता है.

विशेषज्ञों का मानना है कि यदि महिलाएं माँ बनती हैं तो उनमें भावुकता बढ़ती है. प्रेम और ख़ुशी का स्तर भी बढ़ जाता है साथ ही महिलाएं जीवन बेहतरी के साथ जीने लगती हैं. प्रेगनेंसीमहिलाओं में टेंशन, ओवर ईटिंग, स्ट्रेस और डिप्रेशन जैसी प्रोब्लम को भी दूर करने में सहायक होती हैं.

यह तो बहुत ही सामान्य बात है कि जो ख़ुशी से जीवन जीता है वह लम्बा जीवन जीता है.

बीएमसी मेडिसन जर्नल में यह शोध प्रकाशित किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें