7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किडनी रोगों के उपचार के लिए जाएं एयूएम हॉस्पिटल

एयूएम हॉस्पिटल की स्थापना 2008 में नेफ्रोलॉजी और किडनी सेंटर के रूप में हुई थी. पांडिचेरी स्थित यह हॉस्पिटल आज दक्षिण भारत के बेहतरीन सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल्स में से एक है. इस हॉस्पिटल द्वारा अब तक 75 हजार से भी ज्यादा डायलिसिस की जा चुकी हैं. हर महीने यहां लगभग 1300 डायलिसिस किये जाते हैं. आज […]

एयूएम हॉस्पिटल की स्थापना 2008 में नेफ्रोलॉजी और किडनी सेंटर के रूप में हुई थी. पांडिचेरी स्थित यह हॉस्पिटल आज दक्षिण भारत के बेहतरीन सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल्स में से एक है. इस हॉस्पिटल द्वारा अब तक 75 हजार से भी ज्यादा डायलिसिस की जा चुकी हैं. हर महीने यहां लगभग 1300 डायलिसिस किये जाते हैं.

आज नेफ्रोलॉजी के क्षेत्र में इस हॉस्पिटल की गिनती दक्षिण भारत के टॉप 5 हॉस्पिटलों में की जाती है. यहां मरीजों को विश्वस्तरीय डायलिसिस सुविधाएं प्रदान की जाती हैं. इसके लिए हॉस्पिटल ने यूएस बेस्ड डायलिसिस चेन दाविता के साथ टाइ-अप किया है. इस हॉस्पिटल में अनुभवी और प्रशिक्षित मेडिकल स्पेशलिस्ट की पूरी टीम मौजूद है. अनेक इन्श्योरेंस कंपनी और राज्य सरकारों द्वारा संचालित मेडिकल स्कीम्स में पेशेंट्स के इलाज के लिए इस हॉस्पिटल को अनुबंधित किया है. इससे इसकी लोकप्रियता का पता चलता है.

क्या हैं सर्विसेज

यहां नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, किडनी रिलेटेड सर्विसेज के अलावा जेनरल मेडिसिन, सर्जिकल एंड मेडिकल गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी, ओब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी, इन्फर्टिलिटी, ऑर्थोपेडिक्स, पेडीएट्रिक्स, कार्डियोलॉजी, ट्रांसप्लांट्स जैसी सुविधाएं हैं. यहां प्रिवेंटिव हेल्थ केयर, ऑन्कोलॉजी, गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी और इंडोस्कोपी, न्यूरोलॉजी और न्यूरोसर्जरी एंड स्टेज ऑर्गन फेल्योर और ट्रांसप्लांटेशन, एक्सीडेंट इमरजेंसी और ट्रॉमा सर्विसेज, डेंटल सर्विसेज आदि को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया गया है. एक्सीडेंट और ट्रॉमा विभाग में अत्याधुनिक उपकरणों से युक्त एक आइसीयू और दो ऑपरेशन थियेटर हैं. सीसीयू में दो आइसीयू और आठ बेड हैं. वीकेंड्स के दौरान यहां कैंसर, गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी, ब्रेन एंड स्पाइन और लिवर केयर जैसे कई स्पेशियलिटी क्लिनिक चलाये जाते हैं, जहां अनेक बेहतरीन हॉस्पिटल से भी डॉक्टर आते हैं. हेल्थ के प्रति जागरूकता लाने के लिए यहां मुफ्त कंसल्टेशन, हेल्थ चेकअप, डायग्नोस्टिक टेस्ट और रिपोर्ट्स की सुविधाएं दी जाती हैं.

नेफ्रोलॉजी की विशेष सुविधा

इस विभाग में मिनिमली इन्वेसिव यूरिनरी स्टोन मैनेजमेंट, सभी साइज के यूरेट्रिक स्टोन का ट्रीटमेंट, रेट्रोग्रेड इंट्रा रीनल सर्जरी, मिनिमल मॉर्बिडिटी के अलावा प्रोस्टेट, ब्लाडर ट्यूमर, यूरेथ्रल स्ट्रिर्स और ब्लाडर स्टोन के ट्रीटमेंट की विशेष सुविधा है. यहां बड़े स्टोन को लेजर और न्यूमेटिक एनर्जी द्वारा छोटे-छोटे टुकड़ों में बांट कर ट्रीटमेंट किया जाता है. इस ट्रीटमेंट में लोगों को एक-दो दिनों के अंदर हॉस्पिटल से छुट्टी मिल जाती है. इस विभाग द्वारा सभी तरह के ओपन यूरोलॉजिकल प्रोसीजर्स जैसे यूरेथ्रोप्लास्टी, इनकॉन्टिनेंस प्रोसीजर्स, रेडिकल सिस्टेक्टॉमी, नेफ्रेक्टॉमी, पार्शियल नेफ्रेक्टॉमी और रीनल ट्रांसप्लांट किये जाते हैं.

प्रस्तुति : पूजा कुमारी

संपर्क करें

एयूएम हॉस्पिटल्स

1, सप्तगिरी गार्डन, सोलाइ नगर, मेन रोड

मुथियालपेट, पुडूचेरी – 605003, फोन : 0413 2233500 वेबसाइट :info@aumhospitals.com

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें