Advertisement
लंबे समय तक कारगर हैं इंट्रा युटेराइन डिवाइस
गर्भ ठहरने से रोकने के लिए कई उपाय अपनाये जाते हैं. सभी उपायों के कुछ गुण और अवगुण होते हैं. इंट्रा युटेराइन डिवाइस (आइयूडी) भी एक उपाय है, जो लंबे समय तक कारगर रहता है. क्या हैं खतरे मासिक की समस्या : कॉपर आइयूडी के प्रयोग से मासिक रक्तस्नव और क्रैंप में वृद्धि होती है. […]
गर्भ ठहरने से रोकने के लिए कई उपाय अपनाये जाते हैं. सभी उपायों के कुछ गुण और अवगुण होते हैं. इंट्रा युटेराइन डिवाइस (आइयूडी) भी एक उपाय है, जो लंबे समय तक कारगर रहता है.
क्या हैं खतरे
मासिक की समस्या : कॉपर आइयूडी के प्रयोग से मासिक रक्तस्नव और क्रैंप में वृद्धि होती है. जबकि हॉर्मोनल आइयूडी के प्रयोग से यह सामान्य से कम हो जाता है.
युटेरस में छेद : 1000 में से एक महिला में युटेरस के फटने का खतरा होता है. हालांकि यह बहुत कम होता है. ऐसा आमतौर पर इसे लगाने के दौरान होता है. 2} महिलाओं में इसके बाहर निकलने का भी खतरा होता है. ऐसा अक्सर कुछ महीनों के बाद ही होता है.
क्या हैं फायदे
– हॉर्मोनल आइयूडी के प्रयोग से 1000 में से मात्र दो महिलाओं के ही गर्भधारण का खतरा हो सकता है.त्न कुछ ही महीने के प्रयोग से पीरियड के दौरान भारी रक्तस्नव में कमी आती है. त्न इस दौरान होनेवाले क्रैम्प से भी छुटकारा दिलाता है.
– एंडोमेट्रियल हाइपरप्लेशिया और एंडोमेट्रियल कैंसर का खतरा कम करता है.
– यह एंडोमेट्रियोसिस से राहत देता है और इसके साइड इफेक्ट भी कम होते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement