20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शादी का सीजन : दूल्हा-दुल्हन को देख लोग कहेंगे!!!

रांची : शादी की शहनाई भी बजने लगी है. घरों में लोकगीत सुनायी देने लगे हैं. कपड़े की खरीदारी में दूल्हा-दुल्हन से लेकर परिवार के सदस्य व रिश्तेदार भी बाजार की दाैड़ लगा रहे हैं. दूल्हे के लिए शेरवानी, सूट, मोजरी, जूते, पगड़ी तो दुल्हन के लिए ब्राइडल साड़ी, लहंगा, चप्पल, गहने की खरीदारी में […]

रांची : शादी की शहनाई भी बजने लगी है. घरों में लोकगीत सुनायी देने लगे हैं. कपड़े की खरीदारी में दूल्हा-दुल्हन से लेकर परिवार के सदस्य व रिश्तेदार भी बाजार की दाैड़ लगा रहे हैं. दूल्हे के लिए शेरवानी, सूट, मोजरी, जूते, पगड़ी तो दुल्हन के लिए ब्राइडल साड़ी, लहंगा, चप्पल, गहने की खरीदारी में पूरा परिवार लगा है. हर किसी काे कुछ खास की तलाश है. कुछ ऐसा, जो शादी में उनके लुक को अट्रैक्टिव तो बनाये ही, यादगार भी बन जाये. दूल्हा-दुल्हन के लुक्स को देख कर लोग कहें वाऊ…

दूल्हे के लिए पिंटेक्स की डिमांड
इस वेडिंग सीजन में दूल्हे राजा के लिए पिंटेक्स, एक नयी चीज देखने को मिल रही है. पिंटेक्स एक फेब्रिक है, जिसमें डिजिटल प्रिंटस का प्रयोग किया गया है. इसे सिल्क मटेरियल में बनाया गया है. इसमें हैंडवर्क किये गये हैं. इस शादी सीजन में दूल्हे की बीच इसकी खास डिमांड है. वहीं, दूल्हे का कुर्ता-पाजामा भी फ्लोरल प्रिंटस में उपलब्ध हैं. दुकानदारों के अनुसार, दूल्हे के लिए बाजार में इस बार शॉर्ट लेंथ के इंडोवेस्टर्न व मिड लेंथ के ब्लेजर की भी डिमांड है. शेरवानी भी एक से बढ़ कर डिजाइन में उपलब्ध हैं. फाइव पीस सूट भी वेडिंग कलेक्शन में पेश किये गये हैं. इसमें पैंट के साथ शर्ट, टाई, वेस्कॉट, ब्लेजर का कॉम्बिनेशन दिया जा रहा है.

दूल्हे का साफा, बाराती के लिए पगड़ी सेट : शादियों में अब दूल्हे के साथ-साथ बाराती के भी पगड़ी पहनने का नया ट्रेंड आया है. दूल्हा जहां मैरून, गोल्डन माेती वर्क ब्राइडल साफा पहनते हैं, वहीं बाराती पक्ष सिंगल कलर जैसे पिंक एवं चुनरी प्रिंट के पगड़ी पहन रहे हैं. बाजार में अलग-अलग रंग व डिजाइन में पगड़ी सेट मिल रहे हैं, जो कस्टमर की डिमांड के अनुरूप उपलब्ध हैं. बाजार में दूल्हे के मोजरी के कलेक्शन भी देखे जा सकते है, जिसे आप लखनवी स्टाइल में देख सकते हैं.

दुल्हन को भा रहा लहंगा कम गाउन
बाजार में दुल्हनों के लिए ब्राइडल साड़ी से लेकर ब्राइडल लहंगे एक से एक डिजाइन व फेब्रिक में उपलब्ध है, लेकिन दुल्हनों में लहंगा कम गाउन की डिमांड ज्यादा है. बाजार में बनारसी, कांजीवरम साड़ियों से लेकर जरदोजी हेवी लहंगे के अलावा नेट, सिल्क के लहंगे उपलब्ध हैं. लहंगा कम गाउन एक हेवी वन पीस ड्रेस है, इसे दुपट्टे के साथ कैरी किया जाता है. रांची के बाजार में दुल्हनों के लिए लहंगा कम गाउन के साथ दो दुपट्टे का कॉम्बिनेशन दिया जा रहा है. इसमें एक कंट्रास्ट दुपट्टा भी है. ब्राइडल लहंगा कम गाउन में इस समय हैंडवर्क एवं जरदोजी वर्क की भी डिमांड है.

अब शादी के ट्रेंड भी बदल रहे हैं. लोगों को ज्यादा महंगे व वजनदार कपड़े की जगह हल्के व किफायती कपड़े ही पसंद आ रहे हैं. यही कारण है कि हेवी वर्क साड़ी की जगह लहंगा विद गाउन का ट्रेंड है. इस समय काफी डिमांड में है. बेटी के लिए माता-पिता डिजाइनर से लहंगा कम गाउन को डिजाइन करवा रहे हैं, जिसमें फ्रिल्स टच भी दिया जा रहा है. वहीं, दूल्हे का वेडिंग कलेक्शन भी बदल गया है. अब दूल्हे के लिए प्रिंटेड कलेक्शन देखे जा सकते हैं.
सृष्टि सिंह, फैशन डिजाइनर

दूल्हे का वेडिंग कलेक्शन

शेरवानी 6,000-25,000

प्रिंटेड कुर्ता-पाजामा 3,000-5,000

इंडो वेस्टर्न 5,000-10,000

मिड लेंथ ब्लेजर 4,000-8,000

प्रिंटेड फाइव पीस 10,000-40,000

साफा 1,000-5,000

पगड़ी 300-5,000

मोजरी 300-25000

सिंगल मोती हार 3,000-5,000

दुल्हन के वेडिंग कलेक्शन

बनारसी साड़ी 10,000-50,000

कांजीवरम साड़ी 10,000-40,000

ब्राइडल हेवी लहंगा 15,000-45,000

वेलवेट लहंगा 7,000-20,000

नेट लहंगा 5,000- 10,000

सिल्क लहंगा 20,000-40,000

लहंगा कम गाउन 20,000-35,000

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel