20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुवाहाटी में ”कर्मोत्सव”, दिख रही झारखंड की संस्कृति

रांची: छऊ नृत्य से लेकर लाल पाड़वाली साड़ी में पारंपरिक नृत्य, ढोल-मांदर की थाप पर थिरकते युवा. इन दिनों गुवाहाटी में झारखंड की संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है. रांची समेत झारखंड के अलग-अलग विश्वविद्यालय के विद्यार्थी इन दिनों रॉयल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, गुवाहाटी में चल रहे पूर्वी क्षेत्रीय अंतर विवि यूथ फेस्ट 2019 […]

रांची: छऊ नृत्य से लेकर लाल पाड़वाली साड़ी में पारंपरिक नृत्य, ढोल-मांदर की थाप पर थिरकते युवा. इन दिनों गुवाहाटी में झारखंड की संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है. रांची समेत झारखंड के अलग-अलग विश्वविद्यालय के विद्यार्थी इन दिनों रॉयल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, गुवाहाटी में चल रहे पूर्वी क्षेत्रीय अंतर विवि यूथ फेस्ट 2019 (कर्मोत्सव) में हिस्सा ले रहे हैं. सोमवार (11 नवंबर) को फेस्ट का उद्घाटन हुआ.

उदघाटन सत्र में प्रोसेशन व कल्चरल इवेंट भी हुए. प्रोसेशन में विवि के विद्यार्थी विभिन्न पोशाक में अपने-अपने विवि का बैनर लेकर परेड किया. हालांकि देर से पहुंचने के कारण रांची विश्वविद्यालय के विद्यार्थी परेड में शामिल नहीं हो सके. उद्घाटन समारोह में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि के विद्यार्थियों ने झारखंड की वेश-भूषा में मांदर व नगाड़ा बजाते और झारखंड की संस्कृति को प्रदर्शित करते नजर आये. छात्राएं लाल पाड़वाली साड़ी पहन कर लोकनृत्य प्रस्तुत करती दिखीं. छऊ नृत्य भी पेश किया गया.

मंगलवार को फेस्ट के दूसरे दिन था, इसमें विद्यार्थियों ने अलग-अलग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और शानदार प्रस्तुति दी. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि, रांची विवि, केंद्रीय विवि के विद्यार्थियों ने अलग-अलग कैटेगरी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. मंगलवार को मुख्य रूप से स्किट, लाइट वोकल म्यूजिक, ऑन द स्पॉट पेंटिंग्स, डिबेट, क्लासिकल वोकल सोलो, रंगोली, ग्रुप डांस, क्विज, कोलाज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खुशी सिंह ने क्लासिकल सोलो और लाइट वोकल इंडियन में अच्छी प्रस्तुति दी. डिबेट में कौशल शर्मा, अमन ने भाग लिया. डिबेट का विषय था- सारे जहां से हिंदुस्तान हमारा. स्किट में सौरभ, आकांक्षा आदि ने भाग लिया. नेहा ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया.

ये हैं अन्य कार्यक्रम

-पूर्वी क्षेत्रीय अंतर विवि यूथ फेस्ट के तीसरे दिन बुधवार को प्रतियोगिता की शुरुआत होगी. पहली प्रतियोगिता सुबह आठ बजे से वन एक्ट प्ले होगा. इसके बाद क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल सोलो, एलोकेशन, स्पॉट फोटोग्राफी, इंस्टालेशन, ग्रुप सांग (वेस्टर्न व इंडियन), क्ले मॉडलिंग, वेस्टर्न वोकल, कार्टूनिंग आदि प्रतियोगिता शामिल हैं.

-गुरुवार (14 नवंबर) की सुबह नौ बजे से प्रतियोगिता शुरू होगी. पहली प्रतियाेगिता क्लासिकल डांस है. इसके बाद पोस्टर मेकिंग, क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल सोलो, मिमिक्री, वेस्टर्न सोलो इंस्ट्रूमेंटल, मेहंदी, फोल्क ऑक्रेस्ट्रा व माइम प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.

-शुक्रवार (15 नवंबर) की सुबह 11 बजे से समापन समारोह व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें