Advertisement
भाभी के साथ ऑनलाइन होली
मिशा शर्मा अर्पिता भाभी की हमारे घर में यानी कि उनके ससुराल में पिछले साल पहली होली थी. भाभी को होली खेलना बिल्कुल भी पसंद नहीं था और हमारे घर में धूमधाम से होली मनायी जाती थी. पूरा परिवार होली को लेकर खासा उत्साहित था, लेकिन अर्पिता भाभी ने होली खेलने से साफ इंकार कर […]
मिशा शर्मा
अर्पिता भाभी की हमारे घर में यानी कि उनके ससुराल में पिछले साल पहली होली थी. भाभी को होली खेलना बिल्कुल भी पसंद नहीं था और हमारे घर में धूमधाम से होली मनायी जाती थी. पूरा परिवार होली को लेकर खासा उत्साहित था, लेकिन अर्पिता भाभी ने होली खेलने से साफ इंकार कर दिया. बोली – ”आइ एम सॉरी.
मैं रंगों और पानी से बिल्कुल होली नहीं खेलूंगी. मुझे यह सब गंदगी एकदम पसंद नहीं है. मैं तो बस ऑनलाइन ही होली खेलती हूं. होली के मैसेज, स्टीकर, कलर और शुभकामनाएं. सभी कुछ ऑनलाइन ही भेजती हूं.” हम सबने भाभी के साथ होली खेलने की बहुत सारी योजनाएं बना रखी थीं. सभी का मूड खराब हो गया. तभी भतीजे आदित्य को आइडिया आया और हम सब उसके प्लान में शामिल हो गये.
प्लान के अनुसार पूरा परिवार सुबह-सुबह ही भाभी के कमरे के बाहर लाइन लगा कर खड़ा हो गया. जैसे ही भाभी कमरे के बाहर आयी उन्हें सोचने-समझने का मौका दिये बिना सभी ने लाइन से एक-एक करके उन पर रंग, गुलाल, पिचकारी और पानी डाल दिया. भाभी गुस्से से चीखीं- ”क्या बदतमीजी है यह?”
सबलोग एक साथ बोले- ”ऑनलाइन होली है भाभी. देखिए हम सबने लाइन लगा कर ही आपके साथ होली खेली है. जैसी होली आपको पसंद है, ऑनलाइन, वी ऑल आर इन लाइन भाभी.”
हमारी बात सुन कर भाभी को भी हंसी आ गयी और फिर पिचकारी लेकर वह भी हमारे पीछे दौड़ पड़ीं.
Àmishasharma19865@gmail.com
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement