फेफड़े के गंभीर बीमारियों से जूझ रहे रोगियों के लिए अच्छी खबर है कि जल्द ही एम्स, दिल्ली में लंग्स ट्रांसप्लांट सर्जरी की शुरुआत होनेवाली है.हालांकि पांच साल पहले ही एम्स ने लंग्स ट्रांसप्लांट के लिए लाइसेंस ले लिया था, मगर सर्जरी की जटिलता की वजह से इसे शुरू नहीं किया जा सका. एम्स के निर्देशक रणदीप गुलेरिया के मुताबिक चेन्नई से डॉक्टरों की टीम ने एम्स में और एम्स के डॉक्टरों ने चेन्नई का विजिट भी किया है.
इस साल के अंत तक एम्स में लंग्स ट्रांसप्लांट शुरू कर दिया जायेगा. विशेषज्ञों के अनुसार हार्ट ट्रांसप्लांट की तुलना में लंग्स ट्रांसप्लांट पर तीन से चार गुना अधिक खर्च होता है और हार्ट ट्रांसप्लांट की तुलना में यह काफी जटिल भी है.