27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरसात के मौसम में ऐसे रखें त्‍वचा का ख्‍याल

बरसात के मौसम में त्‍वचा का विशेष ख्‍याल रखना होता है. बारिश की बूंदे भले ही गर्मी से राहत दिलाने का काम करती हैं लेकिन इस मौसम में त्‍वचा और दूसरी बीमारियों का खतरा बना रहता है. महिलाएं अक्‍सर बरसात के मौसम में अपने स्किन को लेकर ज्‍यादा परेशान रहती हैं. इस मौसम में कई […]

बरसात के मौसम में त्‍वचा का विशेष ख्‍याल रखना होता है. बारिश की बूंदे भले ही गर्मी से राहत दिलाने का काम करती हैं लेकिन इस मौसम में त्‍वचा और दूसरी बीमारियों का खतरा बना रहता है. महिलाएं अक्‍सर बरसात के मौसम में अपने स्किन को लेकर ज्‍यादा परेशान रहती हैं. इस मौसम में कई तरह की स्किन प्रॉब्लम हो जाती है जिसमें खुजली, जलन और लाल दाग जैसी समस्‍याएं आम है. इस मौसम में ऐसे रखें स्किन का ख्‍याल…

साफ-सफाई का पूरा ख्‍याल रखें : बरसात के मौसम में ज्‍यादातर बीमारियां गंदगी की वजह से फैलती है. ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप अपने चेहरे, हाथ और पैरों को समय-समय पर साफ करते रहें. दिन में किसी अच्‍छे फेसवॉश से चेहरे को धोयें.

मॉइश्चराइजर का प्रयोग करें : कई बार लोगों को ऐसा लगता है कि बरसात में मॉइश्चराइजर लगाने से त्वचा चिपचिपी हो जायेगी लेकिन ऐसा नहीं है. बरसात के मौसम में भी त्‍वचा को पोषण की जरूरत होती ही है. बारिश के मौसम में बार-बार पानी में भीगने से स्किन ड्राई हो जाती है. आप चाहें तो ऑयल-फ्री मॉइश्चराइजर यूज कर सकती हैं.

टोनिंग करना भी फायदेमंद : बरसात के मौसम में वातावरण में ज्‍यादा नमी होती है. ऐसे में स्किन पोर्स भी ब्‍लॉक हो जाते हैं. इस वजह से अक्‍सर मुहांसे निकल आते हैं. आप चाहें तो कोई अच्‍छा एंटी-बैक्‍टीरियल टोनर का भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं. अगर टोनर इस्‍तेमानल करने को लेकर आप थोड़ी डरी हुई हैं तो गुलाब जल का इस्‍तेमाल करना भी फायदेमंद होगा.

बरसात की धूप से भी बचें : इस मौसम की धूप बहुत तीखी होती है. धूप में निकलना हो तो बिना सनस्‍क्रीन लगाये ने निकलें. सनस्क्रीन आपकी त्वचा को अल्ट्रा वायलेट किरणों से सुरक्षित रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें