न्यू याॅर्क : एक अध्ययन में दावा किया गया है कि गर्भावस्था की शुरुआत में रक्त शर्करा (ब्लड शुगर) के उच्च स्तर से बच्चों में हृदय की जन्मजात विकृतियों का खतरा बढ़ जाता है.
अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसीन के जेम्स प्रीस्ट ने बताया हमने पाया कि जिन महिलाओं को गर्भावस्था में मधुमेह हो जाता है उनके बच्चों में हृदय की जन्मजात विकृतियों का खतरा होता है.
गर्भावस्था की शुरुआती तिमाही में ग्लुकोज के स्तर से इस खतरे का संबंध हो सकता है.
अध्ययन दल ने वर्ष 2009 से 2015 के बीच जन्मे बच्चों और उनकी माताओं के 19,107 जोड़ों का अध्ययन करने के बाद यह दावा किया है.
यह अध्ययन द जर्नल ऑफ पीडियाट्रिक्स में प्रकाशित हुआ है.