12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुछ यूं दिखें दीवाली में सबसे अलग

निकिता सक्सेना जगमगाती रोशनी का पर्व दीवाली बस कुछ ही दिनों में आनेवाला है. ऐसे मौकों पर हर कोई अपने स्पेशल तरीके से स्टाइलिश व फैशनेबल दिखना चाहता है. जानिए कुछ ऐसे ट्रेंडी व स्टाइलिश तरीकों के बारे में, जिनसे आपका लुक परफेक्ट और अप टू डेट लगे. कलरफुल स्ट्रीक्स : पूरे लुक को ओवरऑल […]

निकिता सक्सेना
जगमगाती रोशनी का पर्व दीवाली बस कुछ ही दिनों में आनेवाला है. ऐसे मौकों पर हर कोई अपने स्पेशल तरीके से स्टाइलिश व फैशनेबल दिखना चाहता है. जानिए कुछ ऐसे ट्रेंडी व स्टाइलिश तरीकों के बारे में, जिनसे आपका लुक परफेक्ट और अप टू डेट लगे.
कलरफुल स्ट्रीक्स : पूरे लुक को ओवरऑल चेंज करने के लिए आप बालों का स्टाइल चेंज कर सकती हैं. इसके लिए वाइब्रेंट शेड जैसे रेड, ब्लू, ग्रीन, ऑरेंज आदि शेड की स्ट्रीक्स या फिर चंक्स करवा सकती हैं. बालों को यदि कलर नहीं करवाना चाहती तो क्लिप ऑन हेयर एक्सटेंशन या फिर हेयर चॉक के जरिए भी आप खुद को स्टाइलिश दिखा सकती हैं.
हेयर टैटू : बॉडी टैटू के बाद अब हेयर टैटू का क्रेज युवाओं पर सिर चढ़ कर बोल रहा है. लड़कियां अपने बालों को कलर फुल स्ट्रीक्स व चंक्स के जरिये हाइ लाइट कर रही हैं, वहीं लड़के सिर पर पीछे की तरफ डिफरेंट लुक क्रिएट करने के लिए बालों में टेम्पररी हेयर टैटू बनवा रहे हैं.
जिन लोगों को आध्यात्मिकता में रुचि है, वे फैशनेबल दिखने के लिए रामचंद्र जी का धनुष, त्रिशूल, शेर का मुंह जैसे टैटू बनवाना पसंद कर रहे हैं. माचो लुक कैरी करनेवाले लड़के सिर के बालों की बजाय दाढ़ी में टैटू को बनवाना पसंद कर रहे हैं. मेकअप एक्सपर्ट आश्मीन मुंजाल बताती हैं कि ये टैटू टेम्पररी होते हैं. इन्हें बनाने में 40 से 45 मिनट का समय लगता है.
आइब्रो स्टड : स्टिरियो नेशन बैंड के पॉप सिंगर ताज का आइब्रो में स्टड पहने लुक भला किसे याद नहीं होगा. यह जिप्सी लुक इस बार के फेस्टिव सीजन में लड़कों को खूब भा रहा है. लड़कियां नाभि में स्टड पहन कर खुद को स्टाइलिश दिखा रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें