आप अपने बालों की सफाई में एक पाउच शैंपू लगाते होगे, लेकिन आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि अमेरिका स्थित फ्लोरिडा की रहनेवाली आशा मंडेला को अपने बालों को साफ करने में छह बोतल शैंपू लग जाते हैं. दरअसल, आशा मंडेला के बाल 55 फीट लंबे है और उनके बालों कावजन भी 20 किलोग्राम है. उन्हें बालों को सुखाने में दो दिनों का समय लगता है. बालों की अत्याधिक लंबाई के कारण उन्होंने 25 वर्षों से बालों में कंघी भी नहीं की है. उनके नाम सबसे लंबे बालों का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड भी दर्ज है.
हांलांकि बालों की लंबाई के वजह से आशा के पीठ और बरदन दोनों में काफी दर्द रहता है. डॉक्टर ने उन्हें काटने की सलाह भी दी है. लेकिन आशा अपने बालों को कभी भी नहीं कटवाना चाहती, क्योंकि अब बाल उनकी पहचान और कमाई का जरिया भी है. आशा हेयर प्रोडक्ट्स और एसेसरीज का विज्ञापन भी करती हैं, जिससे उन्हें लाखों डॉलर सालाना की आमदनी हो रही है.