World Tourism Day 2025: विश्व पर्यटन दिवस 2025 दुनिया की खूबसूरती को करीब से देखने और समझने का सबसे खास अवसर है. ट्रैवल सिर्फ घूमना नहीं, बल्कि नई जगहों की संस्कृति, परंपरा और प्राकृतिक नजारों को महसूस करने का एक अद्भुत अनुभव है. इस साल अगर आप अपनी ट्रैवल लिस्ट को और खास बनाना चाहते हैं, तो दुनिया की इन 7 शानदार जगहों को जरूर एक्सप्लोर करें. यहां का हर नजारा आपको मंत्रमुग्ध कर देगा और जिंदगीभर यादों में बस जाएगा. तो चलिए, जानते हैं वो डेस्टिनेशन जो आपके सफर को जन्नत जैसा बना देंगे.
सेंटोरिनी, ग्रीस

सेंटोरिनी अपने नीले और सफेद घरों के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है. यहां के समुद्र के किनारे सनसेट नजारे बेहद रोमांटिक और फोटोजेनिक हैं. ट्रैवलर्स यहां की खूबसूरत गलियों में घूमते हुए स्थानीय संस्कृति और व्यंजन का आनंद ले सकते हैं. यह जगह कपल्स और फोटोग्राफी शौकीनों के लिए स्वर्ग की तरह है.
माचू पिच्चू, पेरू

माचू पिच्चू एंडीज पर्वतों में स्थित एक प्राचीन शहर है. यह जगह इतिहास और संस्कृति का अनोखा संगम पेश करती है. ट्रेकिंग और एडवेंचर के शौकीन यहां की ऊंची चोटियों और घुमावदार रास्तों का मजा ले सकते हैं. हर कदम पर आपको प्राचीन सभ्यता की झलक देखने को मिलती है.
क्योटो, जापान

क्योटो जापान का सांस्कृतिक दिल माना जाता है, जहां पुराने मंदिर और जापानी गार्डन हैं. चेरी ब्लॉसम के समय यह शहर बेहद खूबसूरत और फोटोजेनिक लगता है. यहां घूमते हुए आपको शांति और प्रकृति का अद्भुत अनुभव मिलेगा.
आगरा, भारत

आगरा ताज महल और अन्य ऐतिहासिक इमारतों के लिए प्रसिद्ध है. ताज महल सफेद संगमरमर और खूबसूरत नक्काशी का अनोखा संगम है. यहां घूमते हुए आप भारत की संस्कृति और इतिहास को करीब से महसूस कर सकते हैं. यह जगह आपकी यात्रा को यादगार बना देती है.
मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया

मेलबर्न अपने आर्ट डिस्ट्रीक्ट, कैफे कल्चर और हरे-भरे पार्कों के लिए मशहूर है. शहर में समुद्र तट और प्राकृतिक नजारों का अद्भुत संगम देखने को मिलता है. फैमिली और दोस्तों के साथ घूमने के लिए यह जगह परफेक्ट है. यहां के स्थानीय बाजार और कल्चर ट्रिप को और यादगार बना देते हैं.
अमाल्फी कोस्ट, इटली

अमाल्फी कोस्ट समुद्र के किनारे स्थित खूबसूरत पहाड़ी शहर है. रंग-बिरंगे घर और क्लिफ साइड व्यू इसे बेहद आकर्षक बनाते हैं. समुद्री खाने का अनुभव और समुद्र की लहरों की आवाज इस जगह को यादगार बनाती है. यहां का हर नजारा आपको मंत्रमुग्ध कर देता है.
क्वीनस्टाउन, न्यूजीलैंड

क्वीनस्टाउन एडवेंचर स्पोर्ट्स का हब है और नेचर लवर्स के लिए स्वर्ग जैसा अनुभव देता है. यहां की झीलें और पर्वत रोमांच और शांति का अद्भुत मिश्रण पेश करते हैं. बंजी जंपिंग, स्काईडाइविंग और ट्रेकिंग के लिए यह जगह दुनिया भर के ट्रैवलर्स को आकर्षित करती है.
ये भी पढ़े: World Tourism Day 2025: छुट्टी के दिनों में इन हिल स्टेशन पर परिवार के साथ जरूर जाएं
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

