11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Tweet: दुनिया की सबसे लंबी नाक वाले शख्स की फोटो वायरल, 300 साल में नहीं टूटा रिकॉर्ड

Viral Tweet: दुनिया निश्चित रूप से एक दिलचस्प जगह है और इंटरनेट ने हर किसी के लिए उंगलियों के स्पर्श से किसी भी खबर तक पहुंचना बेहद आसान बना दिया है.

Viral Tweet: हाल ही में दुनिया के सबसे लंबी नाक वाले शख्स की तस्वीर देखकर सोशल मीडिया यूजर्स दंग रह गए. कथित तौर पर, 300 वर्षों में किसी ने भी उस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ा है. आपको जानकर आश्चर्यजनक होगा कि इस व्यक्ति का लंदन में अपना स्वयं का वैक्स म्यूजियम भी है.

8वीं शताब्दी में एक सर्कस कलाकार था यह शख्स

सबसे लंबी नाक वाले शख्स की तस्वीर ट्विटर पर पबिटी नाम के अकाउंट ने शेयर की है. उस व्यक्ति की पहचान थॉमस वाडहाउस के रूप में हुई. वह 18वीं शताब्दी में एक सर्कस कलाकार था जिसकी नाक 7.5 इंच मापी गई थी.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की वेबसाइट पर थॉमस वेडर्स के नाम से है एक पेज

वह आदमी, जिसे थॉमस वेडर्स के नाम से भी जाना जाता है, इतना महत्वपूर्ण है कि उसके पास गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की वेबसाइट पर उसे समर्पित एक पेज भी है. सूत्रों का दावा है कि वह 1770 के दशक में इंग्लैंड के निवासी थे. लंदन के रिप्लेज बिलीव इट ऑर नॉट म्यूजियम में उनकी मोम की प्रतिमा में कहा गया है, “मिलिए थॉमस वाडहाउस से, जो दुनिया की सबसे लंबी नाक वाले व्यक्ति हैं.”

पबिटी की हालिया पोस्ट पर की गई हैं कई टिप्पणियां

पबिटी की हालिया पोस्ट ने बहुत सारी टिप्पणियां बटोरीं. एक ने कहा, “भाई बुधवार को संडे रोस्ट को सूंघ सकते हैं.” दूसरे ने कहा, “यह आदमी अपनी नाक से झूठ सूंघ सकता है.” एक तीसरे व्यक्ति ने कहा, “यह नाक नहीं बल्कि सूंड है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “उत्सर्जन के लिए जरूरी…ग्रह को बचा सकता है.”


3.46 इंच की नाक के साथ मेहमत ओजुरेक दुनिया के सबसे लंबी नाक वाले जीवित व्यक्ति

इस बीच, तुर्की के मेहमत ओजुरेक दुनिया के सबसे लंबे जीवित व्यक्ति पुरुष की नाक वाले व्यक्ति हैं, जिसकी माप 3.46 इंच है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel