Vikas Divyakirti: हर साल देश के विभिन्न राज्यों से लाखों छात्र यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली आते हैं. इसकी वजह है कि देश की राजधानी ने कई प्रतिभाशाली सिविल सेवा अधिकारियों को जन्म दिया है. वहीं, यहां से ऐसे शिक्षक भी निकलते हैं, जिन्होंने पूरे भारत में अपनी पहचान बनाई है. ऐसे ही एक नाम हैं डॉ. विकास दिव्यकीर्ति. डॉ. विकास दिव्यकीर्ति युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हैं. उनके पढ़ाने का तरीका छात्रों को बहुत पसंद आता है. यूपीएससी की तैयारी करने वाला लगभग हर छात्र उनके बारे में जानता है, क्योंकि वह न सिर्फ आध्यपन के कार्य में हैं बल्कि वह खुद एक सिविल सर्वेंट रह चुके हैं. जी हां उन्होंने मात्र 22 साल की उम्र में 1996 में सिविल सर्वेंट क्रैक किया था. ऐसे में ज्यादतर लोग जानना चाहते हैं कि पहली बार में ही देश की सबसे कठिन परीक्षा पास करनी हो तो उसके लिए क्या करना चाहिए. दरअसल विकास दिव्यकृति ने कई वीडियो में IAS की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को पहली बार में इस कठिन परीक्षा में सफल होने के मंत्र बताये हैं. आइये जानते हैं उनके कुछ महत्वपूर्ण टिप्स
पढ़ाई के साथ लिखने पर भी दें ध्यान
विकास दिव्यकीर्ति ने छात्रों को केवल पढ़ाई पर ही नहीं, बल्कि लिखने पर भी ध्यान देने की सलाह दी हैं. उनका मानना है कि लगातार अभ्यास करने से विद्यार्थी परीक्षा में सवालों का सही तरीका से जवाब देने की कला सीखते हैं.
Also Read: Kesar Milk Benefits: सर्दियों में रोजाना पीएं केसर वाला दूध, मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे
लिखी हुई चीजें रोज पढ़ें
विकास दिव्यकीर्ति सर अभ्यर्थियों को अपने बनाए हुए नोट्स या लिखी हुई चीजों को रोज पढ़ने की सलाह देते हैं. ऐसा करने से पढ़े हुए टॉपिक्स लंबे समय तक याद रहते हैं और परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलती है.
इंटरव्यू क्रैक करने का तरीका
विकास सर ने इंटरव्यू की तैयारी में भी बोल-बोलकर पढ़ने और लिखने के फायदे बताए हैं. उनका कहना है कि यह अभ्यास अभ्यर्थियों को आत्मविश्वास और तर्कपूर्ण उत्तर देने की क्षमता देता है, जिससे इंटरव्यू क्रैक करना आसान हो जाता है.
ट्रिपल 8 का फॉर्मूला अपनाएं
डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने छात्रों को अपने दिनचर्या में “ट्रिपल 8” फॉर्मूला अपनाने की सलाह दी है. उनके अनुसार 8 घंटे पढ़ाई, 8 घंटे आराम/मौज-मस्ती, 8 घंटे नींद सक्सेस पाने का सबसे बड़ा फार्मूला है. उन्होंने कहा कि शुरुआत हमेशा 4-5 घंटे की पढ़ाई से करना और धीरे-धीरे इसे बढ़ाकर 8 घंटे करना चाहिए. इससे मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और पढ़ाई किसी तनाव का कारण नहीं बनेगी.
Also Read: Health Benefits Curd Sugar: सुंदर बाल, ग्लोइंग त्वचा और मजबूत सेहत के लिए रोजाना खाएं दही-चीनी

