Vidur Niti: महान विदुर ने अपनी नीतियों में जीवन को सफल और सुखी बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण बातें बताई हैं. इनमें से कुछ आदतें ऐसी हैं जो न केवल हमारी खुशियों को छीन लेती हैं बल्कि हमारे जीवन को भीतर से खोखला कर देती हैं.यदि हम इन आदतों से बचते हैं तो हम न केवल सफल हो सकते हैं बल्कि शांति और संतोष भी पा सकते हैं.चलिये जानते हैं वो तीन आदतें जो विदुर नीति के अनुसार आपकी जिंदगी को नर्क बना सकती हैं.
- बहुत ज्यादा गुस्सा और जलन : विदुर कहते हैं कि गुस्सा इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन है. जब हमें गुस्सा आता है तो हम यह भूल जाते हैं कि क्या सही है और क्या गलत. इस वजह से हम कुछ ऐसा कर बैठते हैं जिसका बाद में हमें पछतावा होता है. इसी तरह दूसरों से जलन करना भी एक ऐसी आदत है जो हमें कभी खुश नहीं रहने देती. जो लोग दूसरों की सफलता से जलते हैं वे अपनी जिंदगी में कभी आगे नहीं बढ़ पाते.
- सिर्फ अपने बारे में सोचना और लालच :विदुर के अनुसार जो इंसान सिर्फ अपने बारे में सोचता है वह कभी किसी का भला नहीं कर पाता. लालच भी एक ऐसी बुरी आदत है जो हमें हमेशा असंतुष्ट रखती है. लालची लोग हमेशा पैसों और चीजों के पीछे भागते रहते हैं लेकिन उन्हें कभी संतुष्टि नहीं मिलती.
- आलस और काम को टालना : विदुर कहते हैं कि आलस इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन है. जो लोग आलसी होते हैं वे कभी अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाते. वे हमेशा अपने काम को कल पर टालते रहते हैं जिससे उनके हाथ से अच्छे मौके निकल जाते हैं.
Also Read : Vidur Niti: अगर जीवन में चाहिये पैसा और सफलता, तो इन बातों को किसी से न कहें
Also Read : Vidur Niti: विदुर नीति के अनुसार, ये 5 गुण अपनाकर आप पा सकते हैं मां लक्ष्मी की कृपा
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

