31.4 C
Ranchi
Advertisement

Vastu Tips for Money: घर में होगा पैसा ही पैसा आज से ही अपना ले ये आदतें

Vastu Tips for Money: वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ आदतों को अपनाकर आप घर में धन और सुख-समृद्धि को बढ़ा सकते हैं.जानिए ऐसी ही असरदार टिप्स.

Vastu Tips for Money: हर व्यक्ति चाहता है कि उसके घर में लक्ष्मी जी का वास बना रहे और धन-धान्य की कभी कोई कमी न हो. इसके लिए सिर्फ मेहनत ही नहीं बल्कि घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह भी जरूरी है. वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे नियम बताए गए हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने घर में सुख-समृद्धि और धन की बरकत ला सकते हैं. आइए जानते हैं वो आसान आदतें जिन्हें अगर आप रोजमर्रा की जिंदगी में अपना लें तो घर में पैसों की कमी नहीं होगी.

Vastu Tips for Money: वास्तु के अनुसार पैसे बढ़ाने वाली आदतें

Vastu Tips For Money: घर में होगा पैसा ही पैसा आज से ही अपनाएं इन आदतों को
Vastu tips for money: घर में होगा पैसा ही पैसा आज से ही अपनाएं इन आदतों को

1. सुबह 8 बजे से पहले नहा लें

वास्तु के अनुसार सुबह जल्दी उठकर स्नान करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. इससे दिनभर का कार्य शुभ और सफल होता है, जिससे धन का आगमन बढ़ता है.

2. पति-पत्नी के बीच झगड़ा न हो इस बात का रखें ध्यान

घर में पति-पत्नी के बीच यदि हमेशा कलह रहती है, तो इससे नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है. ऐसे वातावरण में लक्ष्मी जी का वास नहीं होता.

3. सुबह बच्चों को रोने न दें

वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि सुबह-सुबह बच्चों का रोना शुभ नहीं माना जाता. इससे घर की शांति भंग होती है और धन का ठहराव रुक सकता है.

4. पहली रोटी गाय और पक्षियों के लिए बनाएं

सुबह की पहली रोटी गाय को और कुछ अन्न पक्षियों के लिए निकालें. ऐसा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती.

5. रात को आखिरी रोटी भी गाय के लिए रखें

रात में खाने के बाद बची हुई अंतिम रोटी भी गाय के लिए निकालें. यह आदत धन वृद्धि में सहायक मानी जाती है.

6. रसोई में 1 लोटा पानी भरकर रखें

रसोई घर में पानी से भरा हुआ एक लोटा अवश्य रखें. इससे सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और धन की बरकत होती है.

7. झूठे बर्तन रसोई या कमरे में न रखें

रातभर झूठे बर्तन रसोई या कमरे में नहीं छोड़ने चाहिए. इससे नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है जो धन के प्रवाह में बाधा डाल सकती है.

वास्तु शास्त्र सिर्फ दिशाओं का ज्ञान नहीं देता, बल्कि जीवन को संतुलित और सकारात्मक बनाने के तरीके भी बताता है. यदि इन छोटी-छोटी आदतों को आप रोजाना अपनाते हैं, तो घर में सुख-शांति और धन की वर्षा बनी रहेगी.

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Also Read: Neem Karoli Baba: Attachment ही आत्मबोध में सबसे बड़ी रुकावट है जानें इससे कैसे रहें दूर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel