Vastu Tips: पर्स सिर्फ पैसे रखने का जरिया नहीं होता, बल्कि यह हमारी फिनांशियल कंडीशन और एनर्जी से भी जुड़ा होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, आपका पर्स जिस तरह से रखा जाता है और उसमें कौन-कौन सी चीजें मौजूद होती हैं उसका सीधा असर आपके इनकम और फिनांशियल स्टेबिलिटी पर पड़ता है. अगर आप चाहते हैं कि आपके पर्स में हमेशा पैसे बने रहें और बरकत बनी रहे, तो आपको वास्तु के कुछ आसान लेकिन असरदार नियमों का पालन करना चाहिए. आइए जानते हैं कि पर्स में कौन-सी चीजें रखने से जीवन में पैसों का आना शुरू होता है और जिनकी वजह से आपकी तिजोरी देखते ही देखते भरने लग जाती है.
पीपल का पत्ता
वास्तु शास्त्र के अनुसार पीपल के पत्ते को पर्स में रखना काफी शुभ माना जाता है. पर्स में रखने से पहले इसे हल्दी से रंगकर सुखा लें. जब आप ऐसा करते हैं तो आपके पैसों में वृद्धि होती है और साथ ही सभी तरह की निगेटिव एनर्जी भी दूर भागती है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर के मुख्य द्वार पर इन फूलों को लगाने वाला हो जाता है बर्बाद, जीवन में कभी नहीं करता तरक्की
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर पर किस दिन और किस दिशा में लगाना चाहिए अपराजिता का पौधा? वास्तु शास्त्र से जानें सही तरीका
चावल के कुछ दाने
वास्तु के जानकारों के अनुसार साफ-सुथरे और बिना टूटे हुए चावल के कुछ दाने लाल कपड़े में बांधकर पर्स में रखें. इसे लक्ष्मी जी का प्रतीक माना जाता है और यह पैसों को आकर्षित करता है.
गणेश-लक्ष्मी की छोटी फोटो या मुद्रा
वास्तु शास्त्र के अनुसार छोटी सी लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर या किसी शुभ मुद्रा (कॉइन) को पर्स में रखने से पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है और खर्च कम और इनकम ज्यादा बनी रहती है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: किचन में इन चीजों को रखने वाला हो जाता है बर्बाद, दरिद्रता और परेशानियों के बीच बिताता है जीवन
चांदी का सिक्का या छोटा कछुआ
अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें चांदी को धन का कारक माना गया है. चांदी का सिक्का या कछुए की छोटी मूर्ति पर्स में रखने से बरकत आती है. अगर आप ऐसा करते हैं तो देखते ही देखते आपके पास पैसों का आना शुरू हो जाता है.
शुभ संकेतों वाला कागज
कुछ लोग पर्स में “ॐ”, “श्री”, या “स्वास्तिक” जैसे शुभ संकेतों का छोटा कागज रखते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार इन चीजों को पर्स में रखने से पॉजिटिव एनर्जी का फ्लो बढ़ जाता है.
पर्स में न रखें ये चीजें
- पुराने या फटे हुए बिल
- बेकार की पर्चियां या कागज
- किसी मृत व्यक्ति की फोटो
- टूटी हुई मूर्तियां या ताबीज
- बिना काम का कोई चाबी या धातु
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

