Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का महत्व हमारे जीवन में काफी गहरा होता है. कहा जाता है अगर किसी भी कार्य को करने से पहले या फिर करने के दौरान इसमें बताये गए नियमों का पालन सही से किया जाए तो इसके परिणाम काफी सुखद और सकारात्मक होते हैं. हम सभी के घरों में झाड़ू तो होता ही है और इसी वजह से हमारे वास्तु शास्त्र में घर पर झाड़ू रखने को लेकर भी कुछ खास नियम बताये गए हैं. मान्यताएं हैं जब आप इन नियमों का पालन करते हैं तो परिणाम शुभ होते हैं और साथ ही जीवन में पॉजिटिव बदलाव देखने को मिलते हैं. वहीं, इन्हें नजरअंदाज करना आपकी गरीबी और दरिद्रता का कारण बनती है. तो चलिए घर पर झाड़ू रखने के नियमों के बारे में जानते हैं विस्तार से.
खड़ा करके न रखें झाड़ू
वास्तु के जानकारों के अनुसार आपको घर पर झाड़ू को कभी भी झाड़ू को खड़ा करके नहीं रखना चाहिए. ऐसा करना अशुभ होता है और इस गलती की वजह से मां लक्ष्मी आपसे क्रोधित भी हो जाती है. अगर आपने समय रहते अपनी इस गलती को सुधारा नहीं तो आगे चलकर आपको पैसों से जुड़ी दिक्कतों से जूझना पड़ता है. वास्तु के जानकार बताते हैं एक बार जब आपने घर पर झाड़ू लगा लिया तो इसके बाद इसे जमीन पर सुलाकर रख देना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: बाथरूम में रखी ये चीजें बन रही हैं आपकी गरीबी का कारण, जान लें ताकि न करें इन्हें रखने की गलती
किस दिशा में झाड़ू रखना सही?
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप घर पर झाड़ू रखते हैं तो इसके लिए उत्तर-पश्चिम या पश्चिम कोने को सबसे शुभ बताया गया है. जब आप इस कोने में झाड़ू रखते हैं तो आपके जीवन में सुख-शांति आती है और साथ ही आपकी तरक्की भी होने लगती है.
घर पर न रखें टूटी हुई झाड़ू
वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको अपने घर पर कभी भी टूटी हुई झाड़ू को नहीं रखना चाहिए. इस तरह के झाड़ू को घर पर रखना अशुभ होता है और जब आप इसे घर पर रखते हैं तो आपको मुसीबतों और तंगहाली से जूझना पड़ता है.
किस दिन खरीदना चाहिए झाड़ू?
वास्तु के जानकारों ने झाड़ू खरीदने के लिए मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को सबसे शुभ दिन बताया है. इसके अलावा पुराने झाड़ू को हटाकर नए झाड़ू का इस्तेमाल शनिवार के दिन से करना सबसे शुभ बताया गया है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: दरवाजे से लौट जाएंगी मां लक्ष्मी अगर घर पर रखी ये चीजें! बर्बादी से बचने के लिए जान लें
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

