वास्तु का दैनिक जीवन में बहुत महत्व हैं. अगर इसके नियमों का सही रूप से पालन करें तो हम जमीन से फलक तक पहुंच सकते हैं, लेकिन अगर हम इसे नजरअंदाज कर दें तो फलक से जमीन पर गिरने में भी समय नहीं लगता है. ऐसा ही एक नियम है जिसपर हमें ध्यान देने की बहुत ज्यादा जरूरत है. नियम के अनुसार कुछ ऐसी चीजें हैं जो लोगों को कभी फ्री में नहीं लेनी चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है, वास्तु दोष लगता है और कंगाली छा जाती है. आइए जानते हैं कि क्या है वो चीजें जिसे कभी मुफ्त में नहीं लेना चाहिए.
गिफ्ट के तौर पर रुमाल
किसी से गिफ्ट के तौर पर रुमाल लेना या किसी का रुमाल यूज करना आपके लिए घाटे का सौदा हो सकता है. वास्तु शास्त्र में किसी से फ्री में रुमाल लेने के लिए मना किया गया है. ऐसा करने से आपका संबंधित व्यक्ति से झगड़ा हो सकता है और रिश्ते में खटास आ सकती है.
तेल
यूं तो शनि देव के प्रकोप से बचने व उनकी कृपा पाने के लिए उन्हें तेल चढ़ाया जाता है, लेकिन किसी से मुफ्त में तेल लेना आपको बहुत भारी पड़ सकता है. ऐसा करने से आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.
नमक
नमक घर में जब अचानक से नमक खत्म होने पर हम पड़ोसी से फ्री में थोड़ी मांग लेते हैं, लेकिन ये गलती कभी मत करिएगा. नमक का सीधा संबंध शनि से होता है. ऐसे में अगर आप किसी से मुफ्त में नमक लेते हैं तो आरंथिक तंगी आपको घेर लेगी, स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा और पर कर्ज भी बढ़ता जाएगा.
सुईं
भूलकर भी फ्री में किसी से सुईं ना लें, ऐसा करना आपके वैवाहिक जीवन में कलेश पैदा कर सकता है. रिश्तों में खटास पैदा करता है. प्रेम संबंधों में बुरा असर पड़ता है.
लोहा
किसी से फ्री में लोहा लेना मतलब खुद मुसीबतों को आमंत्रण देने के बराबर है. लोहे का भी संबंध शनि देव से है. ऐसे में किसी से फ्री में किसी से लोहा लेने से घर में गरीबी व दरिद्रता आती है.
माचिस
माचिस अग्नि का प्रतीक है. ऐसे में किसी से माचिस लेना मतलब घर में अशांति फैलाना है. फ्री में माचिस लेने से घर के सदस्यों के मन में क्रोध पैदा होती है व अशांति का माहौल बना रहता है.
काला तिल
भूलकर भी किसी से मुफ्त में या दान में किसी से काला तिल नहीं लेना चाहिए. काले तिल का सीधा संबंध राहु-केतू और शनि से माना जाता है. ऐसे में काला तिल मुफ्त में लेने से आपको बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए