27.2 C
Ranchi
Advertisement

Urad Dal Ka Cheela: नाश्ते में चाहिए कुछ अलग? ट्राई करें उड़द दाल का पौष्टिक चीला

Urad Dal Ka Cheela: जब भी हेल्दी नाश्ते की बात आती है, तो हम अक्सर बेसन या ओट्स की रेसिपी बनाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी उड़द दाल से बना चिल्ला खाया है? ये चीला हमारे शरीर को पोषण से भरने के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है.

Urad Dal Ka Cheela: चीला आमतौर पर बेसन या मूंग दाल से बनाया जाता है, जो की बहुत टेस्टी और स्वाद से भरा होता है. लेकिन क्या आपने कभी उड़द दाल से चीला बनाया है?  ये स्वाद में तो लाजवाब होता है साथ ही शरीर को भी पोषण से भर देता है. इसके अलावा, ये आपके ब्रेकफास्ट, लंच या हल्के डिनर का अच्छा विकल्प भी हो सकता है. इसे आप अपने घर में बनाकर बड़ों का दिल खुश कर सकते हैं और बच्चों को भी टिफिन में दे सकते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में उड़द दाल से आसान, झटपट चीला तैयार करने की विधि के बारे में. 

उड़द दाल का चीला बनाने की सामग्री 

  • उड़द दाल – 250 ग्राम 
  • प्याज – 1 (बारीक कटा हुआ)
  • हरी मिर्च – 1 (बारीक कटा हुआ)
  • नमक – स्वादानुसार 
  • तेल – आवश्यकतानुसार 

यह भी पढ़ें: Rajbhog Ice Cream: स्वाद ऐसा कि भूल जाएंगे बाजार का स्वाद, बिना झंझट के घर पर बनाएं शाही राजभोग आइसक्रीम

यह भी पढ़ें: Bread Ki Barfi Recipe: जब मेहमान हो सामने और घर में ना हो मिठाई, तो बनाएं झटपट ब्रेड की बर्फी

उड़द दाल का चीला बनाने की विधि 

  • सबसे पहले रातभर उड़द दाल को पानी में भिगा दें. 
  • भीगे हुए दाल को अच्छे से धोकर, इसे मिक्सी में पीस लें. 
  • अब इसमें बारीक कटा हुआ प्याज, मिर्च और नमक डालकर मिला लें. 
  • अब तवा को गैस में अच्छे से गरम करें, फिर इसमें आप उड़द दाल का पेस्ट अच्छे से हाथ य चम्मच के मदद से फैलाएं. 
  • इसे धीमी आंच में अच्छी तरह से दोनों तरफ से पकाएं. 
  • पकने के बाद गैस को को बंद कर दें. 
  • अब तैयार है, आपका गरमागरम उड़द दाल का चीला, इसे आप हरी चटनी या दही के साथ खाएं. 

यह भी पढ़ें: Gulab Jamun: अब बाजार जाने की जरूरत नहीं, घर पर बनाएं मिल्क पाउडर से टेस्टी गुलाब जामुन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel