7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर का खाना ही बन रहा है दिल का दुश्मन! किचन की ये 5 चीजें चुपचाप बढ़ा रहीं हार्ट अटैक का खतरा

Unhealthy Home Food: अक्सर हम मानते हैं कि घर का बना खाना हमेशा सेहतमंद होता है, लेकिन रोज की थाली में मौजूद कुछ चीजें दिल की बीमारी की वजह बन सकती हैं. जानिए किचन के वो 5 फूड्स जो चुपचाप हार्ट अटैक का खतरा बढ़ा रहे हैं.

Unhealthy Home Food: अक्सर हम यही सोचते हैं कि घर का बना खाना हमेशा सेहतमंद होता है. लेकिन गलत तरीके से खाने की आदत भी हमें बीमार बना सकती है. खासकर हमारे दिल को. भले ही आप कितना भी बाहर का खाना या जंक फूड क्यों न अवोइड करते हों. डॉक्टर्स का भी कहना है कि दिल से जुड़ी समस्याएं हमें हमारी रोजमर्रा की थाली से भी हो सकती हैं. आइये जानते हैं किचन में मौजूद उन 5 फूड्स के बारे में, जो चुपचाप आपके दिल को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

ज्यादा नमक वाला खाना

नमक के बिना खाना फीका लगता है, लेकिन जरूरत से ज्यादा नमक हाई ब्लड प्रेशर का सबसे बड़ा कारण बनता है. बीपी बढ़ने से हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा कई गुना बढ़ जाता है. अचार, पापड़, चटनी और प्रोसेस्ड मसालों में छुपा नमक दिल के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

रिफाइंड तेल और बार-बार गर्म किया गया तेल

कई घरों में एक ही तेल को बार-बार इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन बार-बार गर्म किया गया तेल हमारे दिल के लिए खतरनाक होते हैं. क्योंकि बार बार ऐसा करने से यह ट्रांस फैट में बदल जाता है, जो कोलेस्ट्रॉल बढ़ाकर दिल की नसों को ब्लॉक कर सकता है. इसके अलावा रिफाइंड तेल का अधिक सेवन भी हार्ट के लिए नुकसानदायक है. इसके बजाय अगर आप सरसों का तेल, ऑलिव ऑयल, मूंगफली का तेल या घी का इस्तेमाल करें तो बेहतर होता है.

Also Read: Most Powerful Winter Saag: सर्दियों में खाएं भारत के ये 10 ताकतवर साग – फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

ज्यादा मीठा खाना भी दिल के लिए खतरनाक

बहुत से लोगों को चाय में ज्यादा चीनी डालकर पीने की आदत है या फिर उसके साथ बिस्किट या ब्रेड खाने की आदत होती है, जो आम तौर पर मैदे से बनता है. लेकिन ये कॉम्बिनेशन खतरनाक हैं क्यों कि अधिक मीठा और मैदे से बने स्नैक्स सिर्फ डायबिटीज ही नहीं बल्कि दिल की बीमारियों को भी न्योता देते हैं. अधिक चीनी से मोटापा बढ़ता है, जो सीधे तौर पर हार्ट पर दबाव डालता है. इसलिए कोशिश करें इन चीजों का रेगुलर तौर पर सेवन न करें.

मैदे से बनी चीजें

समोसा, कचौड़ी जैसे मैदा से बने फूड्स आज लगभग हर किचन में मौजूद होता है. लेकिन मैदा पाचन तंत्र को कमजोर करता है और शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल बढ़ाता है, जिससे दिल की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है.

पैकेटबंद और प्रोसेस्ड फूड

इंस्टेंट नूडल्स, पैकेट वाले स्नैक्स और रेडी-टू-ईट फूड्स में सोडियम, प्रिजर्वेटिव और अनहेल्दी फैट की मात्रा ज्यादा होती है. लंबे समय तक इनका सेवन दिल की सेहत पर भारी पड़ सकता है.

Also Read: Why Alcohol Affects Women Faster Than Men: एक ही पैग, लेकिन असर अलग! जानिए महिलाओं को शराब जल्दी चढ़ने की असली वजह

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel