Homemade De-tan Pack: धूप में बाहर निकलने पर अक्सर चेहरे और हाथों पर टैनिंग हो जाती है जिससे स्किन का नेचुरल ग्लो कम हो जाता है और चेहरा सुस्त और बेजान नजर आने लगता है. ऐसे में अगर आप बाजार के केमिकल प्रोडक्ट्स की बजाय घरेलू और नैचुरल उपाय अपनाना चाहती हैं, तो हल्दी दही फेस पैक (Turmeric And Curd Face Pack) आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है.
हल्दी दही फेस पैक न सिर्फ टैनिंग हटाने में मदद करता है बल्कि पिगमेंटेशन और डार्क स्पॉट्स को भी हल्का करता है, जिससे त्वचा बनती है मुलायम और ग्लोइंग.
Homemade De-tan Pack: चेहरे की टैनिंग और दाग-धब्बों का खात्मा करेगी हल्दी-दही की जोड़ी

हल्दी में एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो स्किन को हेल्दी बनाए रखते हैं और दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करते हैं. वहीं, दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को नैचुरली एक्सफोलिएट करता है, जिससे डेड स्किन सेल्स हट जाते हैं और चेहरा निखरा हुआ दिखने लगता है.
हल्दी दही फेस पैक बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
- 2 चम्मच दही
- 1 चम्मच हल्दी
- अगर दही ज्यादा पतला हो तो उसमे आप थिकनेस फिक्स करने के लिए बेसन ऐड कर सकती है.
Turmeric Curd Face Pack for Tan Removal: किस तरह लगाएं??
- सबसे पहले एक बाउल लें और उसमें दही और हल्दी को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें.
- इस पेस्ट को चेहरे या टैन हुई जगहों पर समान रूप से लगाएं.
- इसे करीब 15 मिनट तक सूखने दें.
- इसके बाद साफ पानी से धो लें और हल्का मॉइस्चराइज़र अप्लाई करें.
कितनी बार करें इस्तेमाल?
बेहतर रिजल्ट्स के लिए इस पैक को हफ्ते में 2 से 3 बार इस्तेमाल किया जा सकता है. नियमित रूप से लगाने पर टैनिंग कम होगी, पिगमेंटेशन हल्का पड़ेगा और स्किन का टोन समान और ग्लोइंग नजर आएगा.
Benefits of Turmeric And Curd Face Pack: फायदे एक नजर में
- टैनिंग हटाने में मददगार
- डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन हल्का करता है
- स्किन को बनाता है स्मूथ और ब्राइट
- नेचुरल और बिना साइड इफेक्ट्स का घरेलू उपाय
अगर आप भी चाहती हैं कि धूप में निकलने के बाद आपकी त्वचा फीकी और बेजान न लगे, तो इस आसान से घरेलू नुस्खे को जरूर अपनाएं और पाएं नेचुरल ग्लोइंग स्किन.
Also Read: Beauty Tips: कोहनी और घुटनों का कालापन होगा छूमंतर – ये 3 नुस्खे है बड़े काम के
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है। यह किसी भी तरह से चिकित्सा सलाह (Medical Advice) का विकल्प नहीं है. बालों या त्वचा से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर या डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह अवश्य लें. किसी भी घरेलू नुस्खे को अपनाने से पहले अपनी सुविधा और एलर्जी की स्थिति को ध्यान में रखें.

