28.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tulsi Plant Summer Care Tips: गर्मियों में मुरझाई तुलसी को फिर से बनाएं हरा-भरा, इन आसान तरीकों का करें इस्तेमाल

Tulsi Plant Summer Care Tips: गर्मी के मौसम में पेड़ पौधे भी कड़ी धूप के कारण मुरझाने लगते हैं. धूप का असर तुलसी के पौधे पर भी पड़ता है. अगर आपके भी घर पर रखे पौधे सूख रहे हैं तो इन टिप्स की मदद से फिर से हरे हो जाएंगे.

Tulsi Plant Summer Care Tips: घरों में कुछ ऐसे पौधे होते हैं जो जरूर लगाए जाते हैं. इनमें से एक पौधा है तुलसी का. तुलसी के पौधे का धार्मिक महत्व भी है. इस पौधे को औषधीय गुणों के लिए भी जाना जाता है. आजकल गर्मी के मौसम में किसी भी पौधे को खास देखभाल की जरुरत पड़ती है. कड़ी धूप के कारण पौधे जल्द ही खराब होने लगते हैं और सूख जाते हैं. तुलसी का पौधा भी इन दिनों सूखने लगता है. अगर आप भी इस समस्या का सामना कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में दिए गए तरीकों का इस्तेमाल कर के आप तुलसी की सही देखभाल कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं गर्मी में तुलसी की देखभाल के तरीकों के बारे में.

पानी की न हो कमी

किसी भी पौधे को बढ़ने के लिए पानी जरूरी होता है. पानी की कमी के कारण ही पौधा सूखने लगता है. सुबह के समय में पानी डालें. अगर शाम होने तक मिट्टी सूख गई है तब आप दोबारा पानी डाल सकते हैं. जरूरत से ज्यादा पानी पौधे को नुकसान पहुंचाता है.

गार्डनिंग से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Gardening Tips: मौसम का असर कहीं पौधों को कर न दे खराब, ये उपाय आएंगे काम

मिट्टी और गमले का रखें ध्यान

पौधे में ज्यादा चिकनी मिट्टी का इस्तेमाल नहीं करें. अधिक चिकनी मिट्टी के कारण पानी ठीक तरीके से निकल नहीं पाता है और जड़ सड़ने लगता है. ये पौधे के सूखने का एक प्रमुख कारण है. गमले के नीचे का छेद भी मिट्टी भर जाने से जाम हो जाता है. इसलिए इसे चेक करते रहें. 

समय पर छंटाई

पौधे को घना रखने के लिए आप समय-समय पर प्रूनिंग करने से प्लांट की ग्रोथ सही रहती है. तुलसी से सूखी पत्तियों और डाली को हटा दें.

Tulsi Plant Care
Tulsi plant care

पौधे की देखभाल

गर्मी के मौसम में पौधों के ऊपर कीड़े लगने लगते हैं जो पौधे को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इन से पौधे को बचाने के लिए आप नीम से बने कीटनाशक का उपयोग कर सकते हैं.

जैविक खाद का इस्तेमाल

तुलसी को गर्मियों में अच्छे से बढ़ने के लिए आप खाद को लगभग दो हफ्ते के बाद डालें. आप मिट्टी की भी खुदाई नियमित तौर पर दो हफ्ते के बाद करें.

धूप का रखें पूरा ध्यान

धूप के बिना कोई भी पौधा बढ़ नहीं सकता है. मगर गर्मी की कड़ी धूप पत्तों को नुकसान पहुंचाती है. इससे बचने के लिए दोपहर के समय में पौधे को कुछ देर के लिए छांव में रख दें.

यह भी पढ़ें: Gardening Tips: आसानी से घर में लगाएं इन पौधों को, गर्मी में भी रहेंगे हरे-भरे

यह भी पढ़ें: Aloe Vera Gardening Tips: घर पर तुरंत मिलेगा फ्रेश एलोवेरा जेल, इन टिप्स की मदद से गमले में तेजी से बढ़ेगा पौधा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel