ePaper

Velvet Saree For Wedding: ठंड की शादी में फैशन नहीं होना चाहिए कम, यहां देखिए लेटेस्ट और ट्रेंडिंग वेलवेट साड़ी

9 Dec, 2025 12:55 pm
विज्ञापन
types of velvet saree (Image Source: Pinterest)

types of velvet saree

Velvet Saree For Wedding: हर महिला अपनी खूबसूरती और स्टाइल को बढ़ाने के लिए शानदार और रॉयल लुक की तलाश करती है. ऐसे में वेलवेट साड़ी एक बेहतरीन विकल्प बनती है. वेलवेट का मुलायम और लग्ज़री फैब्रिक, इसकी रॉयल बनावट और भारी या हल्की एम्ब्रॉयडरी इसे शादी के लिए परफेक्ट बनाती है.

विज्ञापन

Velvet Saree For Wedding: शादी और उत्सव के अवसरों पर हर महिला अपनी खूबसूरती और स्टाइल को बढ़ाने के लिए शानदार और रॉयल लुक की तलाश करती है. ऐसे में वेलवेट साड़ी एक बेहतरीन विकल्प बनती है. वेलवेट का मुलायम और लग्ज़री फैब्रिक, इसकी रॉयल बनावट और भारी या हल्की एम्ब्रॉयडरी इसे शादी के लिए परफेक्ट बनाती है. वेलवेट साड़ी न केवल पारंपरिक लुक देती है, बल्कि इसमें स्टाइल और ग्लैमर का भी अद्भुत मिश्रण होता है. चाहे आप दुल्हन, अतिथि या ब्राइड्समेड हों, वेलवेट साड़ी हर मौके पर आपको शाही और आकर्षक दिखाने में मदद करती है.

एंब्रॉयडर्ड वेलवेट साड़ी (Embroidered Velvet Saree)

वेलवेट साड़ियों में एंब्रॉयडरी सबसे ज्यादा पसंद की जाती है. इसमें ज़री, धागे या मोती से किया गया काम साड़ी को बेहद रॉयल लुक देता है. यह पारंपरिक शादियों के लिए परफेक्ट है और फोटो में भी खूबसूरत नजर आती है.

Embroidered velvet saree (Image Source: Pinterest)
Embroidered velvet saree

स्टोन वर्क वेलवेट साड़ी (Stone Work Velvet Saree)

यदि आप चाहते हैं कि आपकी साड़ी शाही और ग्लैमरस लगे, तो स्टोन वर्क वेलवेट साड़ी बेहतरीन विकल्प है. इसमें लगे स्ट्रोन और चमकदार डिज़ाइन शाम की शादियों और रिसेप्शन के लिए शानदार दिखते हैं.

Stone Work Velvet Saree (Image Source: Pinterest)
Stone work velvet saree

वेलवेट सिल्क साड़ी (Velvet Silk Saree)

वेलवेट और सिल्क का कॉम्बिनेशन साड़ी को फ्लोइंग लुक और रॉयल टेक्सचर देता है. यह साड़ी खासकर उन महिलाओं के लिए उपयुक्त है जो आराम और स्टाइल दोनों चाहते हैं.

Velvet Silk Saree (Image Source: pinterest)
Velvet silk saree

कॉन्ट्रास्ट बॉर्डर वेलवेट साड़ी (Contrast Border Velvet Saree)

इस प्रकार की साड़ी में बॉर्डर का रंग साड़ी से अलग होता है. यह साड़ी को अधिक आकर्षक और स्टाइलिश बनाता है. कॉन्ट्रास्ट बॉर्डर वाली वेलवेट साड़ी खासकर उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है जो स्टाइल स्टेटमेंट बनाना चाहती हैं.

Contrast Border Velvet Saree (Image Source: Pinterest)
Contrast border velvet saree

हेवी वर्क वेलवेट साड़ी (Heavy Work Velvet Saree)

शादी और रिसेप्शन जैसी ग्रैंड इवेंट्स के लिए भारी वर्क वाली वेलवेट साड़ी बेहतरीन रहती है. इसमें ज़री, मोती और एंब्रॉयडरी का मिश्रण साड़ी को बेहद रॉयल और फुल ग्लैमर लुक देता है.

Heavy Work Velvet Saree (Image Source: Pinterest)
Heavy work velvet saree

यह भी पढ़ें: New Woolen Pants for Women: कपकपाती ठंड में भी मिलेगी गर्माहट, देखें नए वूलन पैंट्स के स्टाइलिश डिजाइन

यह भी पढ़ें: Velvet Blouse Design for Winter: सर्दियों में दिखें सुपर स्टाइलिश – पहनें वेलवेट के लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन

विज्ञापन
Prerna

लेखक के बारे में

By Prerna

मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें