Evening Snack Ideas: दिनभर की थकान के बाद शाम के वक्त अक्सर कुछ हल्का-फुल्का और स्वादिष्ट खाने का मन करता है. ऐसे में घर पर बने स्नैक एक अच्छा ऑप्शन है. चाय या कॉफी के साथ अगर कुछ मजेदार स्नैक्स मिल जाए तो शाम की थकान पलभर में दूर हो जाती है. इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाए हैं कुछ आसान, टेस्टी और हेल्दी इवनिंग स्नैक्स आइडियाज जो आपके चाय के टाइम को और भी स्पेशल बना देंगे. तो आइए जानते हैं कुछ इवनिंग स्नैक्स आइडियाज.
पोहा कटलेट
आप शाम के नाश्ते में मजेदार कटलेट को बना सकते हैं. उबले आलू, मटर, मसालों और पोहा से बने कुरकुरे कटलेट एक अच्छा इवनिंग स्नैक ऑप्शन है.
यह भी पढ़ें- Navratri Vrat Recipe Ideas: नवरात्रि व्रत में बनाएं ये 5 टेस्टी डिशेज, जानें आसान और झटपट रेसिपी आइडियाज
बेसन ढोकला
आप शाम में ढोकला भी बना सकते हैं. हल्का और स्पंजी ढोकला जिसे शाम के नाश्ते में चाय के साथ खाना बेहद अच्छा लगता है.
चना चाट
आप चना चाट भी शाम के नाश्ते में ट्राई कर सकते हैं. इसका स्वाद लाजवाब होता है. उबले हुए काले चने, प्याज, टमाटर और मसालों के साथ बनी चना चाट एक बेहतरीन स्नैक है. इस सिंपल रेसिपी का स्वाद ऐसा है कि आप इसे बार बार बनाएंगे.
कॉर्न भेल
बरसात के मौसम में कॉर्न से आप कई चीजों को बना सकते हैं. कॉर्न भेल भी आप शाम में ट्राई कर सकते हैं. उबले हुए कॉर्न, प्याज, टमाटर और मसालों से बनी यह भेल कुरकुरी और टेस्टी लगती है.
ब्रेड पकोड़ा
आलू की स्टफिंग से भरा कुरकुरा ब्रेड पकोड़ा शाम की चाय के साथ परफेक्ट है. ये बहुत ही स्वादिष्ट होती है और आप इसे घर पर आसानी से तैयार कर सकते हैं.
मिक्स वेज सूप
शाम के टाइम में आप हेल्दी ऑप्शन की तलाश में हैं तो आप हल्का मिक्स वेज सूप भी को जरूर ट्राई करें. आप इस सूप में पसंद की सब्जियों को डालें.
यह भी पढ़ें- Besan Papdi Recipe: घर पर तैयार करें शानदार नमकीन, बनाएं कुरकुरी और मसालेदार बेसन पापड़ी

