5 Most Popular Food of India: भारत एक ऐसा देश है जो अपनी संस्कृति और परंपराओं के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है. यहां हर राज्य का अपना फेमस डिश होता है, जो अपने स्वाद, खुशबू और बनावट बेस्ट होता है. उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत और पश्चिमी भारत से पूर्वी भारत, हर जगह के व्यंजन अपने अनोखे मसालों और ताजगी के लिए मशहूर हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इस आर्टिकल में भारत के 5 सबसे फेमस फूड के बारे में, जिसे आप घर पर भी बना सकते हैं और बाजार या स्ट्रीट में खाकर भी स्वाद का आनंद ले सकते हैं.
पाव भाजी
पाव भाजी मुंबई का फेमस स्ट्रीट फूड है. यह मसालेदार और अनेक प्रकार के मसले हुए सब्जियों से बनाया जाता है, जिसे तली हुई ब्रेड (पाव) के साथ परोसा जाता है. तो अगर आप मुंबई जा रहे हैं या मुंबई का फेमस फूड घर पर ट्राई करना चाहते हैं, तो इसे जरूर खाएं.

बटर चिकन
बटर चिकन, खासकर पंजाब का मशहूर डिश है. ये चिकन मलाईदार टमाटर की ग्रेवी में पकाया जाता है, जो हल्का मीठा और मसालेदार स्वाद देता है. इसे आप घर पर बनाकर नान, रोटी या पराठे के साथ खा सकते हैं.

बिरयानी
बिरयानी, चावल और मसालेदार चिकन या सब्जियों से बनाया जाता है. हैदराबादी, लखनऊ और कोलकाता बिरयानी भारत में सबसे फेमस है. इसे रायता, सलाद और अचार के साथ परोसा जाता है.
यह भी पढ़ें: मक्के दी रोटी से छोले-कुल्चे तक का स्वाद, ये है पंजाब के 7 फेमस डिश जो हर फूडी को करनी चाहिए ट्राई

समोसा
समोसा शाम के चाय के साथ सबसे पसंद किया जाने वाला स्नैक है. यह हर उम्र के लोगों को बहुत अच्छा लगता है. आजकल विदेश में भी इसे बहुत पसंद किया जाने लगा है.

डोसा
डोसा एक साउथ इंडियन डिश है. ये चावल और उड़द दाल के घोल से तैयार किया जाता है. इसे सांभर और नारियल की चटनी के साथ परोसा जाता है. इसके कई प्रकार भी है जैसे- मसाला डोसा, पनीर डोसा और चीज डोसा. तो अगर आप कही घूमने जा रहें है, तो इसे अपने नाश्ते में जरूर ट्राई करें.

यह भी पढ़ें: Rajma Recipe: आलू की सब्जी खा-खाकर हो गए हैं परेशान, तो आज ही घर पर बनाएं लाजवाब राजमा
यह भी पढ़ें: Pizza Paratha Recipe: अब बच्चा नहीं करेगा खाने में नाटक, बनाएं झटपट टेस्टी पिज्जा पराठा

