Karwa Chauth Makeup Looks: करवा चौथ का व्रत हर सुहागिन महिला के लिए बहुत स्पेशल होता है. इस दिन पर महिलाएं व्रत रखती हैं और सोलह शृंगार कर पूजा के लिए रेडी होती हैं. आप एक खूबसूरत लुक से पूरे दिन को यादगार बना सकती हैं. मेकअप की मदद से आप अपनी खूबसूरती को और बढ़ा सकती हैं. अगर आप भी इस करवा चौथ पर खास दिखना चाहती हैं, तो अपने लुक के लिए इन आइडियाज का यूज कर सकती हैं. इससे आप शानदार लुक पा सकती हैं जिसे देख लोगों की नजर आप पर से नहीं हटेगी और लोग तारीफ करते नहीं थकेंगे. तो आइए जानते हैं कुछ मेकअप आइडियाज जिनसे आप करवा चौथ लुक को कम्प्लीट कर सकती हैं.
मेकअप के बेसिक स्टेप्स क्या हैं?
मेकअप करने से पहले आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए. सबसे पहले आप अच्छे से फेस वॉश करें जिससे गंदगी निकल जाए. इसके बाद आप मॉइस्चराइजर लगाएं. अगला स्टेप है प्राइमर लगाने का जिससे स्किन स्मूद होती है और मेकअप लंबे समय तक टिकता है. अब आप स्किन टोन के हिसाब से फाउंडेशन लगाएं और स्पॉन्ज या ब्रश से अच्छी तरह ब्लेंड करें. इसके बाद आप कंसीलर को आंखों के नीचे, पिंपल्स या डार्क स्पॉट्स पर लगाएं और हल्के हाथों से ब्लेंड करें. इसके बाद आप सेटिंग पाउडर को लगाएं.
करवा चौथ के लिए नेचुरल लुक कैसे पाएं?
आप करवा चौथ के लिए सॉफ्ट और नेचुरल लुक पाना चाहते हैं तो आप मेकअप के बेसिक स्टेप्स को कर लें. आंखों के ऊपर आप हल्का शैडो लगाएं और आई ब्रो की भी लाइट शेडिंग करें. आप लिप्स के लिए पिंक, पीच या न्यूड शेड की लिपस्टिक चुनें. आप चीक बोन के ऊपर नेचुरल कलर के ब्लश का यूज करें.

रेड लिप्स और विंग्ड आईलाइनर कैसे बनाएं?
करवा चौथ के लिए आप क्लासिक लुक को ट्राई कर सकती हैं. शुरुआती मेकअप स्टेप्स के बाद आप चेहरा ग्लोइंग बनाने के लिए हाईलाइटर और हल्का रेड ब्लश को लगाएं. आंखों के ऊपर आप ग्लिटर आई शैडो को लगाएं. आंखों के लिए पतला विंग्ड आईलाइनर और मस्कारा लगाएं. अपने लिप्स पर रेड लिप्स्टिक लगाएं.

ग्लैमरस गोल्डन आई मेकअप कैसे करें?
अगर आप ग्लैमरस लुक पाना चाहती हैं तो आप गोल्डन आई मेकअप लुक को पा सकते हैं. गोल्डन और ब्रॉन्ज शेड्स की मदद से आई शैडो को लगाएं. काजल और लम्बी लैशेस का इस्तेमाल करें और मेकअप को और भी ग्लैमरस बनाएं. आप न्यूड या लाइट पिंक लिप्स्टिक का यूज करें जिससे आपकी आंखें अच्छे से हाईलाइट हो पाए. आप इसके साथ पीच या ब्रान्ज ब्लश को अप्लाई करें.

यह भी पढ़ें- Karwa Chauth Maang Tikka: सिंपल लुक को बनाएं खास, करवा चौथ पर ट्राई करें ये मांग टीका डिजाइन
यह भी पढ़ें- Karwa Chauth Saree Design: करवा चौथ पर पाना है अट्रैक्टिव और एलिगेंट लुक, ट्राई करें ब्यूटीफुल साड़ी डिजाइन

