ePaper

Shaadi Special Mithai: शादी का स्वाद घर पर! जानें 5 क्लासिक मिठाइयां बनाने का आसान तरीका

18 Nov, 2025 2:27 pm
विज्ञापन
guest enjoying sweets

guest enjoying sweets

Shaadi Special Mithai: हर मेहमान की प्लेट में मिठाई जरूर पहुंचती है और हर घर में शादी के दिनों में कुछ ना कुछ स्पेशल मीठा जरूर बनता है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं शादी स्पेशल मिठाई रेसिपीज, जो न सिर्फ देखने में शाही लगती हैं.

विज्ञापन

Shaadi Special Mithai: शादी का मौका हो और उसमें मीठाई की खुशबू न हो, ऐसा कभी हो ही नहीं सकता. भारतीय शादियां सिर्फ रस्मों और रंगों से नहीं, बल्कि स्वादिष्ट पकवानों और खासतौर पर लाजवाब मिठाइयों से पूरी होती हैं. हर मेहमान की प्लेट में मिठाई जरूर पहुंचती है और हर घर में शादी के दिनों में कुछ ना कुछ स्पेशल मीठा जरूर बनता है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं शादी स्पेशल मिठाई रेसिपीज, जो न सिर्फ देखने में शाही लगती हैं बल्कि स्वाद में भी कमाल की होती हैं, रस मलाई की मलाईदार नरमी, गुलाब जामुन की मिठास, मोतीचूर लड्डू की खुशबू, मालपुए की पुरानी परंपरा और रबड़ी का रिच फ्लेवर सब कुछ एक ही जगह! ये रेसिपी इतनी आसान हैं कि आप घर पर ही शादी जैसा स्वाद तैयार कर सकते हैं.

शादी में कौन-कौन सी मिठाइयां बनवाई जा सकती है?

शादी में यूं तो आप कई तरह की मिठाईयां बना सकते हैं, जैसे रस मलाई की मलाईदार नरमी, गुलाब जामुन की मिठास, मोतीचूर लड्डू की खुशबू, मालपुए का स्वाद इस तरह से शादी के घर में आए हुए मेहमानों को भी बहुत पसंद आएगा. 

रस मलाई कैसे तैयार की जाती है?

रस मलाई नरम छेना बॉल्स को मलाईदार, केसर-इलायची वाले दूध में पकाकर बनाई जाती है.  इसे बनाने के लिए दूध, चीनी, छेना, केसर, इलायची, पिस्ता की जरूरत पड़ती है. इसे बनाने में लगभग 45–50 मिनट लगते हैं. दूध को धीमी आंच पर पकाएं और छेना बॉल्स को ज्यादा देर मत उबालें.

rasmali
Rasmali

गुलाब जामुन किस चीज से बनते है?

गुलाब जामुन खोया, मैदा, इलायची और घी से बने हुए नरम गोले जो चीनी की चाशनी में डाले जाते हैं. चाशनी बनाने के लिए  चीनी + पानी + इलायची + गुलाब जल की जरूरत पड़ती है. गुलाब जामुन को सॉफ्ट बनाने के लिए आटा अच्छी तरह गूंथें और मध्यम आंच पर तलें. इसे टूटने से बचाने के लिए आटे में नमी संतुलित रखें, ज्यादा कड़क या ज्यादा नरम न हो.

gulab jamun
Gulab jamun

मोतीचूर लड्डू कैसे बनते हैं?

बेसन की बूंदी बनाकर, चाशनी में मिलाकर, घी और मेवे के साथ लड्डू तैयार किए जाते हैं. इसके लिए चाशनी 1 तार की चाशनी होनी चाहिए. बूंदी बनाने के लिए पतला घोल और सही साइज की झारा का इस्तेमाल करें. लड्डू बनने में लगभग 20–25 मिनट.

moti chur ladoo
Moti chur ladoo

यह भी पढ़ें: Paneer Khurma Recipe: पनीर से बनी ये पारंपरिक मिठाई आपको कर देगी दीवाना, जानिए आसान रेसिपी

मालपूआ किस तरह की मिठाई है और कैसे बनती है?

मालपूआ मैदा, दूध और चीनी से बना मीठा पैनकेक जिसे तलकर चाशनी में डुबोया जाता है. इसे बनने में मैदा, सूजी, दूध, सौंफ, चीनी, इलायची, घी. मालपूआ  को कुरकुरा बनाने के लिए घोल को 20 मिनट तक रेस्ट दें और घी थोड़ा अधिक रखें.    

malpuaa
Maalpuaa

रबड़ी कैसे तैयार की जाती है

रबड़ी गाढ़े दूध को धीमी आंच पर लगातार पकाकर तैयार की गई मलाईदार मिठाई. इसे स्वादिष्ट बनाने के लिए चीनी, केसर, इलायची, बादाम, पिस्ता. मलाईदार दूध को खूब उबालें, किनारे की मलाई को बार-बार नीचे मिलाते रहें. इसे बनने में लगभग 1 घंटे लगते है. 

rabdi
Rabdi

यह भी पढ़ें: Bridal Leg Mehndi Design: नई नवेली दुल्हन के लिए देखें सबसे लेटेस्ट और खूबसूरत पैरों की मेहंदी डिजाइन, जिन्हें देखकर सजना भी हो जाएंगे दीवाने

यह भी पढ़ें: Five Healthy Chakhna Recipes: सर्दियों की पार्टी में हेल्दी ट्विस्ट, ड्रिंक के साथ बनाएं ये 5 लाजवाब स्नैक्स

विज्ञापन
Prerna

लेखक के बारे में

By Prerna

मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें