Five Healthy Chakhna Recipes: सर्दियों की पार्टी में हेल्दी ट्विस्ट, ड्रिंक के साथ बनाएं ये 5 लाजवाब स्नैक्स

people enjoying healthy snacks
Five Healthy Chakhna Recipes: अगर आप भी ऐसे स्नैक्स की तलाश में हैं जो स्वाद के साथ सेहत का भी ख्याल रखें, तो ये “5 हेल्दी चखना रेसिपीज़” आपके लिए एकदम परफेक्ट हैं. ये रेसिपीज प्रोटीन, फाइबर और एनर्जी से भरपूर हैं और इन्हें घर पर बहुत आसानी से तैयार किया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप अपने हर पार्टी मोमेंट को हेल्दी और टेस्टी बना सकते हैं.
Five Healthy Chakhna Recipes: सर्दियों में एक अलग माहौल होता है. मौसम में वो बहती हुई ठंडी हवा, जल्दी होती हुई शाम सब कुछ बहुत ही अच्छा लगता है. ऐसे में कई लोग इस मौसम में पार्टी करते हैं ड्रिंक लेते हैं, लेकिन वो परेशान रहते हैं कि ड्रिंक के साथ कौन सी चीज खाने के लिए रखी जाए जो कि स्वादिष्ट और सेहतमंद दोनों हो. लेकिन अक्सर चखना मतलब होता है तले-भुने, ऑयली और अनहेल्दी स्नैक्स जो सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं. अगर आप भी ऐसे स्नैक्स की तलाश में हैं जो स्वाद के साथ सेहत का भी ख्याल रखें, तो ये “5 हेल्दी चखना रेसिपीज़” आपके लिए एकदम परफेक्ट हैं. ये रेसिपीज प्रोटीन, फाइबर और एनर्जी से भरपूर हैं और इन्हें घर पर बहुत आसानी से तैयार किया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप अपने हर पार्टी मोमेंट को हेल्दी और टेस्टी बना सकते हैं.
भुने हुए चने कैसे बनाएं?
भुने हुए चने बनाने के लिए आपको चाहिए भुने चने – 1 कप, नींबू रस, काला नमक, लाल मिर्च पाउडर – स्वादानुसार. अब भुने चनों पर नींबू रस और मसाले डालकर अच्छी तरह मिलाएं.

शकरकंद चिप्स एयर फ्रायर में कैसे बनाएं?
इसके लिए आपको चाहिए पतले कटे शकरकंद, ऑलिव ऑयल, नमक, हर्ब्स. इसके बाद शकरकंद के स्लाइस पर हल्का तेल और मसाले लगाकर एयर फ्रायर में कुरकुरा होने तक बेक करें.

स्प्राउट सलाद कैसे तैयार करें?
इसके लिए आपको लेना है मिक्स स्प्राउट्स – 1 कप, प्याज, टमाटर, हरा धनिया, नींबू रस, चाट मसाला, इसे बनने के लिए सभी चीजों को एक बाउल में डालकर अच्छी तरह मिलाएं और ठंडा परोसें.

पनीर टिक्का कैसे तैयार करें?
पनीर टिक्का बनाने के लिए आपको चाहिए पनीर के टुकड़े दही, अदरक-लहसुन पेस्ट, मसाले अब सभी चीजों में पनीर मिक्स कर कुछ देर मेरिनेट करें, फिर ग्रिल या एयर फ्राई करें.

खीरा मूंगफली मिक्स कैसे बनाएं?
इसे बनाने के लिए आपको चाहिए खीरे के टुकड़े, भुनी मूंगफली, नींबू रस और चाट मसाला. अब खीरे और मूंगफली को मिलाकर ऊपर से नींबू रस डालें.

इन हेल्दी चखना को कब खाना चाहिए?
आप इन्हें शाम के स्नैक्स, पार्टी, मूवी नाइट या ड्रिंक के साथ किसी भी समय एन्जॉय कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Children’s Day Special Hot Chocolate: बाल दिवस पर बच्चों को दें मीठा सरप्राइज, घर पर बनाएं कैफे जैसी हॉट चॉकलेट
यह भी पढ़ें: Children’s Day Special Fusion Desert: बाल दिवस पर बच्चों को दें मीठा सरप्राइज, ट्राय करें ये 5 फ्यूजन डेजर्ट रेसिपीज
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prerna
मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




