31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Trendy Summer Outfits for College Girls: गर्मियों में कॉलेज में लगना है सबसे स्टाइलिश? ये 6 वन पीस ड्रेस करें ट्राई

Trendy Summer Outfits for College Girls: कॉलेज में ग्लैमरस और कूल दिखने के लिए इन 6 स्टाइलिश वन पीस ड्रेस को करें ट्राई और हर किसी की नजरें अपनी ओर खींचें.

Trendy Summer Outfits for College Girls: गर्मियों में कॉलेज जाने वाली लड़कियों के लिए कंफर्ट और स्टाइल का सही बैलेंस चुनना हमेशा चुनौती भरा होता है. ऐसे में वन पीस ड्रेस का ट्रेंड सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है, जो न सिर्फ आपको स्टाइलिश लुक देता है बल्कि गर्मियों की चुभती गर्मी में भी राहत पहुंचाता है.  अगर आप भी इस समर सीजन में कॉलेज में ट्रेंडी और कूल दिखना चाहती हैं, तो ये 6 शानदार वन पीस ड्रेस आपके वॉर्डरोब में जरूर होनी चाहिए.  

Trendy Summer Outfits 1
Trendy summer outfits for college girls: गर्मियों में कॉलेज में लगना है सबसे स्टाइलिश? ये 6 वन पीस ड्रेस करें ट्राई

1. Cotton Dark Green One Piece – सिंपल और क्लासी लुक के लिए बेस्ट

गर्मी में कॉटन से बनी डार्क ग्रीन वन पीस ड्रेस न सिर्फ स्किन को ठंडक देती है बल्कि सिंपल और सोबर लुक भी देती है.  कॉलेज के लिए यह ड्रेस बिल्कुल परफेक्ट है.  इसे सफेद स्नीकर्स और एक स्टाइलिश बैग के साथ पेयर करें और हर कोई आपकी तारीफ करेगा.

2. Brown and White Check Frock – विंटेज वाइब्स और मॉडर्न ट्विस्ट

अगर आप रेट्रो लुक को मॉडर्न अंदाज में फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो ब्राउन और व्हाइट चेक वाली फ्रॉक आपकी पहली पसंद होनी चाहिए.  इस फ्रॉक को पहनकर आप कॉलेज में एक अलग ही क्लासी और क्यूट लुक में नजर आएंगी.  इसे व्हाइट बेली और मिनिमल ज्वेलरी के साथ स्टाइल करें.

3. Bold Red One Piece Wide Neck – फैशन और बोल्डनेस का परफेक्ट फ्यूजन

अगर आप कॉलेज में स्टाइल स्टेटमेंट सेट करना चाहती हैं तो बोल्ड रेड वाइड नेक वन पीस ट्राई करें.  यह ड्रेस न सिर्फ आपको ग्रेसफुल लुक देगी बल्कि आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ाएगी.  इसे ब्लैक हील्स और डैंगलिंग इयररिंग्स के साथ पेयर करें और सबकी निगाहें आप पर टिकी रहेंगी.

Also Read: Latest Leheriya Saree for Summer Season: गर्मियों में दिखना है फैशनेबल तो ट्राई करें लहरिया साड़ियों के ये ट्रेंडी ऑप्शन 

Trendy Summer Outfits 2
Best summer dresses for college girls

4. Floral Net One Piece – सॉफ्ट और एलिगेंट लुक के लिए परफेक्ट

फ्लोरल नेट वन पीस ड्रेस कॉलेज गर्ल्स के लिए गर्मियों में बेस्ट चॉइस है.  यह ड्रेस आपको कंफर्ट और स्टाइल दोनों का अहसास कराती है.  इसे सैंडल और छोटे ईयररिंग्स के साथ कैरी करें और अपना लुक कंप्लीट करें.

5. Purple Body Fit One Piece – ग्लैमरस और फिट लुक के लिए आइडियल

अगर आप कॉलेज में फिगर हगिंग और बॉडी फिट ड्रेस पहनना चाहती हैं तो पर्पल बॉडी फिट वन पीस बेस्ट ऑप्शन है.  यह ड्रेस आपको स्टनिंग और गॉर्जियस लुक देती है.  इसे मैचिंग फुटवियर और मिनिमल एक्सेसरीज के साथ पेयर करें और अपने स्टाइल से सबको इम्प्रेस करें.

6. Dusty Yet Cool One Piece – सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक का जादू

डस्टी शेड में आने वाली ये वन पीस ड्रेस हर तरह के माहौल में सूट करती है.  कॉलेज में इसे पहनकर आप सिंपल और ट्रेंडी लुक को बखूबी फ्लॉन्ट कर सकती हैं.  इसे वाइट स्नीकर्स और बेसिक एक्सेसरीज के साथ पहनें और हमेशा फ्रेश लगें.


गर्मियों में कॉलेज में स्टाइलिश दिखने के लिए ये 6 वन पीस ड्रेस आपकी परफेक्ट चॉइस हो सकती हैं.  ये ड्रेस न सिर्फ आपको ट्रेंडी लुक देंगी बल्कि आपको पूरे दिन कंफर्ट का एहसास भी कराएंगी.  तो देर किस बात की? इन ड्रेस को अपनाइए और कॉलेज में हर किसी को अपना दीवाना बनाइए!

Also Read: 5 Summer Outfit Ideas: गर्मियों में दिखें कूल और क्लासी ये स्टाइलिश समर आउटफिट्स हैं बेस्ट चॉइस

Also Read: Floral Anarkali Suit Designs: गर्मियों में भी बरकरार रहेगा आपका स्टाइल ट्राइ करें ये फ्लोरल अनारकली सूट

Also Read: Pakistani Suit Designs for Wedding: शादी के सीजन में ट्रेंड कर रहे हैं ये पाकिस्तानी सूट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel