South India IRCTC: दक्षिण भारत अगरआप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. जिसमें आपको साउथ इंडिया के प्रमुख मंदिरों का दर्शन कराया जाएगा. आइए जानते हैं पूरी डिटेल.
दरअसल भारतीय रेलवे आईआरसीटीरी आपके लिए खुशखबरी लेकर आया है. भारत गौरव ट्रेन से आपको दक्षिण भारत की यात्रा का मौका दिया जा रहा है. इस पैकेज के जरिए पर्यटकों को मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, मीनाक्षी मंदिर, रामेश्वरम, कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम का दर्शन कराया जाएगा.
दक्षिण भारत टूर पैकेज
आईआरसीटीसी ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है. इस टूर पैकेज की शुरुआत अगले महीने11 दिसंबर से मालदा टाउन से होगी. अगर आप इस टूर पैकेज की बुकिंग करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं.
किराया और सुविधा
दक्षिण भारत गौरव यात्रा के लिए आपको प्रति व्यक्ति 22,750 रुपये किराया देना होगा. अगर आप स्टैंडर्ड कैटेगरी में बुकिंग कराते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 36,100 रुपये किराया देना होगा. कंफर्ट कैटेगरी के तहत बुकिंग के लिए आपको प्रति व्यक्ति 39,500 रुपये किराया देना होगा. इसमें आपको मॉर्निंग टी, नाश्ता, लंच और डिनर की सुविधा दी जाएगी.
इन मंदिरों के कराए जाएंगे दर्शन
बता दें कि इस टूर पैकेज में आपको रेनिगुंटा: तिरुपति बालाजी मंदिर, कुदालनगर: मीनाक्षी अमन मंदिर, रामेश्वरम: रामनाथस्वामी मंदिर, कन्याकुमारी: कन्याकुमारी मंदिर, विवेकानंद रॉक, त्रिवेंद्रम: श्री, पद्मनास्वामी मंदिर और मरकापुर: मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग मंदिर का दर्शन कराया जाएगा.
तिरुपति बालाजी मंदिर
बात करें तिरुपति बालाजी मंदिर की तो इसे श्री वेंकटेश्वर स्वामी का मंदिर भी कहा जाता है, भारत के आंध्र प्रदेश राज्य के तिरुमला नगर स्थित है और यह हिन्दू धर्म का एक प्रमुख तीर्थ स्थल है. यह विश्वभर में सबसे अधिक पैसे और दान की मात्रा में बड़ा हिन्दू मंदिरों में से एक है. यह मंदिर वेंकटेश्वर स्वामी को समर्पित है, जो विष्णु भगवान के एक रूप हैं.
मीनाक्षी अमन मंदिर
कुदालनगर, जो कि तमिलनाडु में स्थित है, यहां मीनाक्षी अमन मंदिर है. यह मंदिर एक प्रमुख हिन्दू तीर्थ स्थल है और मादुरै नगर के केंद्र में स्थित है, जो की तमिलनाडु के मध्य भाग में है. मीनाक्षी अमन मंदिर भगवान शिव और उनकी पत्नी पार्वती, जिन्हें यहां पार्वती के रूप में मीनाक्षी कहा जाता है, के लिए समर्पित है. यह मंदिर दक्षिण भारत में अपने अद्वितीय शिल्पकला के लिए प्रसिद्ध है.
रामनाथस्वामी मंदिर
रामेश्वरम में स्थित रामनाथस्वामी मंदिर है, जो भगवान शिव को समर्पित है और यह एक प्रमुख धार्मिक और तीर्थ स्थल है. यह मंदिर हिन्दू धर्म के एक पावन स्थल के रूप में महत्वपूर्ण है. मान्यता के अनुसार, श्रीरामने यहीं रावण को मारा था और फिर अपनी पत्नी सीता को मुक्ति के लिए शिव पूजा की थी. मंदिर का अद्वितीय शिखर भगवान शिव को समर्पित है और इसे "वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग" भी कहा जाता है. मंदिर का एक अन्य महत्वपूर्ण स्थल है राम कुंड, जहां भक्त नहाने के लिए आते हैं और पूजा करते हैं. रामनाथस्वामी मंदिर एक आध्यात्मिक और पवित्र स्थान है. यहां दूर-दूर से भक्त पूजा करने आते हैं.